Scholarship Application in Hindi-English
हम application हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे , जिससे आपको अधिक मदद मिल सके।
scholarship ke liye application letter |
Scholarship की जानकारी।
Case -1 Scholarship का अर्थ होता है छात्रवृत्ति। यानि छात्रों को वृत प्रदान करके मदद करना छात्रवृत्ति कहलाता है। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा है और उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है , तो वह छात्रवृत्ति के लिए application दे सकता है। और अपनी school fee आधा या पूरा माफ़ करा सकता है।
Case -2 Scholarship के लिए exam भी होता है। बोहोत कम ही स्कूलों में यह exam होता है। लेकिन बाहर के teaching institute scholarship के लिए exam कराते है। यह exam class 9 th से शुरू होती है। तो आप भी अपने आस - पास के institute में जाइये और scholarship के लिए exam दीजिये।
Case - 3 कोई आपको Scholarship क्यों देगा ?
चाहे आप स्कूल में है या coaching institute के लिए apply कर रहे हैं। तो सोचिये कि कोई भी आपको scholarship क्यों देगा ? यदि स्कूल वाले सभी को scholarship देने लगे , तब तो स्कूल डूब जायेगा। आपको scholarship देने में स्कूल वालों का और coaching institute वालों का क्या फायदा होगा ?
तो आपको पढ़ने में बोहोत अच्छा होना होगा , या फिर sports या दूसरे field में बोहोत अच्छा होना होगा। जिससे की स्कूल का नाम हो। तभी आप scholarship मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
Scholarship Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- क्षात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 8वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा परिवार बोहोत ही कठिनाइयों से गुजर रहा है। हम घर में 2 भाई और 2 बहन हैं। मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2500 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ - साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि , मुझे अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा।
मेरी पढ़ाई में बोहोत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं खेल -कूद में भी स्कूल के लिए पदक ला चूका हूँ। अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी तमन्ना है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे क्षात्रवृत्ति देने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
सुमित कुमार
कक्षा - 8वीं - A
अनुक्रमांक - 12
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Application for Scholarship from School/College
To,
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- Request for Scholarship
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a class 8th student. My family is going through hard times. We are 2 brothers and 2 Sisters. My father's monthly income is only Rs. 2500/-.
From which we have to run house with our studies. My family situation has become such that I have to stop my studies.
I am interested very much in studies. I have scored more than 90% in every exam . And I also won many medals for school in sports. Now, My future is in your hand. My aim is to become a doctor and help people by treating them.
So, I request you to please give me a scholarship. I will be highly thankful to you.
Your Obedient Student
Sumit Kumar
Class - 8 (A)
Roll No. - 12
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note :- यदि आप college में हैं और scholarship चाहते हैं तो स्कूल के जगह पर अपना college का नाम लिखे और class के जगह पर अपना class लिखे।
Letter - Father to Principal asking for fee concession for his son.
To,
The Principal,
D.A.V Public School
( Dhanbad)
Dear Sir,
My son Sumit Kumar is studying in class 11th in your school. He is an intelligent and diligent boy and has always shown a bright record in every examination. He passed the High School Examination in 1st division with distinction in all subjects. I am a man of the meager drawing salary of Rs. 2500/- per month and having the burden of education of three other children. I find hard to meet the minimum household expenses.
I am, therefore not in a position to pay the school fee for my son. Would you be kind enough to grant him full concession in the fee? I shall remain highly obliged to you for this.
Thanking you,
Yours faithfully
Prem Ram Kumar
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी , scholarship के बारे में। Scholarship के लिए application और letter के बारे में।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Kya Kare
- ATM Pin Bhool Jane Par Kya Kare
- IITJEE Ke Liye Sabhi Notes - Free
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है , तो हमे नीचे comment करके बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक share करे ताकि और लोगों को इस post से मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon