Bank Manager Ko Application In Hindi. नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि Bank Manager को application कैसे लिखते है ,आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ ,जिससे आप bank के कोई भी application आसानी से लिख पायेंगे।
TIPS -
1. कभी भी application ज्यादा लम्बा ना लिखे।
2. application ऐसा लिखे कि पढ़ने वाले को आपकी बात आसानी से समझ आये।
3. application लिखते समय काट -छांट ना करे।
4. application में 2 -3 शब्द ऐसे होने चाहिए कि पढ़ने वाला आपके तरफ आकर्षित हो जाये।
तो चलिए अब हम जानते है कि
Bank Manager को application In Hindi- कैसे लिखे
ऊपर दिए गए photo में जो numbering है उससे related जानकारी निचे numbering करके दी गयी है।
अतः इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।
1.सेवा में ,
( ये heading आपको हरेक application में लिखना है। )
2. विषय -
हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन ।
नया पासबुक के लिए आवेदन।
मोबाइल नंबर संलग्न करने के लिए आवेदन।
इत्यादि।
➽विषय हमेंशा कम शब्द में और सटीक लिखने की कोशिश करे। जैसा की photo में दिखाया गया है।
3. महोदय या महाशय लिखे।
4. अब आपको 3 -4 लाइन का सन्देश लिखना होता है। यही application का मुख्य हिस्सा होता है।
जिसमे होता है।
➽ (सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । )
सविनय निवेदन लिखकर हम bank manager को request करते है ,जो की आपके नम्रता को दिखाती है।
➽ फिर , जो विषय है उसके बारे में लिखे।
जैसा की photo में दिखाया गया है।
पुराना हस्ताक्षर -
नया हस्ताक्षर -)5. अब paragraph बदल करके फिर से bank manager को request करना है।
जैसे :-
(अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। )6. date लिखे।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।7. अपनी पूरी जानकारी लिखे फिर अपना sign कर दे।
बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application
Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
मुझे अपने खाते में अपने दिए गए फोटो को बदलना है ,कई सालों पहले मैंने बैंक खाता खुलवाया था और अभी तक मैंने इसका फोटो परिवर्तन नहीं किया है। उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदलता है इसीलिए मैं अपने खाते का फोटो परिवर्तन करना चाहता हूँ जिससे की मुझे बाद में परेशानी ना हो।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे खाते के फोटो को परिवर्तन करें । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
Bank Manager Ko Application In Hindi- इस पोस्ट में उदाहरण के लिए कई और application लिखा है जिसे आप निचे देख सकते हैं :-
bank application in hindi |
Naye Passbook Ke Liye Application
सेवा में ,
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे अकाउंट नंबर के लिए नया खाता देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
दिनांक -
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
new passbook ke liye application |
Passbook Me Sudhar Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
मेरे पासबुक में मुझे अपने ( नाम /DOB / पते ) का सुधार अपने आधार कार्ड के अनुसार करना है। जिसके लिए मैंने अपने आधार कार्ड की एक ज़ेरॉक्स प्रति एप्लीकेशन के साथ लगा दी है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में हुई गलती को जल्द से जल्द सुधार दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
passbook me sudhar karne ke liye application |
Note :-
जब भी आपके बैंक पासबुक में कोई सुधार होगा तो वह आपके आधार कार्ड के के अनुसार ही होगा।
इसीलिए अपने आधार कार्ड का ज़ेरोक्स और original साथ में लेकर जाये।
और यदि आधार कार्ड में भी गलती हो तो पहले आधार कार्ड में सुधार करे फिर पासबुक में।
Application for Correction in Passbook
I am holding a savings bank account with your branch. I want to make correction of my Name/DOB/Address in my passbook. I have attached a copy of my aadhar card for collection.
So, Kindly make correction in Name/DOB/Address. I will be highly thankful to you.
Date-
Sign -
ATM Se Paise Nahi Nikle लेकिन Account Se Paise Kat Gaye
यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । इन रुपयों की मुझे बोहोत जरूरत है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे पैसों को मुझे देने के लिए कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम - (अपना नाम लिखे )
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Ye bhi padhe:-
Note :-
कई बार ऐसा देखा गया है कि , पैसे तो कट जाते है , लेकिन बाद में फिर return भी आ जाते है। तो आप धैर्य से काम ले।
कई बार मशीन की खराबी की वजह से भी ऐसा होता है। यदि 24 -48 घंटे के बाद भी पैसे return नहीं आते है तो आप complain करे।
और जब आपके साथ ऐसी घटना घटती है ,तब आप उस दिन की तारीख और time याद रखे। क्यूंकि यदि कोई आपका साथ नहीं देता है तो cctv camera आपका साथ जरूर देगा।
Bank Manager Ko Application In Hindi से जुडी और Applications जो आपको मदद करेगी।
- Bank Me Email Address Update Kare
- Bank Se Loan Lene Ki Jankari aur Application
- Fixed Deposit ki Jankari aur Application
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application
- Netbanking Stop Application aur Jankari
- NetBanking Stop/Hold Hone Par Application
- NetBanking Apply Karne Ke Liye Application
- Minor Account To Major Account Jankari aur Application
- Bank Account Se Paise Kat Gaye Lakin Pahunche Nahi To Kya Kare-Kaise Bache With Application
- Jandhan Account Ko General Saving Account Me Change Karne Ke Liye Application
- Joint Account Ko Single Me Convert Karne Ke Liye Application
- Bonafide Certificate Ke Liye Application
- Bank Account Reopen Karne Ke Liye Application aur Jankari
- ATM Unblock Karne Ke Liye Application
- Bank Me Aadhar Link Karne Ke Liye Application
- Transaction Password Ke Liye Application
- Pati Ke Mrityu Ke Baad Pension Ke Liye Application
- KYC Ke Liye Application aur Jankari
- Joint Account Me Death Hone Par Application
- CSP ID Lene Ke Liye Bank Me Application
- Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application aur Jankari
- SMS Alert Band Karne Ke Liye Application
यदि आप कोई और application ढूंढ रहे थे जो आपको नहीं मिला तो निचे comment box में उस application का नाम जरूर लिखे।
हम जल्द ही उस application को लिखेंगे।और बैंक के अन्य application के लिए Part- 1 को पढ़े।
- Bank Application in Hindi-Bank Ke Sabhi Application Part-1
- Bank Me Registered Mobile No Change Karne Ke Liye Application
- PradhanMantri Ko Application Kaise Likhe
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप आसानी से कम शब्दों का इस्तेमाल करते हुए bank banager को application लिखते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर नीचे comment box में comment करके बताये।
इसे आप अपने facebook और twitter अकाउंट में भी share करे ताकि मुझे और काम करते रहने की प्रेरणा मिल सके।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
EmoticonEmoticon