Resignation Letter In Hindi- सभी इस्तीफा पत्र
नमस्कार दोस्तों आपका ANEKROOP में स्वागत है। आज हम रेजिग्नेशन लेटर के बारे में पोस्ट लिख रहे हैं, इस पोस्ट में मैंने सभी रेजिग्नेशन लेटर को लिखा है, यदि आपको अपने जरूरत के अनुसार इस पोस्ट में रेजिग्नेशन लेटर नहीं मिलता है तो आप पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके लिए रेजिग्नेशन लेटर जरूर लिखेंगे। तो यह पोस्ट काफी लंबा होने वाला है लेकिन यह पोस्ट बहुत ही मदद देने वाली है। इस पोस्ट को मैंने बहुत ही रिसर्च करके लिखा है आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर मदद करेगी।इस पोस्ट में हम जानेंगे:-
- Resignation Letter Meaning In Hindi
- Resignation Letter Format In Hindi
- Simple Resignation letter in Hindi
- Job Resignation letter in Hindi
- Resignation Letter due to personal reason in Hindi
- Resignation letter due to Low Salary in Hindi
- Teacher Resignation letter to Principal in Hindi
- Resignation letter in Hindi (private company)
- नई नौकरी मिलने पर रिजाइन लेटर
- सरकारी नौकरी से रिजाइन के लिए लेटर
- हॉस्पिटल से रिजाइन के लिए लेटर
- शादी होने पर रेसिग्नेशन लेटर
- ऑफिस में बेईमानी होने पर रिजाइन लेटर
- काम पसंद नहीं आने पर रेसिग्नेशन लेटर
जब हम किसी संस्था या किसी कंपनी में कार्य कर रहे होते हैं और वहां से हमें
किसी कारणवश कार्य को छोड़कर जाना होता है तो हम इसे रिजाइन कहते हैं।
रेजिग्नेशन लेटर में हम अपने कारण को लिखते हैं की किस कार्य हेतु या समस्या
हेतु हम अपने कार्य को छोड़ रहे हैं।
इसको आप ऐसे समझिये :- कि एक
लड़का है जिसका नाम श्याम है वह एक प्राइवेट कंपनी (अमूल कंपनी) मैं काम करता
है, लेकिन कुछ दिनों बाद वहां पर कार्य करना उसको पसंद नहीं आता है, उसको
ओवरटाइम कार्य कराया जाता है, और उसके मन मुताबिक उसे पैसे भी नहीं दिए जाते,
तो वह उस कार्य को छोड़ना चाहता है। अब वहां से ऐसे ही तो छोड़कर नहीं जा सकता
क्योंकि यदि वह वहां से ऐसे ही छोड़कर जाता है तो उसको अपने कार्य का
सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा और ना ही सिक्योरिटी अमाउंट मिलेगा जो कार्य से पहले
लिया जाता है। इसीलिए किसी भी जगह से काम छोड़ने पर रिजाइन लेटर जरूर दें ।
रिजाइन लेटर देने से कंपनी के ऊपर प्रभाव पड़ता है, कंपनी को भी अपनी गलती का
एहसास होता है, और वह फीडबैक में आपके लिए अच्छे सर्टिफिकेट भी देते हैं।
रिजाइन लेटर देने के अपने-अपने कारण होते हैं, मैंने इस पोस्ट में लगभग सभी कारणों के ऊपर रिजाइन लेटर लिख दिया है जो आप नीचे से देख पाएंगे यदि फिर भी आपको अपने जरूरत के अनुसार रिजाइन लेटर नहीं मिलता है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर हमें बताएं हम आपके लिए रिजाइन लेटर जरूर लिखेंगे ।
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब ( यहां पर उच्चतम अधिकारी का नाम दें )
श्रीमान मैनेजर साहब ( यहां पर उच्चतम अधिकारी का नाम दें )
भेल कंपनी , (शिवपुर ) ( यहां पर कंपनी का नाम या जहां पर कार्य कर रहे हैं वहां का नाम और पता दें )
23 मई 2022 (यहां पर दिनांक या date दे )
विषय :- नौकरी से इस्तीफे हेतु / नौकरी से इस्तीफे के लिए/ कार्य छोड़ने के संबंध में त्यागपत्र/ नौकरी से त्यागपत्र/ दूसरा कार्य मिलने पर त्यागपत्र/ ( यहां पर आप अपना विषय लिखें कि किस कारण से आप नौकरी छोड़ना चाह रहे हैं )
मान्यवर/ महोदय/ , (यहां पर मान्यवर या महोदय लिखें फिर “ , “ कोमा दे )
