School Me Admission Ke Liye Application


 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में नाम लिखाने (admission) के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। यदि आपका कोई बच्चा है और आप उसका दाखिला स्कूल में करवाना चाहते हैं , और उसके लिए आपको एप्लीकेशन चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 



.vidyalaya me dakhile hetu application

स्कूल में Admission के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल ,(रांची )

17 जनवरी 2022 

विषय :- बच्चे की दाखिले हेतु 
मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मेरा बच्चा किशोर कुमार की आयु 4 वर्ष हो चुकी है। और मैं अपने बच्चे की दाखिला आपके स्कूल में करवाना चाहता हूँ। मेरा बच्चा किसी भी चीज को सिखने में बोहोत रूचि रखता है यदि आप इसका दाखिला अपने विद्यालय में कराएँगे तो ये बड़ा होकर जरूर कामियाब इंसान बनेगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरे बच्चे की हुनर को पहचानेंगे और उसे अपने विद्यालय में दाखिला देंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 


आपका विश्वासी 
अजय कुमार 


आप इस एप्लीकेशन का photo भी  प्राप्त कर सकते हैं। 

school me naam likhane ke liye application
school me admission ke liye application

.



स्कूल में दाखिले के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल ,(रांची )

18  जनवरी 2022 

विषय :- विद्यालय में दाखिले हेतु 
मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार 8 वीं कक्षा उत्तरीन हूँ। आठवीं कक्षा में मुझे 80% अंक प्राप्त हुवे हैं और मैं अपनी आगामी पढ़ाई के लिए आपके विद्यालय में दाखिला चाहता हूँ। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी हुनर को पहचानेंगे और मुझे अपने विद्यालय में दाखिला देंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 


आपका विश्वासी 
अजय कुमार 


आप इस एप्लीकेशन का photo भी  प्राप्त कर सकते हैं। 

school me dakhile ke liye application
school me dakhile ke liye application

.
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में नाम लिखाने के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 


धन्यवाद। 


ये भी जाने :-
Principal Ko Application Kaise Likhe
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
छुट्टी के सभी एप्लीकेशन


Share this


EmoticonEmoticon