नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे Blogger के लिए New Premium Theme के बारे में।
जिसमें हम बात करेंगे :-
जब आप पैसे देकर Theme /Template खरीदते हैं तो उसे Premium Theme कहा जाता है।
हालांकि blogger में कई free theme भी हैं , आप सिखने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन as a carrier आप free theme को इस्तेमाल ना करें।
तो कई sites हैं जहां से आप Premium Theme ले सकते हैं। लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूँ ऐसी site जहाँ से आप कम पैसों में अच्छे से अच्छा theme ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उस sites के बारे में और उसके कुछ बेहतरीन theme के बारे में।
Blogger के लिए कैसा Theme चुने ?
यदि आपने blogger में blog बनाया है और theme के लिए search कर रहे हैं तो उन theme में ये features है या नहीं इसे जरूर देखें :-
तो जब भी आप नया theme ले , तो ये features उनमे हैं या नहीं जरूर देखें। इसमें से जो मुख्य features है वो है ,schema.org और breadcrumbs . क्योंकि google ने recommend किया है कि schema.org ,breadcrumbs theme में जरूर होने चाहिए।
Note :- Theme का demo देखते समय यह भी ध्यान दें कि क्या उसमे Next post और Previous post button है ? क्योंकि इस button से pageviews अधिक होते हैं।
Blogger के लिए AMP theme लेना चाहिए या नहीं ?
Blogger के लिए AMP theme लेने कि कोई जरूरत नहीं है। AMP Theme से blog का look बोहोत ही ख़राब हो जाता है क्योंकि उसमे ज्यादा features नहीं होते है।
जिसमें हम बात करेंगे :-
- Premium Theme क्या होता है ?
- Blogger के लिए कैसा Theme चुने।
- Blogger के लिए AMP Theme लेना चाहिए या नहीं।
- Blogger के लिए New Premium Theme कम पैसों में। Demo & Download
blogger ke liye new theme |
.
Premium Theme क्या होता है ?जब आप पैसे देकर Theme /Template खरीदते हैं तो उसे Premium Theme कहा जाता है।
हालांकि blogger में कई free theme भी हैं , आप सिखने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन as a carrier आप free theme को इस्तेमाल ना करें।
तो कई sites हैं जहां से आप Premium Theme ले सकते हैं। लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूँ ऐसी site जहाँ से आप कम पैसों में अच्छे से अच्छा theme ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उस sites के बारे में और उसके कुछ बेहतरीन theme के बारे में।
Blogger के लिए कैसा Theme चुने ?
यदि आपने blogger में blog बनाया है और theme के लिए search कर रहे हैं तो उन theme में ये features है या नहीं इसे जरूर देखें :-
- Responsive
- SEO Friendly
- Mobile Friendly
- Schema.org
- Breadcrumbs
- Read more/ Read more with thumbnail
- Search Box
- Share Button
- Social Share Button
- Back to top button
- Short codes
- Sitemap
- Contact form
- Related post/ Related post with thumbnail
- Recent post / Recent post with thumbnail
- Footer link
- Adsense
- About me
- Page Numbering
- Subscribe Box
- High page speed
Note :- Theme का demo देखते समय यह भी ध्यान दें कि क्या उसमे Next post और Previous post button है ? क्योंकि इस button से pageviews अधिक होते हैं।
Blogger के लिए AMP theme लेना चाहिए या नहीं ?
Blogger के लिए AMP theme लेने कि कोई जरूरत नहीं है। AMP Theme से blog का look बोहोत ही ख़राब हो जाता है क्योंकि उसमे ज्यादा features नहीं होते है।
AMP theme में ज्यादा features ना होने के कारन high speed loading होती है , लेकिन blogspot blog के लिए उससे फर्क नहीं पड़ेगा। Blogger mobile और pc के लिए अलग -अलग redirect इस्तेमाल करती है इसीलिए AMP theme की यहाँ जरूरत नहीं है। Blogger खुद AMP theme इस्तेमाल नहीं करता है।
आप wordpress blog के लिए AMP Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी जाने :-
Blogger में लिए New Premium Theme कम पैसों में।
मैंने यहां पर best 6 theme को select किया है जिसे आप अपने blogger blog में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन theme में वो सभी features हैं जो एक blog theme में होने चाहिए।
यदि आप इन theme को इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको अलग से कोई features add करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
1. Asal SEO
©https://asalseopro.blogspot.com/ |
.
और इसकी कीमत केवल $7.69 = 550 रुपये है।
यह theme ख़ास blogger में blogging / News/ के लिए है।
इस theme के कुल 5 version हैं जो आप अपने पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इसका demo देख सकते हैं।
©http://sweetsmartabak.blogspot.com/. |
यह theme highly fast loading होती है जो की picture blog के लिए बोहोत ही अच्छी बात है।
इस theme की कीमत $5. 35 =400 रुपये।
आप इसका demo देख सकते हैं।
©https://namasobat.blogspot.com/. |
इसमें सभी categories के post को homepage में दिखाया जाता है।
इसकी कीमत है - $ 9 = 650 रुपये।
आप इसका Demo देख सकते हैं।
©https://idviralgo.blogspot.com/ |
.
इस theme में काफी style का प्रयोग किया गया है ,आप अपने जरूरत के अनुसार उसे रख भी सकते हैं या हटा भी सकते हैं।
इस theme का प्रयोग आप blogger में blogging के लिए कर सकते हैं।
इस theme की कीमत - $7.69 = 550 रुपये है।
यह theme 4 version में है , जिसमे अलग -अलग colour options हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे चुन सकते हैं। जब आप theme को purchase करेंगे तो आपको चारों version मिलेंगे।
©https://viennalitedua.blogspot.com/. |
यह theme कुछ ख़ास है , इस theme को मैं पिछले 5 सालों से इस्तेमाल कर रहा हूँ। और अभी तक मुझे कोई problem नहीं हुई है।
Google के द्वारा जब breadcrumbs का instruction आया तो मैंने theme owner को mail किया तो उन्होंने तुरंत update version भेज दिया वो भी free में।
इस theme को रखने का वजह यह है कि इसकी speed और look दोनों ही बोहोत अच्छी है। और यह simple के साथ -साथ attractive भी है। आप खुद demo में देख सकते हैं।
इसकी कीमत है - $ 5.25 = 380 रुपये।
यह theme blogging के लिए है , और यह theme सबसे कम कीमत में सबसे अच्छी theme है।
6. Invert Grid Blogger Theme
अब चलिए बात करते हैं आखरी और सबसे बेहतरीन theme के बारे में , यदि मुझे अपनी theme को बदलने के लिए कहा जाए तो मैं यही theme का इस्तेमाल करूँगा।
एक blog के लिए जो-जो requirements चाहिए वो सभी इस theme में है , fast speed और eyecatching theme , और साथ में आपको 4 versions free में मिलते हैं , जिसे आप अपने पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस theme में dark mode , lazy size images जैसे कई नए features को add किया गया है।
इसकी कीमत है $7.69 =550 रुपये।
इस theme को खुद idntheme अपने blog में इस्तेमाल करता है , और अब तक का सबसे पसंदिता theme है।
अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि ये theme वाकय में इतनी अच्छी है तो फिर इतनी सस्ती क्यों है ? जहां आज simple theme भी 3000 से नीचे की नहीं मिलती है वहाँ ये सिर्फ 500 के range में मिल रही है।
तो इसकी वजह यह है कि Theme owner Indonesia से है। जो की भारत के मुकाबले बोहोत ही गरीब देश है।
जैसे - $ 1 = 73 रुपये होते हैं।
वहीँ 1 Indonesian rupiah = 0.005 रुपये होते हैं। तो बोहोत बड़ा अंतर हो जाता है।
भारत का 1 रूपया Indonesia के 200 रुपये के बराबर है। तो आप खुद अंतर देख सकते हैं। यहां पे 1 रुपये के chocolate भी नहीं मिलते वही 1 रूपया Indonesia में 200 बन जाते हैं।
इसीलिए आपको ये Theme इतनी सस्ती लग रही है।
Free Version Theme :- जो free version theme दिया हुवा होता है download करने के लिए , उसमे कई features नहीं होते हैं इसीलिए उसको original premium theme से compare ना करें।
जब आप free version theme download करेंगे तो अंतर आप खुद जान जायेंगे।
High CTR - इन सभी Theme को High CTR के मद्दे नज़र रखकर के बनाया गया है ,इसीलिए जब आप इनपर adsense का code डालेंगे तो आपको अधिक clicks मिलेंगे।
Schema.org & Breadcrumbs - बताये गए सभी theme में breadcrumbs और schema.org available है। हो सकता है कि owner website के list में ये show ना हो , लेकिन आपको update version ही मिलेगा।
इन Blogger के Premium Theme को कैसे खरीदें ?
इसको खरीदने के लिए आपको theme owner के website में जाना होगा। और वहाँ से आप इसे order कर पाएंगे।
इसके लिए आपके पास Paypal account होना चाहिए , क्योंकि ये विदेशी website है।
आप Theme खरीदने से पहले भी चाहें तो उनसे पैसों के बारे में बात कर सकते हैं।
Theme owner का website है :- www.idntheme.com
इस website में आपको और भी अलग-अलग features के theme मिलेंगे आप उनको भी देख ले। फिर theme खरीदें।
Note :- यह post कोई paid post नहीं है , इसे मैंने अपने अनुभव से बताया है।
source link :- © idntheme , ©Mediafire
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि blogger के लिए आप कम पैसों में अच्छे premium theme कहाँ से खरीदेंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताइयेगा।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
क्या इसमें copyright credit शामिल रहता है।यदि हम इसे खरीदते है।
जवाब देंहटाएंnhi , samil nahi rahega. Ye sab premium theme hai.
जवाब देंहटाएं