नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है । यदि आपको बुखार हुवा है और उसके लिए आप ऑफिस में आवेदन पत्र देना चाहते हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने बताया है कि बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, मैंने कुछ आवेदन पत्र के sample भी दिए हैं जिसे आप अपने अनुसार देख सकते हैं।
Sample : बुखार होने पर ऑफिस में आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान मेनेजर साहब
कम्पनी का नाम , (पता )
दिनांक
विषय : बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है और मैं आपके कम्पनी में (अपना पद लिखें ) के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे तेज बुखार है इसीलिए मैं अगले 3 दिनों तक ( दिनांक से दिनांक ) कार्यालय आने में असमर्थ रहूँगा। कृप्या करके मेरी आवेदन को स्वीकार करें और मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका सहकर्मी
अपना नाम लिखें
अपना पद लिखें
बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान मेनेजर साहब
भेल कम्पनी , (जयपुर )
5 अगस्त 2024
विषय - बुखार होने पर आवेदन पत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं शिव प्रसाद आपके कम्पनी में जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूँ। मुझे बुखार है और मैं अपने कमजोर स्वास्थ्य के कारण ऑफिस नहीं आ सकता। इसीलिए मुझे दिनांक 05 /09 /2024 से 08 /09 /2024 तक 4 दिनों की छुट्टी देने का कृप्या प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
शिव प्रसाद
जूनियर इंजिनियर
Image : बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
bukhar hone par office se chutti ke liye avedan patra |
बुखार होने पर पिता के द्वारा ऑफिस में आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान मेनेजर साहब
एल & टी कम्पनी ( लखनऊ )
5 अक्टूबर 2024
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
मैं अपने बच्चे सुभाष यादव के तरफ से यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ जो की आपके कार्यालय में सेंट्रिंग इन्चार्गे के पद पर कार्यरत है, सुभाष को तेज बुखार है और वह अस्पताल में भर्ती होने के कारण अगले 2 सप्ताह तक कार्यालय में अनुपस्थित रहेगा। कृप्या उसकी छुट्टी को माफ करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
हेमंत यादव
ये भी जाने :-
बुखार होने पर कार्यालय में आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
नगर निगम , ( रांची )
6 अक्टूबर 2024
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
महोदय,
मुझे बुखार होने के कारण मैं दिनांक 06/10 /2024 से 08 /10 /2024 तक छुट्टी का अनुरोध करने के लिए यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। मैं डॉक्टर से मिला और उन्होंने मुझे 3 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरा यह आवेदन स्वीकार करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका सहकर्मी
विशाल ठाकुर
(टैक्स डिपार्टमेंट )
बुखार होने पर ईमेल के द्वारा आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान मेनेजर साहब
अमूल कम्पनी , (नागपुर )
मान्यवर,
मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि मैं आज बुखार के कारन कार्यालय नहीं आ सकता। कल मुझे थकावट महसूस हो रही थी और कार्यालय से घर आने के बाद मुझे बुखार हो गया था।
आज मैं अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहा हूँ , मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृप्या मुझे स्वस्थ होने तक छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
गुरप्रीत सिंह
(ट्रांसपोर्ट हेड )
नोट :- जब आप email के द्वारा आवेदन पत्र लिखते हैं तो विषय और दिनांक लिखने की जरूरत नहीं होती है .
लम्बी छुट्टी हेतु ऑफिस में आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान मेनेजर साहब
गोदरेज कम्पनी , (गया )
5 अक्टूबर 2024
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अभिसार महतो है और मैं आपके कम्पनी में पेंटर के रूप में कार्यरत हूँ। कल ऑफिस से घर आने पर मेरी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मैं डॉक्टर से मिला, उन्होंने बताया कि मुझे पितज्वर हुवा है, जिसे ठीक होने में 20 से 25 दिन लग जाएंगे ।
इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी तबीयत ठीक होने तक कृप्या मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा ।
आपका विश्वासी
अभिसार महतो
( पेंटर )
ऑफिस के दौरान बुखार होने पर आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
मनीषा टेक्सटाइल , (धनबाद )
5 अक्टूबर 2024
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
अचानक तबीयत खराब होने के कारण मैं अस्पताल से छुट्टी चाहता हूँ , मुझे लगता है कि मुझे कमजोरी के साथ साथ बुखार हुआ है, जो समय के साथ साथ बढ़ता ही जा रहा है। इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे घर जाने की अनुमति मिले ताकि मैं तुरंत डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकूं ।
आपका विश्वासी
परिमल साव
(कटिंग मिस्त्री )
Image : बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
बुखार होने पर SMS/WHATSAPP के द्वारा ऑफिस में पत्र
सेवा में ,
श्रीमान मेनेजर साहब
डैल कम्पनी , (नई दिल्ली )
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
मैं बुखार और कमजोरी के कारण आज ऑफिस नहीं आ सकता। मुझे तेज बुखार है, और डॉक्टर ने मुझे आज आराम करने की सलाह दी है , इसीलिए मैं आपसे 1 दिन की छुट्टी का अनुरोध करता हूँ ।
आपका सहकर्मी
शेर सिंह
(कंप्यूटर इंजिनियर )
नोट - अभी के समय में whatsapp का ज्यादा इस्तेमाल होता है, इसीलिए आप whatsapp के द्वारा अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं , लेकिन इसमें आप मेसेज को जितना हो सके सरल और छोटा लिखें .ज्यादा बड़ा ना लिखें, क्योंकि बड़ा सन्देश लिखने पर लोग पढ़ते नहीं हैं, इसलिए जितना हो सके अपने सन्देश को सरल और छोटा रखें ।
ये भी जाने :-
- Fever (बुखार ) Hone Par छुट्टी के लिए Application Hindi English
- Application For Sick Leave In Hindi/English
- Company Office से Chutti के लिए Application English Hindi
- Leave Application in Hindi – छुट्टी के सभी एप्लीकेशन
- Leave Application For Marriage in Hindi English
तो दोस्तों यह थी जानकारी , (बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ) की . मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment जरूर करें , और यदि किसी और विषय पर आपको application चाहिए तो वो भी बताये . हम आपके लिए जरूर लिखेंगे .
धन्यवाद .
EmoticonEmoticon