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार ( अपना नाम लिखें ) आपके कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर (यहां पर अपना पद लिखें) के रूप में कार्यरत हूं। मुझे यहां काम करते हुए 5 साल हो गया है और मैं यहां निरंतर कार्य करना चाहता हूं लेकिन अब एक मुश्किल आ पड़ी है जिसकी वजह से मैं यहां पर कार्य नहीं कर पाऊंगा । किसी कारणवश मुझे अपना गांव जाना होगा और वहीं पर रहना होगा , जिसकी पूरी जानकारी देने में मैं असमर्थ हूं। (यहां पर अपना नौकरी छोड़ने का कारण लिखिए ) आशा करता हूं कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरा यह त्यागपत्र स्वीकार करेंगे।
मैंने यहां पर कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखा है, और बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए हैं। सभी से मेरा गहरा लगाव हो गया है, मुझे सबकी याद आती रहेगी और मैं जीवन भर इस ऑफिस को नहीं भूलूंगा और यहां पर कार्य कर रहे लोगों को भी नहीं बोलूंगा। मैं यहाँ से ढेर सारी यादें और प्यार लेकर जा रहा हूँ।
आपका स्नेही/ आपका विश्वासी/ आपका सहकर्मी/ ( कोई एक लिखें)
सुमित कुमार
(असिस्टेंट मैनेजर)
आप इस रिजाइन लैटर फॉर्मेट का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
resignation letter format in Hindi |
सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
ग्रीन सिटी कंपनी, (लखनऊ)
23 मई 2022
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
ग्रीन सिटी कंपनी, (लखनऊ)
23 मई 2022
विषय :- नौकरी से इस्तीफा के लिए।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि
मैं सुमित कुमार आपके कंपनी में सपोर्टिव एजेंट के रूप में कार्यरत हूँ। मैं
पिछले 5 सालों से यहां कार्य कर रहा हूं और मुझे यहां पर कार्य करते हुए बहुत
से अनुभव प्राप्त हुए हैं। मुझे बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मेरा चयन
टाटा स्टील कंपनी में हो गया है , जिसकी जॉइनिंग अगले महीने से है ।
मैंने इस कंपनी से बहुत कुछ सीखा है, जो मुझे हमेशा मदद करते रहेगी। मेरा प्रेम और स्नेह सभी से बरकरार रहेगा और मुझे अपने अग्रसर जीवन के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।
आपका स्नेही
सुमित कुमार
( सपोर्टिव एजेंट)
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
simple resignation letter in Hindi |
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
बजाज लाइफ कंपनी, ( बनारस)
23 मई 2022
विषय :- नौकरी से इस्तीफा के लिए।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित
कुमार आपके कंपनी में सेल्समैन के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे यहां कार्य करते
हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई है और ना ही
मेरा पोस्ट बढ़ाया गया है। मैं पिछले 3 साल से सेल्समैन के रूप में ही कार्य कर
रहा हूं। मेरी भी आस है कि मैं उच्चतम स्तर पर कार्य करूं लेकिन मेरी सुनवाई
नहीं हो रही है, इसीलिए मैं यह त्यागपत्र लिख रहा हूँ।
मैंने यहाँ कार्य करते हुए बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए हैं और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ लेकर जा रहा हूँ। आशा करता हूं कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरा यह त्यागपत्र स्वीकार करेंगे क्योंकि मैं जीवन में हमेशा आगे बढ़ना चाहता हूँ।
आपका सहकर्मी
सुमित कुमार
( सेल्समैन)
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
बजाज लाइफ कंपनी, ( बनारस)
24 मई 2022
विषय :- व्यक्तिगत कारण हेतु त्यागपत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं
सुमित कुमार आपके कंपनी में क्लर्क के रूप में कार्यरत हूं। मैं पिछले 5 सालों
से यहां पर कार्य कर रहा हूँ, और मुझे यहां पर कार्य करना बहुत पसंद है। लेकिन
किसी व्यक्तिगत कार्य के लिए मुझे यह नौकरी छोड़ना होगा । मैं अगले महीने अपने
गांव वापस जा रहा हूं और वही से अपनी नई जिंदगी की शुरुवात करूंगा।
