बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र |
इस पोस्ट में आज सीखेंगे-
- विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखा जाता है ?
- बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र
- Letter to a friend inviting him to attend sister's marriage
जानिए 2020 के UPSC Topper शुभम कुमार के बारे में।
विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखा जाता है ?
निमंत्रण पत्र लिखना काफी आसान है। क्योंकि इसमें इधर-उधर की बातों को छोड़ सीधे
मुद्दे की बात को लिखा जाता है। जिससे की यह पत्र अन्य पत्रों को लिखने के
मुकाबले बहोत आसान हो जाता है।
इस पत्र को लिखने से पहले इन बातो का रखे विशेष ध्यान-
- पत्र की शुरआत करने के बाद बहन के विवाह की बात को पत्र में उल्लेख करे।
- विवाह की तिथि-तारीख को भी पत्र में जरूर लिखे।
- पत्र लिखने के बाद अपने मित्र को विवाह में आने का आग्रह करे।
Note:-
जब आप पत्र लिखे तो उसे सुन्दर अक्षर में लिखने का प्रयाश करे क्योंकि सुन्दर
अक्षर से आकर्षण बढ़ता है।
इसे भी पढ़े-
बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र- I
नागपुर,
19 जुलाई 2021
प्रिय राकेश,
आशा करता हूँ की तुम वहाँ ठीक होंगे और तुम्हारा स्वस्थ्य भी ठीक होगा। हम भी
यहाँ ठीक है। ख़ुशी की बात यह है की मेरे बहन के विवाह की तैयारी चल रही
है।
उसका विवाह 1 अगस्त को है। जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही है। यह विवाह बहुत ही
धूम-धाम से होने वाला है। क्योंकि विवाह में हमारे सभी मित्र-सम्बन्धी आ रहे
है। मैं तुम्हे भी विवाह से काफी दिन पहले पत्र लिख रहा हूँ इसलिए तुम विवाह से
ठीक एक सप्ताह पहले यहाँ आ जाना।
मैं तुम्हे इतना पहले इसलिए बुला रहा हूँ क्यूंकि हमे मिलकर विवाह की ढेर सारी
तैयारियाँ करनी है। मुझे पूरी उम्मीद है की तुम मेरे विश्वास पर खरे उतरोगे और
मेरे बताये हुए समयानुसार तुम कॉकटोल आ जाओगे।
तुम्हारा प्रिय मित्र
शुभम
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र-I |
क से ज्ञ तक की बारहखड़ी से ज्ञ तक की बारहखड़ी को जानने के लिए इसे पढे ।
बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र-II
सहरिया,
29 जुलाई 2021
प्रिय गोविन्द,
पिछली बार जब हम सभी दोस्त मिले थे तो बहुत ही मजा आया था। अब वो समय फिर आया
है जब हम सभी फिर मिलेंगे और वो भी बहुत जल्द। क्योंकि 17 अगस्त को मेरी बड़ी
बहन की शादी है।
और इस शादी में हमने हर लोग चाहे वो दूर के हो या सामने के हो उन्हें न्योता दे
रखा है। क्योंकि इस शादी में सभी को उपस्थित रहना जरुरी है। मैं तुम्हे भी शादी
से 10 दिन पहले आने का आग्रह करता हूँ क्योंकि तुम जानते ही हो की मैं घर पर
अकेला हूँ और मुझे ही शादी की सभी तैयारियाँ करनी है और इतना सब कुछ अकेले करना
असंभव है।
इसलिए मैं तुम्हे हाथ बटाने के लिए इतनी जल्दी बुला रहा हूँ। मुझे पूरा भरोसा
है की तुम बताये हुए समयानुसार गोविंदपुर आ जाओगे।
तुम्हारा प्रिय मित्र
सुमित
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र-II |
Letter to a friend inviting him to attend sister's marriage- I
Nagpur,
19 July 2021
Dear Rakesh,
I hope that you will be fine there and your health will also be fine. We
are fine here too. My sister's wedding is going to be held very soon.
Her marriage is held on 1st of August. The preparation of which is
already going on. This marriage is going to be very grand. Because all
our friends and relatives are coming to the wedding. I am writing a
letter to you a long time before marriage, so you come here exactly one
week before marriage.
I am calling you so first because we have to make a lot of preparations
for marriage together. I sincerely hope that you will live up to my
faith and you will come to Cocktails in the time given by me.
Your dear friend
Shubham
You can get the photo of this letter.
letter to a friend inviting him to attend sister's marriage-I |
Letter to a friend inviting him to attend sister's marriage- II
Sahariya,
29 July 2021
Dear Govind,
The last time we all met friends was a lot of fun. Now that time has come
again when we all will meet again and that is too soon. Because on 17
August my elder sister is getting married.
And in this marriage, we have invited everyone, whether they are far or in
front of them. Because everyone needs to be present in this marriage. I
also urge you to come 10 days before the wedding because you know that I
am alone at home and I have to make all the preparations for the wedding
and it is impossible to do all this alone.
That is why I am calling you so soon to shake hands. I am confident that
you will come to Govindpur in the time specified.
Your dear friend
Sumit
You can get the photo of this letter.
letter to a friend inviting him to attend sister's marriage-II |
इन आर्टिकल्स को भी पढ़े-
आशा करता हूँ की आपको 'बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र' लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी और आराम से आप निमंत्रण पत्र को लिख पाओगे।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न
भूले।
धन्यवाद!
EmoticonEmoticon