नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Voter id कार्ड कैसे बनाते है और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। वोटर ID कार्ड बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है और आसानी से हम इसे कैसे बना सकते हैं।
voter id |
Voter ID कार्ड कैसे बनाये
आप voter id कार्ड offline या फिर online भी बनवा सकते हैं। जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
Online Voter Id कार्ड कैसे बनाये :- यदि आप online voter id कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Voter Helpline App डाउनलोड करना होगा। उसमें आपको एड्रेस प्रूफ , age proof , पासपोर्ट size photo और मोबाइल नम्बर की जरूरत पड़ेगी।
आप voter helpline app की मदद से आसानी से अपना voter कार्ड बनवा सकते हैं।
Offline Voter Id कार्ड कैसे बनाये :- यदि आप offline voter id कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको उन्ही documents की जरूरत पड़ेगी जो online में मैंने बताया है। यहां पर आपको एक फॉर्म भरना होता है और फॉर्म फील करके BLO के पास जमा करना होता है।
Voter Id कार्ड बनाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
श्रीमान बी एल ओ (BLO ) साहब ,
(धनबाद )
08 फरवरी 2022
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार धनबाद का निवासी हूँ , मेरी उम्र 23 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अभी तक मेरा voter id कार्ड नहीं बना है। मेरे पास जरूरी सभी दस्तावेज मौजूद है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मेरा voter id कार्ड जल्द से जल्द बनवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अमित कुमार
धनबाद
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप voter id कार्ड बनाते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon