कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले
नमस्कार दोस्तों! आज हम फिर आपके सामने Kotak Mahindra बैंक से रिलेटेड एक नया टॉपिक
लेकर आ गए हैं जिसका टाइटल है Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले। हमें
उम्मीद है कि यह टॉपिक भी आपको अच्छा लगेगा क्योकि हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक
से रिलेटेड सारी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
इस टॉपिक पर हम जो महत्वपूर्ण जानकारी देंगे वह कुछ इस प्रकार है। जैसे-
- Kotak Mahindra बैंक में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
- Kotak Mahindra बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
- Kotak Mahindra बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
- Kotak Mahindra बैंक में वीडियो KYC कैसे करे,
- Kotak Mahindra बैंक अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
- Kotak Mahindra बैंक में ब्याज दर क्या है,
- Kotak Mahindra बैंक का कौन का स्कीम अच्छा है,
- Kotak Mahindra बैंक की सुविधाएं इत्यादि।
kotak mahindra bank me online khata khole |
Kotak Mahindra Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?
यदि आपको यह जानना है कि Kotak Mahindra Bank में कितने प्रकार के खाता खोल
सकते है?
तो यह कुछ
इस तरह से है:- खाते के प्रकार।
·
(1)
811 डिजिटल
बैंक खाता इस खाते को खोलने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी जमा करनी होगी
और अपने बचत खाते को एक्सेस करना होता है।
·
(2)
सिल्क
महिला बचत खाता
·
(3)
सनमान बचत
खाता
·
(4)
ग्रैंड बचत
योजना 55
वर्ष प्लस
लोगों के लिए
·
(5)
एज सेविंग
अकाउंट
·
(6)
प्रो
सेविंग अकाउंट
·
(7)
ऐस सेविंग
अकाउंट
ये भी जाने :-
- YES बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
- बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता खोलें
- HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
- AXIS बैंक में खाता खोलें
Kotak Mahindra Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?
कोटक बैंक में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन खाता खोलना बेहद आसान है। आप वीडियो KYC के बाद से प्रक्रिया का विकल्प
चुन सकते हैं और कुछ ही घंटों में एक पूर्ण बचत खाता खोल सकते हैं।
(1)
सबसे पहले
आप Kotak
Mahindra बैंक के
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है।Kotak Mahindra Bank
(2) अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
(3) आपको अपने
मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा ,otp दर्ज करें।
(4) अपना पैन, आधार नंबर दर्ज करें ,वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने आधार विवरण और बायोमेट्रिक जानकारी देना होता है।
(5) अपनी आधार
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त किए गए otp को Kotak Bank की वेबसाइट पर दर्ज करे।
(6) अब आप अपने
आधार कार्ड के अनुसार अपना पता देख सकते हैं। इस पत्ते का उपयोग करें या अपने
संचार पते के रूप में कोई अन्य पता जोड़ें।
(7)
पिता और
माता का नाम, व्यवसाय, लिंग, वार्षिक आय जैसे विवरण जोड़ें Kotak Mahindra बैंक आधार डेटाबेस से अपनी
जन्मतिथि प्राप्त करेगा। आप नामांकित व्यक्ति का विवरण भी जोड़ सकते हैं।
(8) वीडियो
केवाईसी प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ने से पहले आपके द्वारा जोड़े गए जानकारी को एक
बार ध्यान से देख ले।
(9) नियम और
शर्तें स्वीकार करें।
(10) लोकेशन
एक्सेस प्रदान करें और आप एक Kotak Mahindra बैंक एजेंट से जुड़े रहेंगे जो वीडियो kyc प्रक्रिया को अंजाम देगा। वीडियो
आधारित केवाईसी पूरा होने के बाद सफल सत्यापन के कुछ घंटों के भीतर आपका खाता खोल
दिया जाएगा। खाता बिना किसी सीमा या प्रतिबंध के एक पूर्व बचत खाता होगा।
Kotak Mahindra बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज
कोटक 811
बैंक में
खाता खोलने हेतु दस्तावेज कुछ इस तरह से है:
(1)
पासपोर्ट
(2) आधार कार्ड
(3) ड्राइविंग
लाइसेंस
(4) पेनकार्ड
(5) वोटर आईडी
कार्ड
(6) राज्य
सरकार के एक अधिकारी द्वारा विद्युत हस्ताक्षर, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड।
Kotak Mahindra बैंक में वीडियो KYC कैसे करे?
(1)
सबसे पहले
अपने ब्राउजर में जाकर कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर दीजिए।
(2) अब यहां पर
आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम, फोन नंबर और आखिरी में अपनी ईमेल ऐड्रेस डालनी होगी
फिर नीचे दिए गए दोनों बॉक्स में टिक करके ग्रीन बॉक्स में लिखें ओपन नाउ पर क्लिक
कर दें।
(3) क्लिक करते
ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर नेक्स्ट कर लीजिए और उसके बाद Kotak Mahindra बैंक में आधार कार्ड की डिटेल
डालने के लिए क्लिक कर दें।
(4) अब आपसे
आपका पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा जिसको फील करके कंटिन्यू कर
दे।
(5) दोबारा
आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसको बॉक्स में डालकर कंटिन्यू कर दें।
(6) आपकी फोटो
और नाम पहले से ही पर्सनल डिटेल्स में ले लिया जायेगा।
(7)
आपकी नौकरी है या फिर कोई और काम करते हैं तो उसके हिसाब से चुने।
(8) जो काम
करते हैं उससे सालाना कितनी आय है उसे सलेक्ट करना होगा। उसके बाद माता-पिता
का पूरा नाम भरकर नेक्स्ट कर दीजिए।
(9) जिस नॉमिनी
को आप ऐड कर रहे हैं उनका पूरा नाम उसके साथ आपकी क्या संबंध है और उनके आधार
कार्ड पर दी गई डेट ऑफ बर्थ को एक-एक करके भरनी होगी।
(10) ऊपर बताये
गए स्टेप हो जाने के बाद आपसे केवाईसी करने के लिए ऑप्शन आएगा इसके लिए आपको
कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
(11) अब आपको
अपने पैन कार्ड की फोटो लगानी होगी जिसके लिए नीचे "क्लिक फोटो" का ऑप्शन शो होगा।
अपलोड फोटो अपने फ्रंट कैमरा से खुद की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी। अपलोड से
यहां पर आपको एक सफेद पेज पर अपना सिग्नेचर करके अपलोड भी करने को बोलेगा
(12)
वीडियो कॉल
स्टार्ट होने से पहले अपना ओरिजिनल पैन कार्ड और वाइट पेपर लेकर तैयार रहें जैसे
ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद जो आपका kyc करेगा उसका नाम लिख लेना है। वीडियो कॉल हो
जाने के बाद आपके नंबर और ईमेल आईडी पर आपका अकाउंट नंबर और ifsc नंबर भेज दिया जाएगा।
Kotak Mahindra बैंक अकाउंट के क्या क्या सुविधा है?
कोटक बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 6 परसेंट तक का ब्याज प्रदान करती है । कोटक
महिंद्रा बैंक में कोई भी ग्राहक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है। बैंक
द्वारा ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है जिसका इस्तेमाल
ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट शॉपिंग आदि में भी कर सकते हैं।
ये भी जाने :-
Kotak Mahindra बैंक में ब्याज दर क्या है?
नए बदलाव के बाद Kotak
Mahindra बैंक 7 दिन से 30 दिन और 31 दिन से 90 दिन और 99 दिन से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी
के लिए क्रमशः 2.25
फ़ीसदी 2.75 फ़ीसदी और 3 फ़ीसदी की ब्याज दर मुहैया करा
रहा है यह नई दरें 6
जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं।
Kotak Mahindra बैंक का कौन का स्कीम अच्छा है
46
दिन से 90 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 5.25 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा। 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 5.50 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा। 121 दिन से 179 दिन की अवधि पर ग्राहकों को 5.60 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा। 180 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.25 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा।
Kotak Mahindra बैंक की सुविधाएं
कोटक महिंद्रा बैंक व्यक्तियों और व्यवसायियों की विभिन्न आवश्यकताओं के
अनुसार विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। कोटक क्रेडिट कार्ड की
उपयोगकर्ताओं को रिवार्ड,
कैशबैक छूट, शुल्क छूट और कई अन्य बेहतरीन सुविधा देने के लिए डिजाइन किया गया है।
निकर्ष
दोस्तों आज हमने आपको कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में सारी जानकारी प्रदान कर दी है। जैसे: Kotak
Mahindra Bank में कितने
प्रकार के खाता खोल सकते है, Kotak Mahindra बैंक अकाउंट के क्या क्या सुविधा है, Kotak Mahindra बैंक में ब्याज दर क्या है, Kotak Mahindra बैंक का कौन का स्कीम अच्छा है, Kotak Mahindra बैंक की सुविधाएं, Kotak Mahindra बैंक में खाता खोलने के लिए
दस्तावेज,
Kotak Mahindra Bank में ऑनलाइन
खाता कैसे खोले,
Kotak Mahindra बैंक में
वीडियो kyc
कैसे करे, इत्यादि।
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो दोस्तों ऐसे ही हमारी
रोचक भरी जानकारियों को जानने के लिए हमसे संपर्क करते रहें। धन्यवाद।
ये भी जाने :-
- PNB में ऑनलाइन खाता खोलें
- केनरा बैंक में खाता खोलें
- बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलें
- कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
- ICICI बैंक में खाता खोलें
EmoticonEmoticon