तो इसलिए आज हम राशन कार्ड न बनने पर खाद्य अधिकारी को कुछ एप्लीकेशन लिखेंगे।
जिससे की आप आसानी से खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन लिख सको। और इस एप्लीकेशन को हम
हिंदी और English दोनों में लिखना सीखेंगे।
राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन |
इस पोस्ट में आप जानेंगे-
- राशन कार्ड ना बनने पर क्या करे ?
- राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधकारी को एप्लीकेशन- I
- राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन-II
- Application to Food Officer for not making Ration Card-I
-
Application to Food Officer for not making Ration Card- II
राशन कार्ड न बनने पर क्या करे ?
भारत में राशन कार्ड धारको की जनसँख्या काफी अधिक है और यह दिन-पर-दिन बढ़ती
जा रही है रोज एक भारी संख्या में आज भी राशन कार्ड बन रहे है। लेकिन कई लोग ऐसे
है जो राशन कार्ड के लिए अप्लाई तो करते है लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बन पाता
है।
यदि आप भी उन्ही में से एक है तो आप एक बार खाद्य पदाधिकारी को आवेदन पत्र
(application) लिख कर अपनी समस्या का वर्णन कर सकते है। आवेदन लिखने के बाद यह
संभावना रहती है की आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा। तो इसलिए हमे खाद्य अधिकारी
को एप्लीकेशन लिखना जरुरी है। तो चलिए जानते है की राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य
अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ?
राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन-I
सेवा में,
श्रीमान खाद्य अधिकारी महोदय
धनबाद, झारखण्ड
22 अगस्त 2021
विषय- राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर,
मैं संतोष मंडल धनबाद जिले के चित्रों गांव का निवासी हूँ। मैं पिछले छः महीने से
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रहा हूँ। अभी तक मैं तीन बार आवेदन कर चूका
हूँ लेकिन फिर भी मेरी राशन कार्ड नहीं बनी है। जब मैं अपनी समस्या को लेकर
प्रखंड में जाता हूँ तो तो वहाँ कुछ न कुछ बहाना कर कार्ड को बनाने से टाल दिया
जाता है। कुछ घूसखोर भी वहां मौजूद है जो राशन कार्ड बनाने के लिए एक मोटी रक़म का
डिमांड करते है।
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी राशन कार्ड को जल्द से जल्द बनाने की
कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी
संतोष कुमार मंडल
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन-I |
राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन-II
सेवा में,
श्रीमान खाद्य अधिकारी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड
23 अक्टूबर 2021
विषय- राशन कार्ड बनाने हेतू आवेदन पत्र।
मान्यवर,
मैं विवेक कुमार धनबाद जिले के कोरकोट्टा गांव का निवासी हूँ। मैं पिछले छः महीने
से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रहा हूँ। अभी तक मैं तीन बार आवेदन कर चूका
हूँ लेकिन फिर भी मेरी राशन कार्ड नहीं बनी है। जब मैं अपनी समस्या को लेकर
प्रखंड में जाता हूँ तो तो वहाँ कुछ न कुछ बहाना कर कार्ड को बनाने से टाल दिया
जाता है।
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी राशन कार्ड को जल्द से जल्द बनाने की
कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी
विवेक कुमार
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।
राशन कार्ड ना बनने पर खाद्य अधिकारी को एप्लीकेशन-II |
Application to Food Officer for not making Ration Card-I
To,
The Food Officer
Dhanbad, Jharkhand
22 August 2021
Subject- Application form for making ration card.
Dear Sir,
I am Santosh Kumar Mandal and resident of Chitro village of Dhanbad
district. I have been applying for a ration card for the last six months.
Till now I have applied thrice but still, my ration card has not been made.
When I go to the block with my problem, there is some excuse or the other to
avoid making the card. Some bribery is also present there who demand a hefty
amount for making ration card.
Therefore, I request you to kindly make my ration card as soon as possible.
For this, I will be forever grateful to you.
Yours faithfully
Santosh Kumar Mandal
You can also get a photo of this application.
Application to Food Officer for not making Ration Card-I |
Application to the Food Officer for not making the ration card-II
To,
The Food Officer,
Dhanbad, Jharkhand
23 October 2021
Subject- Application form for making ration card.
Dear Sir,
I Vivek Kumar is a resident of Korkotta village in Dhanbad district. I have
been applying for a ration card for the last six months. Till now I have
applied thrice but still, my ration card is not made. When I go to the block
with my problem, there is some excuse or the other to avoid making the card.
Therefore, I request you to kindly make my ration card as soon as possible.
For this, I will be forever grateful to you.
Yours faithfully
Vivek Kumar
You can also get a photo of this application.
Application to Food Officer for not making Ration Card-II |
इसे भी पढ़े-
- राशन कार्ड क्या होता है और राशन कार्ड के लिए अप्लाइ कैसे करें ?
- एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
- डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
- BDO को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
- मुखिया को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
NOTE:- मुझे पूरी उम्मीद है की जब आप खाद्य अधिकारी को यह एप्लीकेशन लिखेंगे तो आपका
राशन कार्ड जरूर बन जायेगा। यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों
के साथ share जरूर करे।
धन्यवाद!
Thank
जवाब देंहटाएंOk
जवाब देंहटाएंराशनकार्ड बनाने के लिऐ
जवाब देंहटाएं