नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग ,हमें उम्मीद है कि आप सभी लोग अच्छे होंगे।
दोस्तों आज हम फिर आपके सामने एक नया पोस्ट लेकर आए हैं जिसका नाम है यूको बैंक
में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें।
दोस्तों यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं, यदि आप बैंक जाने की परेशानी से छुटकारा पाना
चाहते हैं,
यदि आप
चाहते हैं कि घर बैठे ही आपके बैंक के सारे काम हो जाए तो दोस्तों हम आपके लिए ऐसा
ही टॉपिक लेकर आए हैं।
जो आपको यूको बैंक से रिलेटेड सारी जानकारी देगा , जो आपको घर बैठे ही बैंक की
सारी प्रक्रिया पूरी करने में आपकी मदद करेगा। UCO Bank से सम्बंधित हम आपको कुछ प्रमुख
जानकारी देंगे जो कुछ इस प्रकार है।
जैसे –
- UCO Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
- UCO Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
- UCO Bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
- UCO Bank में वीडियो KYC कैसे करे,
- UCO Bank अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
- UCO Bank में ब्याज दर क्या है,
- UCO Bank का कौन का स्कीम अच्छा है,
- UCO Bank की सुविधाएं इत्यादि।
uco bank me online khata khole |
UCO Bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?
भारतवर्ष में उपस्थित लगभग सभी बैंकों में एक ही प्रकार के खाते खोले जाते हैं
चाहे वह पंजाब नेशनल बैंक हो, बैंक ऑफ इंडिया हो,
स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया हो, या यूको बैंक
हो,
हर बैंक
में लगभग एक ही प्रकार के खाते खोले जाते हैं। भारतीय बैंको में खोले जाने वाले खाते:
(1)
बचत बैंक
(2) चालू बैंक
(3) सावधि जमा
खाता
(4) आवर्ती जमा
खाता
(5) बुनियादी
बचत खाता
(6) बचत बैंक
खाता
(7) चालू जमा
खाता
ये भी जाने :-
UCO Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?
यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए हमें कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करने
पड़ते हैं जो नीचे दिए गए हैं।
(1) सबसे पहले
यूको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। (ucobank)
uco bank account opening |
(2) फिर आपको
कुछ इस तरह का फॉर्मेट मिलेगा जहां पर इंडिविजुअल अकाउंट खोल सकते हैं।
(3) यहाँ आपको Apply के ऊपर क्लिक करना है।
(4 ) फिर एक नया पेज ओपन होगा .
(5) अब आपके
सामने यूको बैंक सेविंग अकाउंट फॉर्म होगा।
(6) जिसे आपको
कई प्रकार की जानकारी के साथ स्टेप बाय स्टेप भरना होगा।
(7) फिर आपके दिए गए नंबर में एक OTP आएगा , उसको भरना है .
फिर आपको एक नया फॉर्म दिया जायेगा ,
(8) इस फॉर्म में आपको एप्लीकेंट डिटेल डालनी
है जिसमें आपका नाम,
माता पिता
का नाम और ऐसी ही पर्सनल जानकारी देनी है।
(9) फिर आपको
अपने काम और इनकम से जुड़ी इंफॉर्मेशन देनी है।
(6) अब
रेसिडेंसी टैक्स रिलेटेड इनफार्मेशन इंटर करें।
(11) उसके बाद
आपको अपने एड्रेस प्रूफ डिटेल डालनी है।
(12) अगर आप का
करंट और परमानेंट एड्रेस सेम है तो अगले एड्रेस पोस्ट में आप एड्रेस से मैच करंट
पर टिक कर दें।
(13) आखिर में
आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी देकर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।
(14) जिसके बाद
कैप्चा कोड भरकर सेव पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP को इंटर करके वेरीफाई करें।
(15) आखिर में
आपको रेफरेंस नंबर मिल जायेगा।
(16) अगले 7 दिन के अंदर आपको फार्म का प्रिंट
निकाल कर डॉक्यूमेंट के साथ यूको बैंक विजिट करना होगा या ऑनलाइन ही घर बैठे KYC करना होगा। जिसके बाद आपका यूको
बैंक अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।
UCO Bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज
UCO
बैंकों में
किसी भी प्रकार के खाता खोलने के लिए चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो नीचे दिए गए
दस्तावेजों से किसी भी एक प्रपत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(1)आधार कार्ड
(2) पैन कार्ड
(3) पासपोर्ट
(4) वोटर id कार्ड
(5) ड्राइविंग
लाइसेंस
(6) डिफेन्स
कार्ड
(7) 2 फोटो
UCO Bank में वीडियो KYC कैसे करे
खाता खोलने के बाद ग्राहक वीडियो केवाईसी का विकल्प चुन सकता है।
(1)
दस्तावेज
अपलोड करना –
ग्राहक
आधार कार्ड और खाता खोलने के लिए उपयोग किए गए पैन कार्ड की एक ही फोटो, ऐप के
माध्यम से अपलोड कर सकता है।
(2) हस्ताक्षर
और फोटो अपलोड करना – इसमें ग्राहक को
कोरे कागज पर हस्ताक्षर करना होगा और हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करना होगा जिसे
हस्ताक्षर कार्ड और खाता खोलने के फॉर्म में शामिल किया जाएगा।
(3) वीडियो
केवाईसी का निर्धारण ग्राहक को दिए गए समय स्लॉट पर अपनी सहमति के अनुसार वीडियो
केवाईसी शेड्यूल करना होगा।
UCO Bank अकाउंट के क्या क्या सुविधा है
यूको बैंक में अकाउंट ओपन करने पर आपको निम्न सुविधा दी जाती है।
(1)
पासबुक
फैसिलिटी
(2) इंटरनेट
बैंकिंग
(3) चेक बुक
फैसेलिटीज
(4) इंश्योरेंस
ऑफ डेबिट कार्ड
(5) नॉमिनेशन
फैसेलिटीज
(6) मोबाइल
बैंकिंग
(7) डीडी पर
आर्डर
(8) फंड
ट्रांसफर
ये भी जाने :-
- YES बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
- बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता खोलें
- HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
- AXIS बैंक में खाता खोलें
UCO Bank में ब्याज दर क्या है?
यूको बैंक में ब्याज दर
(1) यदि आप कि
सेविंग अकाउंट में 25
लाख से कम
रुपए हैं तो आपको 2.75
परसेंट
सालाना ब्याज मिलेगा।
(2) यदि आपके
सेविंग अकाउंट में 25
लाख से
ज्यादा पैसे हैं तो आपको सालाना 3 परसेंट ब्याज मिलेगा।
UCO Bank का कौन का स्कीम अच्छा है?
(1)
यूको स्टार
सेविंग डिपॉजिट स्कीम –
यह एक गुड
सर्विस प्रोवाइड करने वाला खाता है जिसके निम्न मुख्य बातें हैं
(A) इसका मासिक
मिनिमम बैलेंस 25000
है।
(B) व्यक्ति
इसमें सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं।
(C) इसमें दो
फ्री (40 पन्ने ) की
चेक बुक हर 6
महीने में
दी जाती है।
(D) फ्री नेफ्ट
और आरटीजीएस फैसिलिटी दी जाती है।
(E) फ्री वीजा
डेबिट कार्ड और EASE
नेट एंड
मोबाइल बैंकिंग ऑफर की जाती है।
(F) जिसके अंदर
25,000
से अधिक
बैलेंस होने पर अतिरिक्त राशि को आपके फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया
जाता है जहां आप हाई इंटरेस्ट कमा सकते हैं।
(2)
यूको सरल
सेविंग डिपॉजिट स्कीम –
जैसा कि
इसके नाम से पता चलता है कि यह एक बेसिक सेविंग अकाउंट है जिसमें आपको
(A) फ्री डेबिट
कार्ड
(B) 40 चेक लीव्स
(C) नेट
बैंकिंग एंड मोबाइल बैंकिंग सर्विस
(D) नेफ्ट एंड
आरटीजीएस आदि की सुविधा दी जाती है।
(3)
यूको वीर
शक्ति सेविंग अकाउंट –
यह खाता
भारतीय आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के लिए है। यहां पर वे अपनी सैलरी और पेंशन
को रिसीव कर सकते हैं साथ ही उन्हें फ्री डेबिट कार्ड और नॉट चार्ज लोन प्रोसेस
प्रोवाइड की जाती है।
UCO Bank की सुविधाएं
इंटरनेट बैंकिंग लाइसेंस मिल जाने के बाद यूपीसीबी मुख्यालय के साथ ही इसकी
सभी शाखाओं के ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन 24 घंटे कर सकेंगे। नेफ्ट, आरटीजीएस, यूपीआई, क्यूआर कोड स्कैन इन माध्यम से
लेनदेन कर सकेंगे। बैंक की इ एम आई का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि हमने आपसे कहा था कि हम आपको यूको बैंक से रिलेटेड सभी प्रकार
की जानकारी देंगे जो आप घर बैठे ही बैंक के सारे कार्य कर लेंगे तो दोस्तों अपने
कहने के मुताबिक हमने आपको UCO बैंक से सम्बंधित हर वह जानकारी प्रोवाइड कर दी है।
जिससे आप बिना बैंक जाए ही घर बैठे बैंक के सारे कार्य कर सकते हैं तो दोस्तों
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद
- PNB में ऑनलाइन खाता खोलें
- केनरा बैंक में खाता खोलें
- बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलें
- कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
- ICICI बैंक में खाता खोलें
EmoticonEmoticon