नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . इस पोस्ट में हमने 1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखा है। यदि आप छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। सभी आवेदन पत्र को सरल भाषा में लिखा गया है ताकि पढ़ने वाले को अच्छे से समझ में आये। तो चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते हैं ......
1 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
नगर निगम , (पटना )
दिनांक
विषय :- 1 दिन की छुट्टी हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अभिसार शर्मा , होल्डिंग टैक्स प्रमुख के पद पर कार्यरत हूँ। कल रात जन्मदिन की पार्टी में भोजन करने से मेरी पाचन क्रिया ख़राब हो गयी। जिसकी वजह से आज मैं कार्यालय आने में असमर्थ हूँ। दवाइयां लेने के बाद मुझे कुछ आराम मिला है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका सहकर्मी।
अभिसार शर्मा
(होल्डिंग टैक्स प्रमुख )
ये भी जाने :-
2 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल ( कानपूर )
05 अक्टूबर 2024
विषय :- 2 दिनों की छुट्टी हेतु
मान्यवर ,
मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि बढ़ती खांसी और जुकाम की वजह से मैं बीमार हो गया हूँ , डॉक्टर ने अनुसार इसे ठीक होने में 2 दिन लग जायेंगे इसीलिए मैं दिनांक 06 /10 2024 से 07/10 /2024 तक 2 दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा।
इस दौरान में घर में ही पढ़ने की कोशिश करूँगा। कृप्या करके मुझे छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका प्रिय क्षात्र
शिव कुमार
कक्षा -आठवीं
अनुक्रमांक - 06
ये भी जाने :-
2 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखें// सभी आवेदन पत्र
3 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डी ए वी पब्लिक स्कूल , (जयपुर )
दिनांक
विषय - 3 दिनों की छुट्टी हेतु
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजित सिंह है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। कल विद्यालय से घर आने पर मेरी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मैं डॉक्टर से मिला, उन्होंने बताया कि मुझे बुखार हुवा है, जिसे ठीक होने में लगभग 3 दिन लग जाएंगे ।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी तबीयत ठीक होने तक कृप्या मुझे (दिनांक) से (दिनांक ) तक 3 दिनों की छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
अजित सिंह
कक्षा - दसवीं
अनुक्रमांक- 07
ये भी जाने :-
4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डेनोबिली पब्लिक स्कूल , (जयपुर)
2 नवम्बर 2024
विषय- 4 दिनों की छुट्टी हेतु
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं का क्षात्र हूँ। मेरी मौसी की शादी हो रही है जिसमें परिवार के सभी सदस्य मामा घर जा रहे हैं। हम बोहोत दिन बाद मामा घर जा रहे हैं इसीलिए हमें वापस आने में लगभग 4 दिन लग जायेंगे।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मौसी की शादी के लिए मुझे 03/11/2024 से 06 /11 /2024 तक 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका प्रिय क्षात्र
केशव सिंह
कक्षा - दसवीं
अनुक्रमांक - 08
Image : 4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र |
5 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब
डेको कम्पनी ( हज़ारीबाग )
05 अक्टूबर 2024
विषय - 5 दिनों की छुट्टी हेतु
मान्यवर,
मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि कल कार्यालय से घर आने वक़्त एक मोटरसाइकिल से मेरा पैर जोखिम हो गया था , अच्छी खबर यह है कि मुझे ज्यादा चोट नहीं लगा है। डॉक्टर ने मेरा मलहमपट्टी कर दिया है और मुझे अगले 5 दिनों तक आराम करने को कहा है।
इसीलिए मैं अगले 5 दिनों तक कार्यालय आने में असमर्थ हूँ , कृप्या करके मुझे (05/10/2024 ) से (09/10/2024 ) तक 5 दिनों की छुट्टी प्रदान करें। इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा।
आपका सहकर्मी
विक्रम सिंह
( माइनिंग सरदार )
6 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब
भारत पेट्रोलियम ( नॉएडा )
05 अक्टूबर 2024
विषय - 6 दिनों की छुट्टी हेतु
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं सौरव यादव आपके कम्पनी में सेल्समेन के रूप में कार्यरत हूँ। किसी व्यक्तिगत कारन हेतु मुझे 6 दिनों की छुट्टी चाहिए। मुझे एक कार्य को पूरा करना है , जिसे करने में मुझे लगभग 6 दिन लग जायेंगे। मुझे पता है कि आपको कारन जानने की जिज्ञासा है किन्तु मैं अभी इसके सम्बन्ध में कुछ नहीं कह सकता।
आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मुझे (दिनांक) से (दिनांक) तक 6 दिनों की छुट्टी प्रदान करेंगे , इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूँगा।
आपका प्रिय
सौरव यादव
( सेल्समेन )
7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
कारमेल पब्लिक स्कूल , (श्रीनगर)
2 मार्च 2024
विषय- 7 दिनों की छुट्टी हेतु
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का सातवीं कक्षा की क्षात्रा हूँ। किसी कार्य हेतु मेरे सभी परिवार वाले गांव जा रहे हैं , इसीलिए मुझे भी उनके साथ गांव जाना पड़ेगा। हम बोहोत सालों से अपना गांव नहीं गए हैं , गांव का मौसम और गांव के लोग मुझे बोहोत पसंद है।
इसीलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि मुझे ( दिनांक ) से ( दिनांक ) तक 7 दिनों की छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
नेहा कुमारी
कक्षा - सातवीं
अनुक्रमांक - 12
छुट्टी माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न नेशनल स्कूल ( धनबाद )
दिनांक
विषय - छुट्टी माफ़ करने हेतु
महोदय ,
मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि बढती ( बुखार / खांसी / जुकाम / पेट दर्द / शारीरिक परेशानी ) की वजह से मैं दिनांक (........... ) से (............) तक विद्यालय में अनुपस्थित रहा। मुझे यह बीमारी बोहोत दिन के बाद हुवा , मैं बोहोत बेचैन हो गया था लेकिन डॉक्टर के सटीक इलाज के द्वारा मैं ठीक हो गया हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी ( ..... ) दिनों की छुट्टी को माफ़ कर दें , इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा .
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
ये भी जाने :-
- लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें
- Leave Application For Fever – All Application
- Principal Ko Application Kaise Likhe
- Application For Sick Leave In Hindi/English
तो दोस्तों यह थी पोस्ट ( 1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र ) के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहिए तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon