बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है । यदि आपको बुखार हुवा है और उसके लिए आप स्कूल में आवेदन पत्र देना चाहते हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने बताया है कि बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, मैंने कुछ आवेदन पत्र के sample भी दिए हैं जिसे आप अपने अनुसार देख सकते हैं।


Sample : बुखार होने पर आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

स्कूल का नाम , (पता )

दिनांक

विषय : बुखार होने पर छुट्टी हेतु

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है और मैं कक्षा ( अपना कक्षा यानि class लिखे ) का क्षात्र हूँ। मुझे तेज बुखार है इसीलिए मैं अगले 3 दिनों तक ( दिनांक से दिनांक ) विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा। कृप्या करके मेरी आवेदन को स्वीकार करें और मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अपना नाम लिखें

अपना कक्षा लिखें

अपना अनुक्रमांक (यानी roll no.) लिखें


Image : बुखार होने पर आवेदन पत्र

बुखार होने पर आवेदन पत्र

 बुखार होने पर आवेदन पत्र



बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (नई दिल्ली )

28 सितम्बर 2022

विषय - बुखार होने पर आवेदन पत्र

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं अभय सिंह आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र हूँ। मुझे बुखार है और मैं अपने कमजोर स्वास्थ्य के कारण विद्यालय नहीं आ सकता। इसीलिए मुझे दिनांक 28 /09 /2022 से 30 /09 /2022 तक 3 दिनों की छुट्टी देने का कृप्या  प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अभय सिंह

कक्षा- सातवीं

अनुक्रमांक- 24


Image : बुखार होने पर आवेदन पत्र

बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
 बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र




बुखार होने पर पिता के द्वारा आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (नई दिल्ली )

28 सितम्बर 2022

विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु

मान्यवर,

मैं अपने बच्चे अभय सिंह के तरफ से यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ जो की कक्षा सातवीं का छात्र है, अभय को तेज बुखार है और वह अस्पताल में भर्ती होने के कारण अगले 1 सप्ताह तक विद्यालय में अनुपस्थित रहेगा। कृप्या उसकी छुट्टी को माफ करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

अनिरुद्ध सिंह


ये भी जाने :-


बुखार होने पर आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (नई दिल्ली )

28 सितम्बर 2022

विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु

मान्यवर,

मुझे बुखार होने के कारण मैं दिनांक 28/09 /2022 से 30 /09 /2022 तक छुट्टी का अनुरोध करने के लिए यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। मैं डॉक्टर से मिला और उन्होंने मुझे 3 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरा यह आवेदन स्वीकार करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

अर्जुन कुमार

कक्षा- आठवीं

अनुक्रमांक- 09


बुखार होने पर ईमेल के द्वारा आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (भोपाल)

मान्यवर,

मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि मैं आज बुखार के कारन विद्यालय नहीं आ सकता। कल मुझे थकावट महसूस हो रही थी और विद्यालय से घर आने के बाद मुझे बुखार हो गया था।

आज मैं अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाऊंगा , मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृप्या मुझे स्वस्थ होने तक छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र

सुमित कुमार

कक्षा - सातवीं

अनुक्रमांक -25


नोट :- जब आप email के द्वारा आवेदन पत्र देते हैं तो विषय और दिनांक लिखने की जरूरत नहीं होती है .


बुखार होने पर लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (बक्सर )

28 सितम्बर 2022

विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुमित कुमार है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ। कल विद्यालय से घर आने पर मेरी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मैं डॉक्टर से मिला, उन्होंने बताया कि मुझे मलेरिया बुखार हुवा है, जिसे ठीक होने में 15 से 20 दिन लग जाएंगे ।

इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी तबीयत ठीक होने तक कृप्या मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा  ।

आपका प्रिय छात्र

सुमित कुमार

कक्षा - आठवीं

अनुक्रमांक- 22


Image : बुखार होने पर आवेदन पत्र

बुखार होने पर लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
 बुखार होने पर लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र




विद्यालय के दौरान बुखार होने पर आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (गया )

28 सितम्बर 2022

विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु

मान्यवर,

अचानक तबीयत खराब होने के कारण मैं विद्यालय से छुट्टी चाहती हूँ , मुझे लगता है कि मुझे कमजोरी के साथ साथ बुखार हुआ है, जो समय के साथ साथ बढ़ता ही जा रहा है। इसीलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि मुझे घर जाने की अनुमति मिले ताकि मैं तुरंत डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकूं ।

आपकी विश्वासी

श्वेता सिंह

कक्षा -सातवीं

अनुक्रमांक -10


बुखार होने पर SMS/WATSAPP के द्वारा आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (नागपुर )

विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु

मान्यवर,

मैं  बुखार और कमजोरी के कारण आज विद्यालय नहीं आ सकता। मुझे तेज बुखार नहीं है, और डॉक्टर ने कहा है कि मैं आज शाम तक ठीक हो जाऊंगा, इसीलिए मैं आपसे 1 दिन की छुट्टी का अनुरोध करता हूँ ।

आपका विश्वासी

करण सिंह

कक्षा -सातवीं

अनुक्रमांक-05


नोट - वर्तमान समय में s.m.s. और watsapp का ज्यादा इस्तेमाल होता है, इसीलिए आप watsapp के द्वारा अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं , लेकिन इसमें आप संदेश को ज्यादा बड़ा ना लिखें, क्योंकि बड़ा सन्देश लिखने पर लोग पढ़ते नहीं हैं, इसलिए जितना हो सके अपने सन्देश को short और simple रखें ।


ये भी जाने :-


तो दोस्तों यह थी जानकारी, (बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ) की. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, यदि इससे संबंधित आपका कोई सवाल या कुछ सुझाव है तो हमें जरूर बताएं और यह पोस्ट आपको कैसा लगा यह भी कमेंट करके जरूर बताएं ।

बहुत-बहुत धन्यवाद

Share this


EmoticonEmoticon