इस कार्यालय में मैंने बहुत कुछ सीखा है, और ढेर सारे अनुभव प्राप्त किए हैं। और मैं चाहूंगा कि यह कंपनी ऊंचाइयों को छुए और ढेर सारे व्यक्तियों को नौकरी प्रदान करें। मेरी दुआएं सदैव इस कंपनी के लिए बनी रहेगी। आप मेरे इस त्याग पत्र को स्वीकार करें और मेरे अग्रसर जीवन के लिए आशीर्वाद दें।
आपका सहकर्मी
सुमित कुमार
(क्लर्क)
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
Resignation letter due to personal reason in Hindi |
श्रीमान मैनेजर साहब
अमूल गोल्ड कंपनी , (राजस्थान)
24 मई 2022
विषय :- कम तनख्वाह मिलने पर त्यागपत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं
सुमित कुमार आपके कंपनी में सहायक मजदूर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे यहां
कार्य करते हुए 5 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई है
और ना ही मेरा पोस्ट बढ़ाया गया है, मैं पिछले 5 सालों से यहां पर सहायक मजदूर
के रूप में ही कार्य कर रहा हूँ। पैसों की कमी की वजह से मेरा घर चलाना मुश्किल
हो रहा है ,और पिछले कई महीनों से मैंने अपने गांव भी पैसे नहीं भेजें हैं। और
यही कारन है की आज मुझे यह त्यागपत्र लिखना पड़ रहा है।
मैंने यहां कार्य करते हुए बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए हैं और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ लेकर जा रहा हूं। आशा करता हूं कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरा यह त्यागपत्र स्वीकार करेंगे क्योंकि मैं जीवन में हमेशा आगे बढ़ना चाहता हूं।
आपका सहकर्मी
सुमित कुमार
( सहायक मजदूर)
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल , (मुनीडीह )
25 मई 2022
विषय :- शिक्षक के पद से त्यागपत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित
कुमार आपके विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे यहां पर
पढ़ाते हुए 5 साल हो चुके हैं और इन 5 सालों में मुझे कई अनुभव प्राप्त हुए
हैंऔर यही वह कारण है कि मैं रांची डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप
में चुना गया हूँ।
इन 5 सालों में मैंने कई शिक्षक पुरस्कार जीते हैं और ढेर सारी उपलब्धियां प्राप्त की है। इस विद्यालय की यादें और अनुभव सदा मेरे साथ रहेगी और मैं प्रयत्न करूंगा कि अपने आने वाले जीवन में भी इसी तरह अग्रसर होता रहूं। सभी शिक्षकों को मेरा नमस्कार और सभी विद्यार्थियों को मेरा प्यार दीजिएगा। मेरा यह त्यागपत्र स्वीकार करें।
आपका स्नेही
सुमित कुमार
गणित अध्यापक
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
श्रीमान मैनेजर साहब
सागर गोल्ड कंपनी , (धनबाद)
25 मई 2022
विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि
मैं सुमित कुमार आपके कंपनी में कंप्यूटर विभाग में राइटर के रूप में कार्यरत हूँ । मैं पिछले 3 सालों से यहां पर कार्य कर रहा हूं और इन 3 सालों में मैंने
बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए हैं। मैं पिछले 2 सालों से बीसीसीएल माइनिंग विभाग
में जाने के लिए तैयारी कर रहा था और अंततः मेरा परिश्रम सफल हुआ और मैं
माइनिंग विभाग के परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ हूँ। मेरा जॉइनिंग
अगले महीने है जिसके लिए मुझे अभी से तैयारी करनी होगी। और यही वजह है कि मैं
यह त्यागपत्र लिख रहा हूं।
मुझे यहां काम करके बहुत सारे अनुभव प्राप्त हुए और बहुत कुछ नया सीखने को मिला है और यही वह चीज है जो मैं अपने साथ लेकर के जा रहा हूँ। मुझे सबकी याद आती रहेगी और मैं जीवन भर इस ऑफिस को नहीं भूलूंगा और यहां पर कार्य कर रहे लोगों को भी नहीं बोलूंगा। मैं यहां से ढेर सारी यादें और प्यार लेकर जा रहा हूं। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।
आपका विध्वासी
सुमित कुमार
(राइटर )
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
अमूल दूध कंपनी , (नागपुर)
25 मई 2022
विषय :- नई नौकरी मिलने पर त्यागपत्र।
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
अमूल दूध कंपनी , (नागपुर)
25 मई 2022
विषय :- नई नौकरी मिलने पर त्यागपत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन
है कि मैं सुमित कुमार आपके कंपनी में मजदूर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे यहां
काम करते हुए 5 साल हो चुके हैं और इन 5 सालों में मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है
और बहुत सारी दिक्कतों का सामना किया है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि
मुझे भेल कंपनी में ट्रांसपोर्टेशन विभाग में नौकरी मिल गई है जिसकी जॉइनिंग
अगले महीने से है। काम बहुत आसान है और तनख्वाह भी ज्यादा है। मुझे हमेशा से
ऐसे ही नौकरी की तलाश थी जो मुझे अब जाकर मिली है।
मैंने इस कंपनी से बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए हैं और ढेर सारे मित्र बनाए हैं। मेरा इस कंपनी से सफर यहीं समाप्त होता है लेकिन मैं चाहता हूं कि यह कंपनी बहुत आगे तक जाए और ढेर सारे लोग इस कंपनी से जुड़े।मैं यहां से ढेर सारी यादें और प्यार लेकर जा रहा हूं। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।
आपका स्नेही
सुमित कुमार
( मजदूर )
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
Naya Naukri Milne Par Resignation Letter |
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
बीसीसीएल कंपनी , (धनबाद)
25 मई 2022
विषय :- रेजिग्नेशन लेटर ( त्यागपत्र ) ।
मान्यवर,
सविनय निवेदन
है कि मैं सुमित कुमार बीसीसीएल कंपनी में पिछले 5 सालों से कार्यरत हूँ। यह
बात सच है कि इस नौकरी को पाने के लिए मुझे बहुत परिश्रम करना पड़ा था लेकिन
परिवर्तन दुनिया का नियम है, और मैं अब अपने जीवन में परिवर्तन चाहता हूं और
कुछ नया करना चाहता हूँ। मैं खुद का ट्रैवलिंग ऑफिस खोल रहा हूं जिसके लिए मुझे
आप लोगों की आशीर्वाद की जरूरत है।
सरकारी नौकरी पाना सबकी ख्वाइश होती है, लेकिन मैं अपने दम पर खड़ा होना चाहता हूँ और इसीलिए मैं यह त्यागपत्र लिख रहा हूँ। आशा करता हूँ कि आप मेरी भावनाओं को समझेंगे और मेरा यह त्यागपत्र स्वीकार करेंगे। मेरा स्नेह और प्यार सभी से बरकरार रहेगा और मैं हमेशा आप लोगों को याद करते रहूँगा।
आपका सहकर्मी
सुमित कुमार
( माइनिंग सरदार)
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
26 मई 2020
विषय :- कार्य से इस्तीफा हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुमन
कुमारी आपके अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत हूँ। मैं पिछले 3 सालों से
यहां पर कार्य कर रही हूँ और इन 3 सालों में मैंने बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए
हैं और इन्हीं अनुभवों की मदद से मेरा दाखिला पंजाब सदर अस्पताल में सीनियर
नर्स के पद पर हुवा है। जिसकी जॉइनिंग मुझे अगले महीने से करनी है।
जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए और इसी सोच को लेकर मैं नया अस्पताल ज्वाइन कर रही हूँ। आशा करती हूं कि आप लोगों को मेरा यह निर्णय उचित लगेगा। यदि मेरे से कभी कोई गलती हुई हो तो मुझे क्षमा कीजियेगा और मेरे अग्रसर जीवन के लिए मुझे आशीर्वाद जरूर दीजियेगा।
आपकी स्नेही
सुमन कुमारी
( नर्स )
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
22 जुलाई 2022
विषय :- शादी होने पर इस्तीफा पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है
कि मैं अंजली कुमारी आपके विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हूँ। मैं पिछले 5
वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ा रही हूं, मुझे बच्चों को पढ़ाने में बहुत खुशी
होती है लेकिन अब मुझे यह कार्य छोड़ना पड़ेगा क्योंकि मेरी शादी अगले महीने
होने जा रही है। मैं अब अपनी नई जिंदगी की तरफ रुख कर रही हूँ ।
शादी के बाद मेरा विद्यालय में पढ़ाना बंद हो जाएगा लेकिन फिर भी मैं छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते रहूँगी । इस विद्यालय में कार्य करते हुए कब 5 साल बीत गए पता ही नहीं चला, अब मैं सबकी यादें और प्यार लेकर जा रही हूँ । सभी को मैंने अपनी शादी में आमंत्रित किया है और आपको भी मेरी शादी में जरूर से जरूर आना है । इसी के साथ में अपना इस्तीफा पत्र समाप्त करती हूँ।
आपकी स्नेही शिक्षिका
अंजली कुमारी
( हिंदी अध्यापक )
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
Shaadi Hone Par Resignation Letter |
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
विजय बिहार नगर निगम , ( नई दिल्ली)
25 मई 2022
विषय :- कार्यालय में अत्यधिक बेईमानी होने पर त्यागपत्र
मान्यवर,
सविनय
निवेदन है कि मैं सुमित कुमार इस विजय विहार नगर निगम कार्यालय में जल विभाग का
प्रमुख ऑफिसर हूँ। मैं पिछले 3 सालों से यहां पर कार्य कर रहा हूँ, और इस दौरान
मैंने कई कठिनाइयों का सामना किया है और नगर निगम के लिए बहुत अच्छे कार्य किए
हैं। मेरा जीवन आदर्शों का जीवन है और मुझे बेईमानी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं
है, लेकिन यहां पर कई महीनों से होल्डिंग टैक्स के नाम पर , वाटर हार्वेस्टिंग
के नाम पर गरीब लोगों से अत्यधिक पैसे लिए जा रहे हैं, जोकि सरासर गलत है।
मुझे बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लोग आजकल थोड़े से पैसे के लिए अपना ईमान भी तुरंत बेच देते हैं , ऐसी जगह पर काम करते हुए मेरा दम घुट रहा है और मैं जल्द से जल्द यह कार्य छोड़ना चाहता हूँ। और यही वजह है कि आज मुझे यह त्यागपत्र लिखना पड़ रहा है । आशा करता हूं कि इस कार्यालय का सुधार होगा और कार्यालय के लोग न्याय पूर्वक अपना कर्तव्य करेंगे।
आपका सहकर्मी
सुमित कुमार
( जल विभाग ऑफिसर )
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
बेईमानी होने पर इस्तीफा पत्र |
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
टाटा कंसल्टेंसी, ( नई दिल्ली)
25 मई 2022
विषय :- कार्य पसंद नहीं आने पर त्यागपत्र
मान्यवर,
सविनय
निवेदन है कि मैं सुमित कुमार आपके कार्यालय में सिस्टम मैनेजर के रूप में
कार्यरत हूँ। मुझे यहां कार्य करते हुए 6 महीने हो गए हैं और इन 6 महीनों में
मैंने बहुत दिक्कतों का सामना किया है। यहां पर लगातार सिस्टम में बैठे हुए
रहना पड़ता है जो कि मुझे पसंद नहीं है, मुझे स्क्रीन से एलर्जी है और यहां के
सिस्टम का स्क्रीन मुझे और ज्यादा प्रभावित कर रही है। ऐसी हालत में मेरा यहां
काम करना मुश्किल होता जा रहा है इसीलिए मैं यह त्यागपत्र लिख रहा हूं।
आशा करता हूं कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरा त्यागपत्र स्वीकार करेंगे । यहां के सभी स्टाफ से मेरा दिल से प्रेम है, और यही स्नेह और प्यार मैं यहां से लेकर के जा रहा हूँ।
आपका स्नेही
सुमित कुमार
( सिस्टम मैनेजर)
आप इस रिजाइन लैटर का Image निचे से प्राप्त कर सकते हैं :-
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप हिंदी में रेसिग्नेशन लेटर लिखेंगे। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट " Resignation Letter In Hindi " पसंद आया होगा। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , या किसी और विषय पर रेसिग्नेशन लेटर चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए लेटर जरूर लिखेंगे।
ये भी जाने :-
धन्यवाद।
Bohot acha hai
जवाब देंहटाएं