इस आर्टिकल में एसपी को पत्र हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखना सीखेंगे
ताकि आप जिस भी भाषा में लिखना चाहे आप आसानी से लिख सके।
एसपी को पत्र कैसे लिखे ? |
इस पोस्ट में आप सीखेंगे-
- एसपी को पत्र क्यों और कैसे लिखा जाता है ?
- जमीन विवाद के सम्बन्ध में एसपी को पत्र
- क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियो की शिकायत करते हुए एसपी को शिकायत पत्र
- Letter to the SP regarding to the land dispute.
- Letter to the SP complaining about increasing thefts in area.
जानिए 2020 के UPSC Topper शुभम कुमार के बारे में ।
एसपी को पत्र क्यों और कैसे लिखा जाता है ?
उपरोक्त प्रश्न का उत्तर जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि आखिर एसपी (SP) है
कौन। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि SP का fullform 'Superintendent of Police' होता है। जिसका hindi meaning 'पुलिस अधीयक्ष ' होता है। एसपी जिले भर के पुलिस के अध्यक्ष होते है। यानि की जिले में जितने
भी पुलिस होते है इनके ही अंडर होते है। तो चलिए अब जानते है की एसपी को पत्र
कैसे लिखे ?
किसी भी सरकारी अधिकारी जिनसे हमारा कोई पर्सनल सम्बन्ध नहीं होता है। और उनको
यदि किसी कार्यवश कोई पत्र लिखा जाता है तो वो पत्र औपचारिक पत्र (Formal
Letter) के अंतरगर्त आता है।
औपचारिक पत्र लिखने के कुछ महत्वपूर्ण नियम है जैसे-
- अपने पते को अवश्य को लिखे।
- तिथि को मेंशन करना न भूले।
- उनका अभिवादन करे।
- और सबसे महत्वपूर्ण बात विषय को केवल एक वाक्य में सटीक शब्दों में लिखे ताकि पत्र का विषय पढ़ते ही यह अनुमान लगाया जा सके की यह पत्र किस बारे में है।
- पत्र को ज्यादा लम्बा न लिखे लेकिन जितना भी बड़ा पत्र लिखे उसमे अपने समस्याओं का विवरण पूरी स्पष्टता से करे।
औपचारिक और अनौपचारिक पत्र कैसे लिखा जाता है। इसे विस्तार से जानने के लिए इन
आर्टिकल्स को जरूर पढ़े-
जमीन विवाद के सम्बन्ध में एसपी को पत्र
सरायढेला,
धनबाद, झारखण्ड
22 अगस्त 2021
श्रीमान एसपी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड
मान्यवर,
विषय- जमीन विवाद के सम्बन्ध में।
मैं धनबाद जिले के सरायढेला का निवासी हूँ। यहाँ मैं एक जॉइंट फॅमिली
में रहता हूँ लेकिन किसी आपसी मतभेद के कारन मेरे और मेरे छोटे भाई के बीच
झगड़ा हो गया। और यह बात जमीन-विवाद तक बढ़ गया। मेरी आपसे विनती है की आप इस
मसले पर थोड़ा ध्यान दे। और आप इसे सुलझाने का प्रयास करे।
जमीन विवाद बढ़ने का मुख्य कारण कारण यह है की वह जमीन की आधे से अधिक भाग पर
अपना हक जमा रहा है। और मुझे उसमे से मेरा पूरा हिस्सा नहीं मिल रहा है। इस
विवाद को लेकर मैं पास के थाने में भी गया था। तो वो इस झगडे को सुलझाने के
बजाय उसके पक्ष में बोल रहे है।
इस तरह यह विवाद सुलझ नहीं रहा है। और दिन-दर-दिन बढ़ता जा रहा है। मेरी आपसे
यही प्रार्थना है की आप जितनी जल्दी हो सके इस विवाद को सुलझाने का प्रयास
करे।
भवदीय,
राकेश कुमार
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों की शियाकत करते हुए एसपी को पत्र
भागा
बोकारो, झारखण्ड
28 अगस्त 2021
श्रीमान एसपी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड
महाशय
विषय- क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों पर रोक लगाने हेतु पत्र।
मेरी आपसे यह नम्र निवेदन है की इस समस्या को अपने स्तर सुलझायें और पुरे
क्षेत्रवासियों को इस अक्सर होने वाली चोरी के घटना के मुक्त कराये। मामला यह
है की आज-कल ये चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है।
पहले तो यह कभी-कभार सुनने को मिलता था लेकिन अब यह आम हो गई है और प्रतिदिन
शहर के 4 से 5 जगहों पर चोरी की घटना सुनने को मिल रही है। साइकिल, मोटर
साइकिल को कही खड़ा करने से भी डर लगता है। क्योंकि इन चीजों की चोरियाँ
ज्यादा हो रही है। यदि घर के बाहर कोई सामान पड़ा हो तो शाम तक वो वहाँ नहीं
रहता है।
यह मामला केवल यहाँ तक ही सिमित नहीं है। क्योंकि रास्ते पर चलने वाली
महिलाएँ भी सुरक्षित नहीं है। क्योंकि चैन-स्नैचर्स गले में पड़ी चैन व कान के
झुमके को भी नहीं छोड़ रहे है।
अतः इस शहर में हो रही इस प्रकार के घटनाओं से हम सभी परेशान है। आपसे हमारा
यही निवेदन है आप इस मामले से निपटने का प्रयास करे ताकि हम सभी सुरक्षित रह
सके।
भवदीय
रंगा यादव व
सम्पूर्ण क्षेत्रवासी
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
Letter to the SP regarding a land dispute
Saraidhela,
Dhanbad, Jharkhand
22 August 2021
To,
The Superintendent of Police,
Dhanbad, Jharkhand
Dear Sir,
Subject- Regarding land dispute.
I am a resident of Saraidhela in the Dhanbad district. Here I live in a
joint family, but a fight broke out between me and my younger brother
due to some mutual differences. And this thing escalated to a land
dispute. I request you to give some attention to this issue. And you try
to solve it.
The main reason for increasing the land dispute is that he is claiming
his right on more than half of the land. And I am not getting my full
share out of that. I also went to the nearby police station by taking my
problem, but he is speaking in his favor despite solving this dispute.
Thus this dispute is not resolved. And it is increasing day by day. It
is my request to you that you should try to resolve this dispute as soon
as possible.
Yours faithfully,
Rakesh Kumar
You can get the photo of this letter.
Letter to the SP regarding a land dispute |
Letter to the SP complaining about the increasing thefts in the area
Bhaga
Bokaro, Jharkhand
28 August 2021
To,
The Superintendent of Police
Dhanbad, Jharkhand
Dear Sir,
Subject- Letter to stop the increasing thefts in the area.
It is my humble request to you to solve this problem at your level and
make the entire area free from this frequent theft incident. The matter
is that these theft incidents are increasing day by day.
Earlier it was occasionally heard but now it has become common and every
day 4-5 incidents of theft are being heard in 4 to 5 places of the city.
We are also afraid to park the bicycle, motorcycle anywhere. Because
theft of these things is happening more. If there is any item lying
outside the house, that does not stay there till evening.
This matter is not limited to this only. Because even the women walking
on the road are not safe. Because the chain-snatchers are not leaving
the chain lying around the neck and even the earrings.
Therefore, we are all troubled by such incidents happening in this city.
This is our request to you, you should try to deal with this matter so
that we all can be safe.
Yours faithfully
Ranga Yadav and
All residentials
You can get the photo of this letter.
इसे भी पढ़े-
- एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
- डीएसपी को पत्र कैसे लिखे ?
- डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
- Letter to the Editor कैसे लिखे ?
- माताजी को पत्र कैसे लिखे।
- पिताजी को पत्र कैसे लिखे ?
- बड़े भाई को पत्र कैसे लिखें ?
- छोटे भाई को पत्र कैसे लिखे ?
NOTE:- आशा करता हूँ की अब आपको एसपी को पत्र / पुलिस अध्यक्ष को पत्र लिखने
में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि अभी भी कोई परेशानी है तो उसे कमेंट
बॉक्स में comment अवश्य करे। और यदि यह आर्टिकल आपको helpful लगी तो इसे अपने
दोस्तों के साथ अवश्य share करे।
धन्यवाद!
अगर पट्टा सूदा जमीन पर ज़बरदस्ती दादागिरी से अवेध रूप से कब्जा करे तो एस पी शिकायत पत्र केसे लिखे बताइये जरा
जवाब देंहटाएं