बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और किन -किन विषयों पर हम बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं ? बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या होता है ? और साथ में यह भी जानेंगे कि घर बैठे हम कैसे बिजली विभाग को शिकायत कर सकते हैं ? अपना बिजली बिल की पूरी जानकारी को कैसे देख सकते हैं और कैसे बिजली बिल जमा कर सकते हैं।


आज के टॉपिक कुछ इस प्रकार है :-

  1. बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका 
  2. ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत कैसे करे ?
  3. बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
  4. अस्थायी कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  5. बिजली के सब - मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  6. गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 
  7. बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 

bijli vibhag ko sikayat hetu patra
bijli vibhag ko sikayat hetu patra


बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका 


यदि आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो हमेशा सफ़ेद कागज पर एप्लीकेशन लिखे। 
एप्लीकेशन में अपना पूरा पता दें और मोबाइल नम्बर दें  , जिससे की विभाग के कर्मचारी को आपसे मिलने में परेशानी ना हो। 

अपने बिजली विभाग का पता लगाने के लिए अपने बिजली बिल का मदद लें , बिजली बिल में सबसे निचे बिजली विभाग का नाम होता है। 

एप्लीकेशन में अपना नाम और कंस्यूमर संख्या जरूर दें। 

एप्लीकेशन को ज्यादा बड़ा ना लिखे , जितना हो सके कम शब्दों में अपनी जानकारी दे। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े एप्लीकेशन को देखते ही लोगों का माथा दर्द हो जाता है , तो फिर उसे पढ़ेगा कौन।  और उसमे समय भी ज्यादा लगता है। 

ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत कैसे करें ?


यदि आप ऑनलाइन बिजली विभाग को शिकायत करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। उसके लिए अपने बिजली बिल को आप देखें , उसमे एक वेबसाइट होगा , आप उस वेबसाइट में जाके >> complain option में जाके >> अपनी जानकारी भरके ऑनलाइन complain कर सकते हैं। 

आप tollfree नंबर से भी बिजली विभाग को अपनी परेशानी बता सकते हैं - और वह tollfree नंबर भी आपको आपके बिजली बिल में ही मिलेगा। 

अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट और tollfree नंबर होता है , इसीलिए इसकी जानकारी आप केवल अपने राज्य के बिजली विभाग से ही साझा करें। मैंने उदाहरण में कुछ राज्य और उसका वेबसाइट और tollfree नम्बर दे दिया है :-

झारखण्ड :- https://jbvnl.co.in/ - Tollfree No - 1912 
बिहार  :- https://sbpdcl.co.in/ और -https://nbpdcl.co.in/ - 1912 
उत्तर प्रदेश :- https://www.upenergy.in/ - 1912 
पश्चिम बंगाल :- https://www.wbsedcl.in/ -19121 

यदि इन सब से भी आपकी परेशानी नहीं दूर होती है तब आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखे। 

एप्लीकेशन आप स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजें या अन्य पोस्ट के द्वारा भेजेंगे तो उसका रिस्पांस जल्दी आपको मिलेगा।
 
और यदि किसी कर्मचारी के द्वारा भेजेंगे तो फिर आप कम ही उम्मीद रखें कि आपका काम होगा। 
आप इन websites में जाकर अपना बिजली बिल का पूरा जानकारी देख सकते हैं और चाहे तो बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं। जमा करने के लिए आपको कंस्यूमर नम्बर की जरूरत पड़ेगी। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे 


सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 
(कानपूर )

28 दिसंबर 2020 

विषय :- बिजली मीटर ख़राब होने पर 

महोदय ,
               आपको सूचित किया जाता है कि मेरे मकान में जो बिजली का मीटर ( मीटर संख्या - 154286 , उपभोक्ता संख्या यु इस 5485 ) लगा है , वह 2 महीने से ख़राब है, (मीटर में बिजली खपत नहीं दीखता है)।  गांव का कर्मचारी एक महीने पहले ख़राब मीटर रीडर की जानकारी ले करके भी गया है लेकिन आपके विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी कर्मचारी नहीं आया है। 

पिछले 2 महीने से मीटर ख़राब होने की वजह से बिजली का भुकतान नहीं कर पा रहा हूँ , जिससे मुझे बाद में फाइन भी देना पड़ेगा। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस ख़राब मीटर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम - आशीष रस्तोगी 
(बुधेरा ,कानपूर  )
मोबाइल न ० :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे 

अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान असिस्टेंट इंजीनियर ,
बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड 
(बिहार )

29 दिसम्बर 2020 

विषय :- अस्थायी बिजली कनेक्शन हेतु
महोदय ,
               मैंने हाल में ही गंगापुर गांव में मकान बनाया  है। कुछ आवश्यक कार्य हेतु मुझे 3 महीना यही रहना होगा फिर 4 साल के बाद सहपरिवार के साथ यहां पर रहना होगा। इसीलिए सिर्फ 3 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आपसे अनुरोध कर रहा हूँ। फिर 4 साल के बाद पूर्ण रूप से बिजली का कनेक्शन लूंगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे 3 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द प्रदान करेंगे। 

आपका विश्वासी 

नाम -रजनीश यादव 
(गंगापुर ,भागलपुर )
मोबाइल नम्बर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

how to write application to electricity department in hindi
how to write application to electricity department 


बिजली के सब-मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड 
(रांची )

15 जनवरी 2021 

विषय :- बिजली के सब-मीटर हेतु 

महोदय ,
               मैं सुभाष महतो , हीरापुर रोड , धनबाद का निवासी हूँ और मकान मालिक के साथ एक मकान में रहता हूँ। मेरा अपना बिजली मीटर नहीं है और बिजली के लिए मकान मालिक को पैसे देता हूँ। 
मुझे लगता है कि मुझसे मनमाने ढंग से अधिक पैसा लिया जाता है। मैं अलग मीटर लगवाने के लिए बराबर कहता रहा और अब मकान मालिक इसके लिए राज़ी हुवे हैं कि मैं अपने लिए सब-मीटर लगवा लूँ। 
इसीलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरा अलग मीटर लगवा दें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- सुभाष महतो 
पता :- हीरापुर रोड ,रांची 
मोबाइल नंबर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली के सब मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन
बिजली के सब मीटर के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

गलत  मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान विद्युत् इंजीनियर शाहब ,
बांसद्रोणी ग्रुप इलेक्ट्रिकल सप्लाई ,
पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् परिषद् ,
बांसद्रोणी , कलकत्ता 

25 जनवरी 2020 

विषय :- गलत मीटर लग जाने पर 

महोदय ,
                आपको यह सूचित करते हुवे खेद है कि आपके बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने मेरे घर में गलत मीटर लगा दिया है। मेरा जो कनेक्शन मीटर नम्बर है ( 45856985 ) वह ना लगा के किसी दूसरे का मीटर लगा दिया है।  इससे बिजली बिल का स्लिप नहीं निकल पा रहा है। 

इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे कनेक्शन नम्बर के अनुसार मीटर लगाने की कृपा करें , जिससे की मेरा बिजली का बिल मुझे मिल सके और समय पर भुकतान हो सके। 
सधन्यवाद

आपका विश्वासी 
नाम :- कमलेश सिंह 
पता :-
मोबाइल नम्बर :- 

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन
गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान मुख्य अभियंता 
पुरुलिया ग्रुप इलेक्ट्रिक सप्लाई ,
(पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् परिषद् )
पुरुलिया 

12 नवम्बर 2020 

महोदय ,
               आपको यह सूचित करते हुवे खेद है कि मुझे (उपभोक्ता संख्या -के इस 23498 ) अक्टूबर महीने के लिए 3500 रुपये का बिजली बिल मिला , जो सामान्य बिजली बिल से बोहोत अधिक है। मेरे घर में कोई विशेष समारोह भी नहीं था , जिससे की बिजली की ज्यादा खपत हुवी हो। सही मायने में बिजली की खपत हमेशा की तरह हुई , लेकिन बिल से लगता है कि करीब पांच गुना खपत हुई हो। 

मैं समझता हूँ कि बिल बनाने में कहीं कोई गलती हुई है। यदि आप उस बिल की जाँच करवाकर उसकी गलती दूर करवा दें तो मैं आपका आभारी रहूँगा। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
नाम :- आकाश सिंह 
पता :-
मोबाइल नम्बर :-

आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन
बिजली बिल अधिक आने पर एप्लीकेशन 


नोट :- यदि आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन दे रहे हैं तो बदले में उसका रिसीविंग जरूर ले लें। नहीं तो फिर आपके एप्लीकेशन का फिर कोई मोल नहीं रह जायेगा। वह चाहे तो आपके दिए एप्लीकेशन को दबा भी सकते हैं।

ये भी जाने :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि बिजली विभाग को आप एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे और उसके क्या नियम होते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको जरूर मदद करेगी। 

यदि बिजली विभाग से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और इस जानकारी को जरूर अपने दोस्तों तक शेयर करें। 
और हमें सब्सक्राइब करें। 
धन्यवाद। 

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon