HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

 

 HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही अच्छा टॉपिक पर पोस्ट लेकर आये है। जिसका नाम है HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? – दोस्तों क्या आप को HDFC बैंक से सम्बंधित जानकारी चाहिए।

क्या आप को HDFC में ऑनलाइन खाता कैसे खोले जानना है , क्या आपको HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज के बारे में पता है। ऐसी बहुत सारी जानकारी को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिये। हम आपको बैंक से सम्बंधित कुछ प्रमुख जानकारी देने वाले हैं।

जैसे

  1. HDFC में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  HDFC में ऑनलाइन खाता कैसे खोले
  3. HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  HDFC बैंक में वीडियो KYC कैसे करे,
  5.  HDFC बैंक अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  HDFC बैंक में ब्याज दर क्या है,
  7.  HDFC बैंक का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  HDFC बैंक की सुविधाएं इत्यादि।

hdfc bank me online account khole
hdfc bank me online account khole
.


HDFC Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?

यदि दोस्तों आपको यह जानना है कि HDFC Bank में कितने प्रकार के खाते खोल सकते है तो हम आपको बता दे कि HDFC बैंक में अकाउंट चार प्रकार से खोल सकते है।

1. बचत खाता (saving Account)

2. चालू खाता (current account)

3. आवर्ती जमा खाता (recurring deposit account)

4. सावधि जमा खाता (fixed deposit account)

हम आपको बता दे कि बैंक में ज्यादातर लोग बचत खाता और चालू खाता ही खुलवाते है।

ये भी जाने :-

  1. SBI में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. यूको बैंक में खाता खोले
  3. इंडियन बैंक में खाता खोलें

HDFC में खाता कैसे खोले?

HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाएं करनी पड़ती है। जो  कुछ इस प्रकार से है:

(1) HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए आपको HDFC बैंक में जाकर बैंक अकाउंट खोलने का फॉर्म लेना होगा।
(2) यह फॉर्म बिल्कुल निशुल्क होता है।
(3) फॉर्म को लेने के बाद आपको उसे फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा।
(4) इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल (निजी) जानकारी जैसे आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आदि भरनी होगी।
(5) फिर फॉर्म को कुछ जरुरी कागज ( पहचान पत्र )  के साथ बैंक में जमा करना होगा फिर कुछ दिन बाद आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।


HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

·         (1) यदि आप HDFC बैंक में ऑनलाइन  खाता खोलना चाह रहे है तो सबसे पहले आप HDFC बैंक की वेबसाइट को ओपन कर ले।



HDFC bank account opening
HDFC bank account opening
.


·         (2) यहाँ आपको सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू कीजिये पर जाना है।

·         (3) इस प्रोसेस में आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी देनी होगी।

·         (4) ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

·         (5) अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करना होगा।

·         (6) अब आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का ऑनलाइन वेरिफिकेशन शुरू होगा।

·         (7) अगर आपका वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो जाता है तो इसे अप्रूव कर दिया जायेगा।

·         (8)फिर 3 से 5 दिन में आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।


HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज

क्या दोस्तों आप यह जानना चाहते है कि HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए? तो हम आपको बता दे कि HDFC बैंक में खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है:

·         (1) 3-4 पासपोर्ट साइज फोटो

·         (2) आधार कार्ड

·         (3) ड्राइविंग लाइसेंस 

·         (4) वोटर आईडी कार्ड

·         (5) बिजली बिल

·         (6) पैन कार्ड

इनमें से कोई 3 दस्तावेज होने पर भी आप HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है।


HDFC बैंक में वीडियो KYC कैसे करे?


·         

(1) सबसे पहले संबंधित HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाकर टेलीकॉलिंग के माध्यम से वीडियो केवाईसी के लिए आवेदन पत्र भरना होगा।


·         (2) इसके पश्चात संबंधित ग्राहक को वीडियो केवाईसी के लिए HDFC बैंक अधिकारी वीडियो केवाईसी एग्जीक्यूटिव का अपॉइंटमेंट लेना होगा।


·         (3) अब HDFC बैंक की ओर से एक लिंक भेजा जाएगा उस लिंक पर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत पहचान संबंधी जानकारी भरनी होगी। इनमें नाम, उम्र, पैन कार्ड, नंबर आदि की डिटेल शामिल है, पहचान के लिए आप को आधार कार्ड की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।


·         (4) अब आपकी एवं HDFC बैंक अधिकारी के बीच तय हुई समय पर फेस टू फेस वीडियो कॉल होगी। डायनेमिक वेरिफिकेशन कोड की सहायता से यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही इसे रिकॉर्ड भी किया जाएगा।


·         (5) अब आपको वीडियो कॉल पर पैन कार्ड शो करना होगा। यदि आपने e-pan सबमिट किया हुआ है तो आपको इसकी आवश्यकता नहीं होगी। आपकी पैन कार्ड की डिटेल उसे जारी करने वाली एजेंसी का डेटाबेस से वेरीफाई किया जाएगा।


·         (6) यहाँ वीडियो कॉल से ही आपकी फोटो भी ली जाएगी HDFC बैंक अधिकारी आधार अथवा पैन का डाटा बेस के साथ दर्ज आपके फोटो व अन्य जानकारी को मैच करेंगे।


·         (7) अब जियो ट्रेडिंग के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा कि आप की मौजूदगी अपने देश भारत में ही है इतना करने के पश्चात आप की वीडियो केवाईसी पूरी हो जाएगी।


·         (8) इसके पश्चात आपको आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भरे हुए फार्म की पीडीएफ कॉपी मिलेगी, आपको इस पर  साइन करने होंगे आप यह प्रक्रिया ओटीपी अथवा डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट की सहायता से पूरी कर सकते हैं।


और इस प्रकार आपका KYC समाप्त हो जाता है। 



HDFC बैंक अकाउंट के क्या क्या सुविधा है?

एक बैंक से HDFC बैंक में सैलरी अकाउंट ट्रांसफर करने की बात करें तो HDFC इनमें भी सहूलियत देती है। हालांकि इनमें कुछ शर्तें भी शामिल होती हैं इसके साथ ही अन्य सुविधाओं की बात करें तो इनमें बिल भुगतान की सुविधा ,ई पेमेंट की सुविधा, सेफ डिपॉजिट लॉकर, sweep-in आदि सुविधाएं शामिल है।


HDFC बैंक में ब्याज दर क्या है?

सभी प्रकार के बैंकों में अलग-अलग प्रकार के ब्याज दरें लगती हैं जैसे सबसे ज्यादा प्राइवेट बैंक आरबीएल बैंक में 4.25% फ़ीसदी से लेकर 6 फ़ीसदी तक बचत खाते पर ब्याज मिलता है। बंधन बैंक में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम 3 फ़ीसदी और अधिकतम 6 फ़ीसदी सालाना ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है जबकि इंडसइंड बैंक में बचत खातों पर 4 से 6 फ़ीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। तो मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि HDFC बैंक में 1 साल का ब्याज दर 0.10 से लेकर 5.10 प्रतिशत तक कर दिया है।


ये भी जाने :-

  1. YES बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता खोलें
  3. HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  4. AXIS बैंक में खाता खोलें

HDFC बैंक का कौन का स्कीम अच्छा है?

HDFC बैंक का जो स्कीम है वह 5 साल से चेंज हुआ है। जो कि सबसे पहले उसमें यह देखा गया है कि 5 सालों में अपना पैसा डबल कर सकते हैं। सबसे पहले यह है और दूसरा इसमें ₹500 से SIP में आप निवेश कर सकते हैं और भी बहुत से ऐसे स्कीम है। जो आपको HDFC बैंक में देखने को मिलते हैं। एनएससी में मिलता है ज्यादा रिटर्न का फायदा सरकार 5 साल की एनएससी पर 6.8% ब्याज देती है। वहीं अधिकतर बैंकों में इस समय 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.80 पर्सेंट है। इस तरह देखा जाए तो बैंक एफडी के मुकाबले एनएससी पर एक परसेंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

HDFC बैंक की सुविधाएं

क्या आप HDFC बैंक की सुविधाएं को जानना चाहते है? तो आइए जानते हैं HDFC बैंक हमें किन प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती हैं।

बचत बैंक नियम (संक्षेप में)
(1) 6.65% प्रति वर्ष 01/04/ 2022 से लागू
(2) 7.40% p.a. एसबीआई रियलिटी गोल्ड लोन
(3) शुरू से 9.60% प्रति वर्ष
(4) 2.70% प्रतिवर्ष 1 लाख तक 31/05/2020 से लागू
(5) 2.70% प्रतिवर्ष 1लाख तक 31/05/ 2020 से लागू
(6) 8.65% प्रतिवर्ष शर्तें लागू
(8) 7.35% प्रतिवर्ष शर्तें लागू
(9) 5.45%

निष्कर्ष

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले? और HDFC बैंक से संबंधित सभी प्रकार की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा तो दोस्तों ऐसी ही जानकारी को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। धन्यवाद !

ये भी जाने :-

  1. PNB में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. केनरा बैंक में खाता खोलें
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलें
  4. कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  5. ICICI बैंक में खाता खोलें

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon