नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop
में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ATM Card के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं
? हम एटीएम से सम्बंधित सभी एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि
एटीएम के लिए हम apply कैसे करते हैं ? हमने सभी बैंकों के लिए application लिखा
है , जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते
हैं।
आज का topic :-
- सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन
- SBI बैंक के ATM के लिए एप्लीकेशन
- पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन
- HDFC बैंक के ATM के लिए Application
- नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
- एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
- एटीएम कार्ड के लिए apply कैसे करे
तो फिर चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है ?
#1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया , (भेण्ड्रा ) (अपना बैंक का नाम लिखे )
29 अगस्त 2022
विषय :- ATM के लिए आवेदन
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अजय कुमार ) आपके बैंक का पुराना खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या (5486 ****) है। मुझे मेरे खाते के लिए ATM कार्ड चाहिए , आजकल बैंक में अधिक भीड़ होने लगी है , इसीलिए मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड चाहिए। ATM का होना मेरे लिए बोहोत जरूरी है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अजय कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
bank atm ke liye application |
ये भी जाने :-
#2. SBI बैंक के एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
29 अक्टूबर 2020
विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अमित कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अमित कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
atm ke liye application |
ये भी जाने :-
#3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक ,(रांची )
27 जून २०२२
विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (करण कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 5 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या (5486 ****) है। मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
करण कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
pnb bank me atm ke liye application |
#4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC बैंक , (धनबाद )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
HDFC बैंक , (धनबाद )
28 जुलाई 2022
विषय :- नए ATM कार्ड हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुजीत कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या (5486 ****) है। मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वश ख़राब हो गया है , इसीलिए मुझे नया ATM कार्ड चाहिए।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
सुजीत कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
hdfc bank ke atm ke liye application |
#5. New ATM Card के लिए Application कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( नागपुर )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( नागपुर )
25 अक्टूबर 2020
विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (उमेश यादव ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa होना चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
उमेश यादव
खाता संख्या :-
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
new atm card ke liye application |
#6. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
24 अक्टूबर 2020
विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अमर सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो गया है और बोहोत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृप्या आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- अमर सिंह
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
atm kho jane par application |
#7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
23 अक्टूबर 2020
विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (करण कपूर ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाया, लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है और एक नया एटीएम लेना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
करण कपूर
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
ख़राब एटीएम न ० :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
#8. एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
23 अक्टूबर 2020
विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अजय सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 10 /10 /2020 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुवा है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुवा है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :-अजय सिंह
खाता संख्या :-
पुराना एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
atm card expire hone par application |
#9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )
22 अक्टूबर 2020
विषय :- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (शिव प्रसाद ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारन वस ब्लॉक हो गया है , मैं इससे पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ। कृप्या करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी :-
नाम :-शिव प्रसाद
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :-
आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
ATM card block application in Hindi |
एटीएम के लिए Apply कैसे करे ?
- ऊपर में दिए सभी एप्लीकेशन से सम्बंधित एटीएम प्राप्त करने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा।
- फिर वहाँ पे आपको एटीएम का फॉर्म भरना होगा।
- फिर एक एप्लीकेशन देना होगा , जो कि ऊपर मैंने लिख दिया है।
- और इस प्रकार आप एटीएम के लिए apply कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी एटीएम से सम्बंधित एप्लीकेशन के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको ये एप्लीकेशन जरूर मदद करेगी।
यदि आपको एटीएम से सम्बंधित और अधिक एप्लीकेशन चाहिए तो नीचे के पोस्ट को जरूर देखें :-
- ATM Renewal Karne Ke Liye Application
- ATM Ka Pin Bhool Jane Par Application aur Jankari
- ATM Ke New Pin Ke Liye Application
- ATM Band Karne Ke Liye Application
आपको यह एप्लीकेशन कैसी लगी , हमें कमेंट करके बताये , यदि किसी और विषय पर एप्लीकेशन चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
Sir mera atm cancel ho gya hai mujhe doosra atm card chahiye mai kya karoon
जवाब देंहटाएंNaye ATM Card ke liye apply kare, bank me jake form bhare yadi application bhi mangte hai to wah upar post se mil jayegi.
जवाब देंहटाएं