नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। मैंने अपने पिछले post में बताया था कि checkbook कैसे भरते हैं। और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि checkbook apply करने के लिए application कैसे लिखते हैं।
और यह भी जानेंगे कि कितनों तरीकों से हम checkbook apply कर सकते हैं और उसका process क्या है।
आप सभी एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
आज का Topic :-
- चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -हिंदी
- चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे -English
- एटीएम द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
- ऑनलाइन चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
- ब्रांच द्वारा चेकबुक कैसे अप्लाई करें ?
तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं और जानते हैं चेकबुक के एप्लीकेशन के बारे में -
checkbook ke liye apply kaise kare |
.
चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक ,(जयपुर )
25 अक्टूबर 2020
विषय :- चेकबुक हेतु आवेदन
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं उमानाथ शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन-देन में परेशानी होती है , इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए।
चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- उमानाथ शर्मा
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-
Checkbook Apply करने के लिए Application कैसे लिखे।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप ATM द्वारा चेकबुक issue करवाना चाहते है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े , जो की चेकबुक issue करने के लिए सबसे आसान तरीका है।
फिर checkbook type में 2 option आएंगे - Bearer और Order
Generally सभी लोग Order चेकबुक का use करते हैं तो Order option को चुन ले।
फिर No of leaves यानि आपके चेकबुक में कितने page होंगे वो चुनना है।
25 page - 50 रुपये काटे जायेंगे।
50 page - 100 रुपये काटे जायेंगे।
100 page - 200 रुपये काटे जायेंगे।
तो आप अपने अनुसार इसको चुन सकते हैं।
अब बस हो गया आपका checkbook का order . अब आपका चेकबुक आपके registered address पर पहुंचा दिया जायेगा।
यदि आप ब्रांच में जाकर चेकबुक के लिए apply करना चाहते है तो आप-
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
25 अक्टूबर 2020
विषय - चेकबुक प्रकाशित करने के लिए आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
इन दिनों मुझे पैसों की लेन -देन में बोहोत दिक्कत हो रही है इसीलिए मुझे अपने खाते के लिए एक चेकबुक चाहिए ।चेकबुक 100 पन्नो वाला दे ताकि अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर सकूं और चेकबुक को डाक द्वारा घर के पते में भेजें ताकि दोबारा हमे बैंक ना आना पड़े।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का एक चेकबुक प्रकाशित कर दें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
हस्ताक्षर - (अपना sign करे )
हस्ताक्षर - (अपना sign करे )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Cash Deposit Machine Se Paise Jama Kiye Par Account Me Aaya Nahi
- ATM Se Paise Nikaalte Samay Bijli Chali Gayi
Application For Checkbook
To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)
27th October 2020
Sub :- Issue of a checkbook
Sir,
I have a savings bank account with your bank having an account no :- 568*** . I need a checkbook for transaction of money.
So, kindly provide me a checkbook of 50 leaves as soon as possible. I shall be highly thankful to you.
Thanking You
Yours truly
Name:- Abhishek Bachchan
A/C No:-
Mobile No :-
Sign :-
To
The Branch Manager
State Bank Of India, (Jaipur)
27th October 2020
Sub :- Issue of a checkbook
Sir,
I have recently opened a Savings Bank account with your Bank for which account no :-
3452**** has been allotted. I would now request you to please issue me a checkbook containing 100
checks.
Thanking You
Yours truly
Name :- Narayan Seth
A/C No :-
Mobile No :-
Sign :-
how to write an application for checkbook |
नोट :- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब करें जब आपने नया बैंक खाता खोला हो।
तो दोस्तों यह थी एप्लीकेशन चेकबुक के लिए अब चलिए हम जानते हैं कि चेकबुक कैसे अप्लाई करते हैं ?
यदि आप चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप मुख्य 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं -
- एटीएम द्वारा
- ऑनलाइन द्वारा
- ब्रांच में जा करके
आप अपने सुविधा के अनुसार कहीं से भी चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं , निचे सभी की जानकारी दी गयी है :-
ATM द्वारा चेकबुक अप्लाई करे
यदि आप ATM द्वारा चेकबुक issue करवाना चाहते है तो निचे दिए गए जानकारी को पढ़े , जो की चेकबुक issue करने के लिए सबसे आसान तरीका है।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी atm machine में जाये।
- अपना atm कार्ड swipe करें।
- Services option को चुने।
- फिर अपना PIN डाले।
- Cheque book request option को चुने।
- फिर Yes option को चुने।
फिर checkbook type में 2 option आएंगे - Bearer और Order
Generally सभी लोग Order चेकबुक का use करते हैं तो Order option को चुन ले।
फिर No of leaves यानि आपके चेकबुक में कितने page होंगे वो चुनना है।
25 page - 50 रुपये काटे जायेंगे।
50 page - 100 रुपये काटे जायेंगे।
100 page - 200 रुपये काटे जायेंगे।
तो आप अपने अनुसार इसको चुन सकते हैं।
अब बस हो गया आपका checkbook का order . अब आपका चेकबुक आपके registered address पर पहुंचा दिया जायेगा।
Online Checkbook के लिए apply करे
- अपने बैंक के website में जाये।
- SBI के लिए www.onlinesbi.com में जाये।
- अपना username और password डाले।
- फिर Request option को चुने।
- फिर अपने account को चुने।
- No of checkbook में '1' type करे।
- No of leaves चुने - यानि आपको अपने चेकबुक में कितने page चाहिए।
- आप अपने अनुसार चुन ले। ज्यादा से ज्यादा 100 page तक चुन सकते हैं।
- फिर delivery address चुन ले। (इस पते पर आपको चेकबुक पहुंचा दिया जायेगा। )
- अब confirm के ऊपर क्लिक कर दे।
- अब हो गया चेकबुक के लिए आर्डर।
- चेकबुक आपको 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी।
Branch से Checkbook Apply करे।
यदि आप ब्रांच में जाकर चेकबुक के लिए apply करना चाहते है तो आप-
- ब्रांच से checkbook apply करने के लिए एक form ले। उसको भरे।
- एक application लिखे। जिसे मैंने ऊपर लिख दिया है।
- अब इन दोनों को बैंक मैनेजर को जमा कर दे।
- आपको 15 दिनों के अंदर चेकबुक मिल जाएगी।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आप चेकबुक के लिए apply कैसे कर सकते है। और चेकबुक के लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
ये भी जाने :-
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को सभी लोगों तक पहुँचाने में मेरी मदद करे। इसे सभी लोगों तक fb ,watsapp ,twitter द्वारा share अवश्य करे। और हमारे website को free में Subscribe करे।
EmoticonEmoticon