परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र

 नमस्कार दोस्तों अनेक रूप में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की 'परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पात्र' कैसे लिखा  जाता है ? और हम इस पत्र को हिंदी और English दोनों भाषाओँ में लिखना सीखेंगे। ताकि अगली बार जब आपको बहन को सांत्वना पत्र लिखना हो तो आसानी से लिख सके। 


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र  



इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • सांत्वना पत्र लिखने की शैली 
  • परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र 
  • Consoling letter to sister due to failure in examination 

सांत्वना पत्र लिखने की शैली 


सांत्वना पत्र एक ऐसा पत्र है जिसमे हम किसी के दुःख को अपने पत्र के जरिये कम करने का प्रयास करते है। तो इसलिए इस पत्र में वैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए जो किसी के दुःखीपन को कम करे और उसे दिलासा/भरोसा दिलाने की कोशिश करे। (दिलाशा या भरोसा अर्थात वह कोई काम को करने में और की तरह ही सक्षम है।)

इस पत्र को लिखने की संरचना भी अन्य पत्रों की तरह ही होगी -
  • शुरुआत अपने पते से करे। 
  • उसके बाद तारीख लिखकर अभिवादन (प्रिय नाम )
  • पत्र की शुरुआत कर उसमे सांत्वना देने का प्रयास करे 
  • अपने से छोटे के लिए समापन में [तुम्हारा प्रिय भैया/तुम्हारा सुभचिन्तक भैया] जैसे सुशिल शब्दों का इस्तेमाल करे। 

इसे भी पढ़े-

परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना पत्र- I 


ग्वालियर 

19 सितम्बर 2021 

प्रिय स्नेहा,

आज ही मुझे तुम्हारी प्रिय सखी ऋतू का पत्र मुझे मिला जब मैंने उसे पढ़ा तो तब पता चला की रिजल्ट ख़राब हो जाने की वजह से तुमने मुझे अभी तक कोई पत्र नहीं लिखा। 

हालांकि जितनी चिंता तुम अपनी परिणाम पत्र को लेकर कर रही हो वह उतनी भी चिंता करने वाली बात नहीं है। क्योंकि तुमने तो अपने परीक्षा के लिए तो पूरी तरह तैयारी किया था। हो सकता कही कुछ मुख्य तथ्य तुमसे छूट गए होंगे। जिसकी वजह से तुम्हारा रिजल्ट ख़राब हुआ। 

इसमें इतना परेशान होने की कोई बात ही नहीं। 'गलती तो इंसान ही करता है न और अपने उन्ही गलतियों की वजह से इंसान आसमान को छूता है। ' इसलिए अपने मन से इस रिजल्ट की बातो निकाल बाहर फेक दो। और एक नई जोश और उमंग  के साथ अगले वर्ष परीक्षा देने की तैयारी में जुट जाओ। 

तुम्हारा भैया 
    राहुल 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
बहन को सांत्वना पत्र-I 



परीक्षा में पास न होने पर बहन को सांत्वना पत्र - II 


प्रयागराज 

10 नवंबर 2021 

प्रिय सुलेखा, 

मेरे मित्र ने यह बताया की जब से तुमने इंटर की रिजल्ट को देखा है। तब से तुम काफी चिंतित रह रही हो किसी से बात करना, घूमना-फिरना आदि सभी चीजों को बंद कर दिया है। और ये सब केवल परीक्षा में पास न होने की वजह से। 

मैं तुमसे यह पूछना चाहता हूँ की यह कहाँ की बुद्धिमानी है। केवल पेपर में दिए गए कुछ प्रश्नो से स्वयं को आंकना कहाँ तक सही है। क्या तुमने किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं देखा है जो अपने पढाई में काफी पीछे थे लेकिन पूरी दुनिया में उनका नाम मशहूर है। 

हाँ, मैं मानता हूँ की इस परीक्षा की वजह से डिग्री मिल सकती है, एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। पर ऐसा भी तो नहीं है की एक बार असफल होने की वजह से दूसरी कोशिश करनी ही छोड़ दे। इसलिए मैं तुम्हे यही सलाह दूंगा की बीते हुए परीक्षा के बारे में सोचना छोड़कर आने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट जाओ ताकि अगली बार तुम अच्छा प्रदर्शन कर सको। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
            सरोज 


आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
बहन को सांत्वना पत्र-II 



Consoling letter to sister due to failure in an examination - I  


Gwalior

19 September 2021

Dear Sneha,

Today, I received your dear friend Ritu's letter when I read it, then it was found that because the result was not good as you expected, you have not written any letter to me yet.

However, the concern you are having with your result sheet is not as worrying. Because you had prepared well for your exam. You may have missed some key facts. Because of which you couldn't fulfill your expectations.

There is nothing to be so upset about in this. If humans won't make mistakes then who would make them. So throw out the matter of result from your mind. And start preparing for the exam next year with a renewed vigor and enthusiasm.

Your brother
    Rahul

You can get the photo of this letter.

परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र Consoling letter to sister-I
Consoling letter to sister- I



Consoling letter to sister due to failure in examination- II


Prayagraj

10 November 2021

Dear Sulekha,

My friend said that since you have seen the result of Inter. Since then you have been very worried, talking to someone, roaming around, etc. have stopped everything. And all this because of not passing the exam.

I want to ask you where is this intelligence. How far is it correct to assess yourself from some of the questions given in the paper? Have you not seen anyone who was far behind in his studies but his name is famous all over the world.

Yes, I believe that one can get a degree, a good job, and so on because of this exam. But it is not the case that once you fail, you should give up the second attempt. Therefore, I would advise you to stop thinking about the past exam and get ready for the upcoming exam so that you can perform well next time.

Your well-wisher brother
            Saroj

You can get the photo of this letter.


परीक्षा में पास ना होने पर बहन को सांत्वना देते हुए पत्र
Consoling letter to sister-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अपने मन से 'बहन को सांत्वना पत्र लिखने' में आने वाली परेशानिया समाप्त हो गई होंगी। परन्तु आपको यदि अभी भी कोई प्रश्न है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

Share this


EmoticonEmoticon