बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर आपके सामने एक नया पोस्ट लेकर आ गए हैं। जिसका नाम है बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? तो दोस्तों आज हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है इसके बारे में बताएंगे। ऐसी रोचक जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

आगे हम आपको बहुत सारी जानकारियां भी देंगे जो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा तो दोस्तों हमारे साथ अंत तक बने रहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा में आज हम आपको जो जानकारियां देने वाले हैं वह कुछ इस प्रकार है। जैसे

  1.  Bank of Baroda में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  Bank of Baroda में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  3.  BOB में खाता खोलने के लिए दस्तावेज
  4. Bank of Barodaमें वीडियो kyc कैसे करे
  5. Bank of Baroda अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  Bank of Baroda में ब्याज दर क्या है,
  7.  Bank of Baroda का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  Bank of Baroda की सुविधाएं इत्यादि।


bob me online account khole
bob me online account khole
.


BOB Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?

(1) बड़ौदा वेतन क्लासिक
(2)
बड़ौदा एडवांटेज सेविंग अकाउंट
(3)
बड़ौदा प्लैटिनम बचत बैंक खाता
(4)
प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता
(5)
सुकन्या समृद्धि योजना खाता

ये भी जाने :-

  1. SBI में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. यूको बैंक में खाता खोले
  3. इंडियन बैंक में खाता खोलें

Bank of Baroda में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

(1) बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए BOB World ऐप Install कर लें।
(2) BOB World
ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिए और सभी परमिशन Allow कर दे।
(3)
अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें हिंदी इंग्लिश या अन्य।
(4)
अब होम पेज पर B3 प्लस अकाउंट का विकल्प के नीचे एक्सप्लोर बेनिफिट्स विकल्प को सिलेक्ट कीजिए।

bank of baroda account opening.

(5) इसके बाद B3 प्लस अकाउंट की फीचर्स दिखाई देंगे। इसे पढ़े और अप्लाई बटन को चुने।
(6)
अब अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर इंटर करें और सभी डिक्लेरेशन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दें।

bank of baroda account opening form

(7) फिर अपना ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा। आप अपना ईमेल आईडी खोलें और वेरीफाई करें।
(8)
अब खाता खोलने के लिए सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और नेक्स्ट करें।
(9)
अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर एंटर करना है। फिर consent को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट करें।
(10)
उसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर नेक्स्ट कर दें।
(11)
अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच सिलेक्ट करें जिस ब्रांच में आप खाता खुलवाना चाहते हैं।

(12) अब अपना व्यक्तिगत जानकारी भरे जैसे पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी आदि।
(13)
अगले स्टेप में सर्विस सेलेक्ट करें जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, वर्चुअल डेबिट कार्ड ,जो भी चाहे उसे सेलेक्ट करें।
(14)
अब फाइनल स्टेप में आपकी एप्लीकेशन की पूरी डिटेल लिया जाएगा इसे आप ध्यान से पढ़िए उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन बटन को चुने।

(15) ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको वीडियो केवाईसी करना होगा।
(16)
यहां जिस डेट और टाइम पर अपना वीडियो केवाईसी कराना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट कीजिए और शेड्यूल वीडियो केवाईसी बटन को चुने।
(17)
अब आपकी ईमेल आईडी पर वीडियो KYC का लिंक मिलेगा। आपके द्वारा निर्धारित डेट और टाइम पर लिंक को ओपन कीजिए और वीडियो केवाईसी पूरा करें।
(18)
केवाईसी पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुल जाएगा। अब आप सभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।


BOB में खाता खोलने के लिए दस्तावेज

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं।
(1)
आइडेंटी प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड,
(2)
एड्रेस प्रूफ पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या पानी का बिल
(3)
पैन कार्ड पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में form16 भरना होगा।
(4)
पासपोर्ट साइज फोटो
(5)
मोबाइल नंबर
(6)
ईमेल आईडी


Bank of Barodaमें वीडियो KYC कैसे करे?


(1) अपना वीडियो KYC करने के लिए आपको ईमेल अकाउंट पर जाना होगा जहां पर आपको BOB VKYC का मैसेज दिखेगा। उस मैसेज को खोलकर उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

(2) जैसे आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधा BOB की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां दिए गए गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
(3)
जो OTP आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा उसको डालकर सबमिट कर दीजिए।
(4)
उसके बाद आपके सामने VKYC शेड्यूल खुल कर आ जाएगा। जिसमें आप अपने अनुसार डाटा और प्लॉट सेलेक्ट करके done कर दीजिए।
(5)
इसके बाद आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी और नीचे डेट और schedule टाइम लिखकर आ जाएगा।
(6)
अब जिस टाइम का स्लॉट बुक हुआ होगा। उस टाइम आप बैंक के अधिकारी के साथ वीडियो 
KYC कर सकते हैं।


Bank of Baroda अकाउंट के क्या क्या सुविधा है?

बचत खाते के साथ आपको पासबुक और चेक बुक भी मिलेगा आप अपने बचत खाते के माध्यम से डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए शुल्क लग सकता है।  नेट बैंकिंग के साथ अपने बैंक गैलरी को एक्सेस और बचत खाते से भुगतान कर सकते हैं।

ये भी जाने :-

  1. YES बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता खोलें
  3. HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  4. AXIS बैंक में खाता खोलें

Bank of Baroda में ब्याज दर क्या है?

इसके तहत ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.80% की दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह 46 दिनों से 180 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 3.7% और 181 दिनों से 270 दिनों की अवधि वाले एफडी पर ग्राहकों को 4.30% की दर से ब्याज मिलेगा।


Bank of Baroda का कौन का स्कीम अच्छा है

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस योजना का नाम बड़ौदा msme उत्सवर रखा है। लोन की स्कीम 7 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2021 तक चलेगी। बैंक के मुताबिक घटी ब्याज दरों का फायदा एमएसएमई उद्योग चलाने वाले लोग उठा सकते हैं। इस स्कीम में 50 करोड़ तक का लोन दिया जा सकता है।


Bank of Baroda की सुविधाएं

यदि आप BOB का सैलरी क्लासिक अकाउंट खुलवाते हैं। तो BOB बैंक द्वारा आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की निशुल्क सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर निशुल्क असीमित लेनदेन की सेवा आपको मिल जाएगा। आज के समय में शेविंग बहुत जरूरी है चाहे आप ज्यादा कमाते हो या फिर थोड़ा। सेविंग्स के लिहाज से बैंक ऑफ़ बड़ोदा काफी अच्छा बैंक है। 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे दी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल गई होगी।  तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद।


ये भी जाने :-

  1. PNB में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. केनरा बैंक में खाता खोलें
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलें
  4. कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  5. ICICI बैंक में खाता खोलें

Share this


EmoticonEmoticon