नमस्कार दोस्तों ,आपका anekroop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे एक ऐसे विषय के बारे में जिसकी जरूरत बोहोत लोगों को लम्बे अर्शे से थी। और वह है -प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे । हाँ दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप प्रधानमंत्री से direct बात कर सकते है और कैसे अपनी समस्या उनतक पहुंचा सकते है।और यह भी जानेंगे कि उनको letter और application कैसे लिखते हैं।
प्रधानमंत्री से कैसे बात करे।
भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री तक सन्देश पहुँचाने के लिए एक online सेवा सुरु की है।
यह सेवा उन लोगों के लिए है - जो अपनी समस्या या फिर देश की समस्या को प्रधानमंत्री तक पहुँचाना चाहते है।
यदि आप की भी ऐसी कोई समस्या है और आप उसे प्रधानमंत्री तक पहुँचाना चाहते है तो इस post को अंत तक जरूर पढ़े।
प्रधानमंत्री को letter -application कैसे लिखे।
यदि आप प्रधानमंत्री को कोई सिकायत बताना चाहते है -तो आप उन्हें एक application लिख दे। और यदि अपना हाल -चाल बताना चाहते है तो letter लिखे।
pmindia.gov.in
सबसे पहले आप इस website पर जाये , जिसका लिंक ऊपर दिया हुवा है।
pradhanmantri website |
इस website में जाने के बाद एक पेज खुलेगा , जो की ऊपर में दिखाए गए तश्वीर जैसा होगा।
Step :-1. अब आप यहाँ से अपनी मन -पसंद भाषा select कर ले। जिस भाषा में आप letter लिखना चाहते है।
Step :-2. फिर आप -प्रधानमंत्री को लिखे - इस option के ऊपर क्लिक कर दे।
अब एक नया page खुलेगा , जिसमे आपको प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए form दिया जायेगा।
इस फॉर्म को आप ध्यान से निचे देखें।
pradhanmantri ko letter likhe-format |
Pradhanmantri ko application likhe-format |
तो अब इन प्रक्रियाओं को follow करके आप प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते है।
उदाहरण -प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे।
यह request मेरे एक दोस्त Pujan Sharma ने की है। उनकी समस्या इस प्रकार है:-
सेवा में , दिनांक -
माननीय प्रधानमंत्री जी।
विषय :- उ.प्रदेश के Agri-junction दुकान के लिए रिश्वत की मांग।
माननीय महोदय ,
बोहोत दुःख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए उठाये गए उत्तर प्रदेश सरकार के इस Agri-junction दुकान की योजना पर रिश्वत की हल चल रही है।
यह हल किसानों के खेतों में नहीं बल्कि उनके घरों में चलाई जा रही है।
कहने का अर्थ है :- Agri -junction दुकान खोलने के लिए लोगों से 4 लाख का fixed deposit माँगा जा रहा है।
जबकि ऐसा government के scheme में नहीं है।
आप तो सब जानते है :- क्योंकि नाम ही है जनता पार्टी , यानि जो सबकुछ जानता हो। आप हम किसानों को जानते हैं , आपने मुफ्त में दुकान खोलने का वायदा किया है। मुझे पक्का उम्मीद है कि आप अपना वायदा जरूर पूरा करेंगे और इन बैंक वालों की मनमानी पर उनको सबक सिखाएंगे।
जिससे देश से रिश्वतखोरी ख़त्म होने के साथ -साथ , किसानों को उज्जवल भविष्य भी मिल सके।
रिश्वत मांगने वाले बैंक का नाम और पता :-
आपका विश्वासी
नाम -
आप इस application का image भी देख सकते हैं।
Pradhan Mantri ko letter |
आज हम समाज की समस्या को लेकर एक पत्र लिखेंगे , जो है :- पेट्रोल के बढ़ते दाम के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को पत्र। यह पत्र लिखना जरूरी था , क्योंकि दिन प्रतिदिन पेट्रोल का दाम बढ़ते ही जा रहा है और इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
मैंने यहाँ पर 3 पत्र लिखें है और प्रधानमंत्री के वेबसाइट में जाकर इसे पोस्ट भी किया है , देखते है उनके तरफ से क्या जवाब आता है। आप इन पत्रों को जरूर पढ़ें और इसे अन्य लोगों तक शेयर करें ताकि सरकार पेट्रोल का दाम जल्द से जल्द कम करे।
1. पेट्रोल के बढ़ते दाम के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय
( भारत)
11 -5-2022
विषय- पेट्रोल के बढ़ते दाम के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार एक मध्यमवर्गीय किसान हूं। मेरी आय बहुत ही कम है, जैसे तैसे घर का गुजारा हो पाता है।मैं बहुत मुश्किल से अपना घर चला पाता हूं और बढ़ते पेट्रोल के दाम के कारण मेरा घर चलाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी वस्तुओं के दाम में इजाफा हुआ है, राशन की कीमतें आसमान छू रही है ऐसे में मध्यमवर्गीय लोगों के लिए घर चलाना अत्यधिक मुश्किल होते जा रहा है।
मैं यह पत्र सभी मध्यमवर्गीय लोगों को ध्यान में रखकर लिख रहा हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द पेट्रोल के दाम को कम करें नहीं तो हमारा जीना और भी मुश्किल हो जाएगा। आशा करता हूं कि आप हमारे मजबूरी को समझेंगे और पेट्रोल का दाम जल्द से जल्द कम करेंगे।
आपका विश्वासी
सुमित कुमार
झारखंड
आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं
petrol ke badhte daam ke sambandh me pradhanmantri ko patra |
ये भी जाने :-
2. पेट्रोल पर जीएसटी लगाने के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय
( भारत)
11 -5-2022
विषय- पेट्रोल पर जीएसटी लगाने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार एक पत्रकार हूं और मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही नाजुक है। जैसे तैसे मेरा घर का गुजारा चलता है। बढ़ते पेट्रोल के दामों से सभी भारतवासी आज परेशान है। राशन का दाम आसमान छू रहा है ,साथ में साग सब्जियां भी बहुत किफायती मिल रही है। ऐसा ही हाल रहा तो कुछ ही दिनों में लोग सड़कों पर आ जाएंगे और इसके जिम्मेदार केवल आप होंगे ।
इसीलिए हम सभी मध्यमवर्गीय नागरिक आपसे निवेदन करते हैं कि पेट्रोल में भी जीएसटी लगाया जाए जिससे कि पेट्रोल का दाम कम हो सके और लोग आसानी से कम खर्च में अपना घर चला सके। आशा करता हूं कि आप नागरिकों की मजबूरी को समझेंगे और पेट्रोल में भी जीएसटी लगाएंगे।
सधन्यवाद।
आम नागरिक सुमित कुमार
आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
petrol par gst lagane ke sambandh me pradhanmantri ko patra |
3. भारतीय पेट्रोल के दाम बढ़ने के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय
( भारत)
11 -5-2022
विषय- भारतीय पेट्रोल के दाम बढ़ने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार एक भारतीय होने के नाते यह जानना चाहता हूं कि भारत में पेट्रोल का दाम इतना क्यों बढ़ते जा रहा है जबकि भारत जिन देशों को पेट्रोल देता है वहां पर पेट्रोल का दाम कम है और भारत में पेट्रोल का दाम ज्यादा है। पेट्रोल का दाम बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब होते जा रही है । लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से कोई भी सही जवाब नहीं आया है, यही हाल डीजल को लेकर भी है। पेट्रोल और डीजल का दाम पिछले 1 साल में लगभग 30 से 40 परसेंट बढ़ चुका है। इससे आम लोगों को तो दिक्कत हो ही रही है साथ ही साथ अब इसका प्रभाव पूंजीवादी लोगों पर भी पड़ रही है।
सरकार पेट्रोल का दाम कम करने के लिए क्या कर रही है ? यह सभी लोग जानना चाह रहे हैं। या तो सरकार पेट्रोल पर जीएसटी लगाएं या जल्द से जल्द पेट्रोल का दाम कम करें अन्यथा गरीबी और बेरोजगारी के चपेट में हम पहले से ही थे अब भुखमरी के भी चपेट में आ जाएंगे।
आशा करता हूं कि सरकार इस विषय पर ध्यान देगी और पेट्रोल का दाम जल्द से जल्द कम करेगी।
सधन्यवाद
सुमित कुमार आम नागरिक।
आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं :-
bharat me petrol ka daam badhne par pradhanmantri ko patra |
तो दोस्तों यह थी जानकारी की प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे , । मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
ये भी जाने :-
- मोबाइल चोरी होने पर आवेदन पत्र
- एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे
- डीएसपी को पत्र कैसे लिखे
- मोहल्ले की सफाई हेतु -नगर निगम को पत्र
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें निचे comment करके जरूर बताये। और इस post को fb ,watsapp और अपने मित्रों तक जरूर share करें। ताकि उन्हें भी अपनी बात PM तक पहुँचाने में मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon