नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज का हमारा टॉपिक है कि 'विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है?' आज हम विवाह का निमंत्रण पत्र लिखना सीखेंगे और कई निमंत्रण पत्र जैसे- अपने चाचाजी को बहन की विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है , अपने मामाजी को बहन की विवाह का निमंत्रण पत्र, अपने मित्र को भैया के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखेंगे।
विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ? |
इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-
- विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे
- चाचाजी को बहन के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
- मामाजी को बहन के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
- अपने मित्र को भैया के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
विवाह का निमंत्रण पत्र कैसे लिखे ?
जब मैंने पिछली पोस्ट 'बहन के विवाह का निमंत्रण देते हुए मित्र को पत्र' लिखा था
तो यह बताया था की निमंत्रण पत्र लिखना काफ़ी है। यह अन्य पत्रों के मुकाबले
मुद्दे की बात पर विशेष केंद्रित होता है।
यदि निमंत्रण पत्र को लिखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं तो आसानी से एक
अच्छा निमंत्रण पत्र (Invitation Letter) लिखा जा सकता है। और ध्यान रखने वाले
बात है-
- पत्र की शुरुआत थोड़ा औपचारिक तरीके जैसे - ( सेवा में, आशा करता हूँ की आप कुशल होंगे।) (formal way) से करे।
- उसके बाद आप विवाह के बारे में थोड़ा विवरण करे जैसे-विवाह कब है, तैयारी कैसी चल रही है।
- अब मुद्दे की बात पर आये और उन्हें आमंत्रित करे।
नोट:- यदि पत्रों को साफ-सुथरे और सुन्दर अक्षरों में लिखा जाये तो यह काफी आकर्षण
करता है। और पढ़ने वाले को बोर होने से रोकता है।
इसे भी पढ़े-
चाचाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
अम्बाला,
16 अगस्त 2021
आदरणीय/पूजनीय चाचाजी,
चाचा और चाचीजी को मेरा प्रणाम। आशा करता हूँ की आप सभी कुशल-मंगल और स्वस्थ्य
होंगे। और रोहन और रीता भी ठीक होंगे।
जैसा की आप लोगो को यह पता ही होगा की दीदी के शादी होने की बात चल रही थी। मैं
यह बताना चाहता हूँ कि दीदी की शादी फ़िक्स हो चुकी है। लड़का इंजीनियर है। विवाह
का शुभमुहूर्त 5 सितम्बर को है। अतः उस दिन वह शादी के पवित्र बंधन में बंध
जाएगी।
अतः आपसे अनुरोध है आप अपने पुरे परिवार के साथ विवाह से दस दिन पहले ही यहाँ आ
जाये। उम्मीद है की आप चाचीजी , रोहन और रीता को लेकर विवाह से पहले यहाँ आ
जायेंगे।
आप प्रिय भतीजा
साकेत
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
चाचाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे |
मामाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
बिरला,
20 सितम्बर 2021
आदरणीय मामाजी,
मामा और मामीजी को मेरा प्रणाम। आशा करता हूँ की आप सभी कुशल-मंगल और स्वस्थ्य
होंगे। और राकेश और रजनी भी ठीक होंगे।
जैसा की आप लोगो को यह पता ही होगा की दीदी के शादी होने की बात चल रही थी। मैं
यह बताना चाहता हूँ की दीदी की शादी फ़िक्स हो चुकी है। लड़का डॉक्टर है। विवाह
का शुभमुहूर्त 5 अक्टूबर को है। अतः उस दिन वह शादी के पवित्र बंधन में बंध
जाएगी।
अतः आपसे अनुरोध है आप अपने पुरे परिवार के साथ विवाह से दस दिन पहले ही यहाँ आ
जाये। उम्मीद है की आप मामीजी , राकेश और रजनी को लेकर विवाह से पहले यहाँ आ
जायेंगे।
आपका प्रिय भांजा
रोहित
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
मामाजी को विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे |
अपने मित्र को,भैया के विवाह का निमंत्रण पत्र लिखे।
कतरास,
22 अक्टूबर 2021
प्रिय संकेत,
आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारी पढाई भी ठीक-ठाक चल रही होगी। मेरी
पढाई तो फ़िलहाल गड़बड़ चल रही है क्योंकि अभी तो मैं अपने भैया के विवाह की
तैयारी में लगा हुआ हूँ।
उनकी शादी 23 नवंबर को है। लेकिन शादी की तैयारियॉँ अभी से ही शुरू
हो गई है। बहुत मेहमान आने वाले है क्योंकि मेरे घर में भाई-बहनो में यह पहली
शादी हो रही है जिसकी वजह से तैयारियाँ भी जोरो-सोरो से चल रही है। मैं तुम्हे
शादी से एक सप्ताह पहले ही आने का निमंत्रण देता हूँ। ताकि उस एक सप्ताह में
शादी की बची हुई तैयारियों को हम साथ मिलकर करें।
मुझे उम्मीद है की तुम मेरे दिए हुए समय पर बाघमारा आ जाओगे।
तुम्हारा प्रिय मित्र
लोकेश
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
अपने भैया के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र लिखे |
Write the wedding invitation letter to Chachaji.
Ambala,
16 August 2021
Respected uncle / uncle,
My greetings to uncle and aunt. I hope all of you will be well-mannered and healthy. And Rohan and Rita will also be fine.
As you people would know, there was talk of Didi getting married. I want to tell you that Didi's marriage is fixed. The boy is an engineer. The auspicious time of marriage is on 5 September. So on that day, she will be
tied in the sacred bond of marriage.
Therefore, you are requested to come here with your entire family before ten days of marriage. Hopefully, you will come here before marriage with Chachi
Ji, Rohan, and Rita.
You dear nephew
Saket
You can get the photo of this letter.
Write the wedding invitation letter to Mamaji.
Birla,
20 September 2021
Respected uncle,
My greetings to my maternal uncle and maternal uncle. I hope all of you will
be well-mannered and healthy. And Rakesh and Rajni will also be fine.
As you people would know, there was talk of Didi getting married. I want to
tell you that Didi's marriage is fixed. The boy is a doctor. The auspicious
time of marriage is on 5 October. So on that day, she will be tied in the
sacred bond of marriage.
Therefore, you are requested to come here with your entire family before ten
days of marriage. Hopefully, you will come here before marriage with Mamiji,
Rakesh, and Rajni.
Your dear nephew
Rohit
You can get the photo of this letter.
Write the wedding invitation letter to mamaji |
Write a letter of invitation to Bhaiya's wedding to your friend.
Katras,
22 October 2021
Dear Sanket,
I hope that you will be fine and that your studies will also be going well.
My studies are going on a mess right now because I am currently preparing
for my brother's marriage.
The marriage is held on 23 November. But wedding preparations have already started. Many guests are going to come because this is the first marriage
being held in my house, due to which the preparations are also going on from
Zoro-Soro. I invite you to come a week before the wedding. So that together we do the remaining preparations for the wedding in that one week.
I hope you will come to Baghmara at my given time.
Your dear friend
Lokesh
You can get the photo of this letter.
Write the wedding invitation letter to a friend |
इसे भी पढ़े-
आशा करता हूँ कि आपको 'विवाह पर निमंत्रण पत्र लिखना' अच्छी तरह से आ गया
होगा। यदि अभी भी निमंत्रण पत्र लिखने में कोई परेशानी है तो उसे कमेंट बॉक्स में
अवश्य बताये। और हाँ, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
धन्यवाद!
EmoticonEmoticon