परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखिए

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम सीखेंगे की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र कैसे लिखा जाता है ? हम इस पत्र को एक नहीं बल्कि दो-दो भाषाओ में लिखना सीखेंगे ताकि आप हिंदी और English दोनों में बिना किसी रुकावट के पत्र लिख सके। 

 

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र 




इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
  • बधाई पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र लिखे 
  • Letter to brother congratulating him on passing the examination 

बधाई पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 


बधाई पत्र अपने किसी ख़ास व्यक्ति को लिखा जाता है जिसे आप पर्सनली जानते है इसलिए यह पत्र एक अनौपचारिक पत्र का ही प्रकार है। इस विषय पर अक्सर  परीक्षा में पत्र लिखने को आते है। यदि आप अच्छे से इसे लिखना सिख जाएंगे तो आप  आसानी से १०-१५ मार्क्स को स्कोर कर सकते है। बस केवल इसे लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जैसे-
  • शुरुआत अपने पते से करे और उसे पेपर के लेफ्ट साइड में ही लिखे। 
  • उसके बाद तारीख़ लिखे और अभिवादन करे। 
  • अभिवादन करने लिए -
  1. अपने से बड़ो के लिए - आदरणीय भैया/ दीदी 
  2. अपने से छोटो के लिए- प्रिय नाम 
  • अभिवादन के बाद का पार्ट सबसे महत्वपूर्ण होता है इसे आप अपने  तरीके से लिखे 
  •  अनौपचारिक पत्रों के समापन के लिए इन वक्तव्यों का उपयोग किया जाता है -
  1. आपने से बड़ो के लिए- आपका प्रिय 
  2. अपने से छोटो के लिए - तुम्हारा शुभचिंतक 
  • पत्र को बड़े ही साफ़ और सुन्दर अक्षरों में लिखे। 


परीक्षा में बधाई पत्र के अलावा कुछ और भी विषयो पर पत्र लिखने को आते है -

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को पत्र- I 


कोलकाता 

16 जुलाई 2021 

प्रिय रोहन,
      यह बहुत ही ख़ुशी की बात है तुमने अपने दसवीं के बोर्ड में 98% अंक हाशिल किया और अपने जिले में टॉप हुए। इसकी जितनी तारीफ करे उतनी कम है।

हम भाई-बहनो के बिच तुमने ही सबसे ज्यादा अंक हाशिल  किया और एक मिसाल ही कायम कर दिया। तुम्हारी इस सफलता की वजह से हमारे पिताजी इतने खुश है की मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्हें तुमपर बहुत फक्र हो रहा है। 

मुझे तुमपर पूरा विश्वास है की तुम अपने इस परिणाम से बहुत प्रसन्न होंगे। और अपने आगे की पढाई के बारे में पूरी तरह से केंद्रित होंगे क्योंकि तुम्हारा यही एक फैसला तुम्हे, तुम्हारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा। पत्र लिखकर यह जरूर बताना की तुमने क्या फैसला किया? 

तुम्हारा शुभचिंतक 
        सरोज 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र-I 



परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को पत्र -II 


विजयवाड़ा 

17 सितम्बर 2021 

प्रिय श्लोक,
      अभी पिताजी से मुझे यह पता चला की तुमने तो इस इंटर की परीक्षा में अपने विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक लाकर कमाल ही कर दिया। पिताजी यह बताते वक्त काफ़ी खुश नजर आ रहे थे। हालांकि मुझे यह पूरी उम्मीद थी की तुम इस परीक्षा में जरूर बेहतर प्रदर्शन करोगे। 

 तुम्हारी यह बहुत इच्छा थी की तुम एक इंजीनियर बनो। और अब वो समय आ गया है की तुम अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए जी-जान लगाकर मेहनत करो। ताकि आने वाले कुछ वर्षो के बाद हम सब तुम्हे एक इंजीनियर के रूप में देखे। 

जैसा की तुमने मुझे पिछली बार बताया था की तुम अपने इंटर की तैयारी के साथ 'जेईई' की भी तैयारी कर रहे हो। और अब जेईई की परीक्षा में भी बैठोगे। अब बस तुम इस परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करो और एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लो। हमारी शुभकामनाय तुम्हारे साथ सदैव रहेंगी। 

तुम्हारा शुभचिंतक भैया 
          सुमित 

  आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

 
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र II 

Letter to brother congratulating him on passing the examination - I 


Kolkata

16 July 2021

Dear Rohan,
      It is a very happy thing that you have scored 98% marks in your tenth board and topped in the district. The less it is praised.

Among us siblings, you have achieved the highest number and set an example. Because of your success, our father is so happy that I cannot say it in words. He is very proud of you.

I have full faith in you that you will be very happy with your result. And you will be fully focused on your further studies because this one decision of yours will help you reach your goal. Write a letter to let us know that what did you decide?

Your well-wisher
        Saroj

You can get the photo of this letter.

letter to brother congratulating him on passing the exam-I
Letter to brother congratulating him on passing the exam-I



Letter to brother congratulating him on passing the examination - II



Vijayawada

17 September 2021

Dear Shlok,
      Now I came to know from my father that you have done wonders by bringing the highest marks in your school in this inter examination. Dad was looking very happy while telling this. Although I fully expected that you would definitely do better in this exam.

 It was your great desire that you become an engineer. And now the time has come for you to work hard to fulfill your objective. So that after a few years we all see you as an engineer.

As you told me last time, you are preparing for 'JEE' along with your inter preparation. And now you will also sit for JEE exam. Now just do better in this exam and enroll in a good engineering college. Our best wishes will always be with you.

Your well-wisher brother
          Sumit

You can get the photo of this letter.

letter to brother congratulating him on passing the exam-II
Letter to brother congratulating him on passing the exam-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की आपको 'परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर भाई को बधाई पत्र' लिखना सिख गए होंगे। यदि आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। तथा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले। 

धन्यवाद!

Share this


EmoticonEmoticon