स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

 
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में date of birth बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं और स्कूल में date of birth कैसे बदलते हैं। इस post में हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखा है आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे पढ़ सकते हैं और download भी कर सकते हैं। 


आज का topic :-

  • स्कूल में date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?
  • स्कूल में date of birth कैसे बदले ?
  • स्कूल में date of birth बदलने के लिए application -हिंदी। 
  • Application for date of birth change in school 

तो चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में date of birth change करने के बारे में। 

school me date of birth kaise badle
school me date of birth kaise badle

स्कूल में Date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?


Date of birth बदलने के कई कारन हो सकते हैं , जिसमे से पहला कारन है नौकरी , आप तो जानते ही हैं कि आजकल नौकरी के लिए कितना competition होता है , और हरेक competition के लिए अलग-अलग age limits होती  हैं , तो यदि आपका age  कम है तो आपके पास time रहता है दोबारा competition के  preparation  के लिए और इसीलिए ज्यादातर लोग अपना date of birth स्कूल में ही कम करा लेते हैं। 

date of birth बदलने का दूसरा reason है कि हो सकता है गलती से आपने स्कूल में गलत date of birth दे दिया हो , तो उसको सुधारने के लिए भी आप date of birth बदल सकते हैं। 

स्कूल में Date of birth कैसे बदले ?

स्कूल में date of birth को बदलना यह स्कूल के Principal के हाथ में होता है , यदि Principal चाहे तो date of birth को बदल भी सकते हैं और ना चाहे तो नहीं भी बदल सकते हैं। 
लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि यदि Principal आपके date of birth को नहीं बदलता है तो उसे आप कैसे बदलने में मजबूर करेंगे। 

यदि स्कूल वाले date of birth  बदलने के लिए राज़ी हो जाते हैं तो वे आपसे एक application और एक Affidavit मांगेंगे ( Affidavit court से 100-200 रुपये में बन जाते हैं)

और यदि नहीं मानते हैं तो आप birth certificate बना लीजिये ( जिसमे आपको 1500 से 2500 रुपये लगेंगे ) और फिर स्कूल के Principal को एक application लिखिए जिसमे बताइये कि admission के समय मैंने गलत date of birth दे दिया था जिसे मुझे birth certificate के अनुसार सुधारना है। तो फिर वे आपके date of birth को बदलने के लिए मजबूर हो जायेंगे। 

कई लोग अपने date of birth को बदलने के लिए स्कूल से T. C ले लेते हैं , तो अंत में आप ये भी कर सकते हैं। अपने date of birth को कम करने के लिए आप दूसरे स्कूल में भी admission ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे स्कूल से पढ़कर भी आप अच्छा result कर सकते हैं लेकिन date of birth ही ज्यादा रहेगा तो उस पढ़ाई का फायदा ही क्या होगा। 

तो इसीलिए date of birth को कम करना बोहोत जरूरी हो जाता है। 
नीचे मैंने date of birth कम करने के और date of birth सुधारने के application दे दिए हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार देख लें। 

ये भी जाने :-

स्कूल में जन्मतिथि कम करने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि कम करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं अपने जन्मतिथि को कम करना चाहता हूँ जिससे की भविष्य में मुझे अपनी सफलता के लिए अनेक अवसर प्राप्त हो। मैं अपने जन्मतिथि को 2 वर्ष कम करना चाहता हूँ , जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
पुराना जन्मतिथि :- 25 /12 /2000  
कम दिया हुवा जन्मतिथि :- 25 /12 /2002 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी जन्मतिथि को कम करने में मेरी मदद करेंगे। इसके लिए मैं  सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका प्रिय शिष्य 

नाम -:- अमित कुमार 
कक्षा :-  VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

school me janmtithi kam karne ke liye application
school me janmtithi kam karne ke liye application

स्कूल में जन्मतिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि सुधारने हेतु। 

महोदय ,
               सविनय निवेदीन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का कक्षा 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं विद्यालय में दिए अपने जन्मतिथि को सुधारना चाहता हूँ , गलती से मैंने विद्यालय में गलत जन्मतिथि दे दिया था जिसे सुधारना मेरे लिए बोहोत ही आवश्यक है। 
पुराना जन्मतिथि :- 20 /12 /1999 
सुधारा हुवा जन्मतिथि :- 20 /12 /2001 
मैंने अपने सही जन्मतिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड /एफिडेविट /जन्म प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को सुधारने की कृपा करें , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :- अमित कुमार 
कक्षा :- VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 


school me janmtithi sudharne ke liye application
school me janmtithi sudharne ke liye application


ये भी जाने :-

Application for Date Of Birth Change In School

To
The Principal
Modern Public School, New Delhi
26 October 2020

Sub:-  for change in date of birth

Respected sir,
                        Most respectfully I want to say that I am student of class 7-A of your school. I want to change my date of birth for my future opportunities in competitive exams.
Old date of birth :- 25/07/2000
New date of birth :- 25/07/2002
 My future is fully dependent on you . So, Please change my date of birth as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name :- Aman Kumar
Class :- VII -A
Roll no :- 03


application for date of birth change in school
application for date of birth change in school


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में अपना date of birth change करेंगे और उसके लिए application  कैसे लिखेंगे । मैं उम्मीद करता हूँ कि ये post जरूर आपको मदद करेगी और आपको भविष्य में अनेक अवसर मिले ऐसा मैं दुवा करता हूँ। 

यदि कोई सवाल या कोई सुझाव है तो comment करना ना भूले। और मेरी मदद करने के लिए इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में जरूर share करें। 
धन्यवाद। 


Share this

3 टिप्‍पणियां

  1. Sir Meri real age 18/10/2000 h or documents mein age 1/7/2000 h Maine 12th kr leya h or graduation kr rhi hu..mere pass birth certificate b h Kya Mai Apni age Shi kra skti hu??? Plz bta dejeye

    जवाब देंहटाएं
  2. ab dob change karna bohot muskil, uske liye bohot saare proof chahiye, jaise hospital certificate, dob certificate , etc.
    Yahi kahunga ki jo document me dob hai, wahi chalaiye..

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon