Half Day Leave Application in Hindi English

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। यदि आप आधे दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने सरल भाषा में आवेदन पत्र लिखा है जो कि आपको बहुत पसंद आएगा। आवेदन हिंदी और English  दोनों भाषाओं में है जिससे कि आप अपने जरूरत के अनुसार आवेदन पत्र चुन पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस पोस्ट को जो है- Half Day Leave Application in Hindi English


Half Day Leave Application in Hindi

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

स्कूल का नाम, ( पता )

दिनांक

विषय -  आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

मेरा नाम अजय है और मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। अत्यधिक ( पेट दर्द / सर दर्द / बुखार )  होने पर मुझे स्कूल से छुट्टी चाहिए . मुझे लगता है कि जलवायु परिवर्तन होने के कारन ऐसा हो रहा है।

इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द घर जाने की अनुमति दी जाये , ताकि मैं डॉक्टर से अपना इलाज करा सकूं और ठीक हो सकूं।  इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका स्नेही क्षात्र

अजय कुमार

कक्षा -आठवीं

अनुक्रमांक - 4


Image : Half day leave application

half day leave application in hindi
 half day leave application in hindi




Half Day Leave Application in English

To

The  Principal

School name, ( address )

Date

Sub : for half day leave

Sir,

Most humbly and respectfully that I am a student of class 7th of your school. I am suffering from ( stomach pain/ headache / fever ) . Due to this reason I am unable to continue rest of the classes.

So, kindly grant me leave as soon as possible so that I can get my treatment and rest at home. I shall be highly thankful to you for this.

Yours truly

Your name -

Class -

Roll number -


Image : Half day leave application

half day leave application in English
half day leave application in English



आधे दिन की छुट्टी हेतु स्कूल में आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

सैनिक स्कूल, ( जमशेदपुर )

दिनांक

विषय -  आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। सुबह से मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है , मुझे कमजोरी मेहसूस हो रही है। इस वजह से मैं आज की कक्षाएं जारी नहीं रख सकता।

कृपया करके मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

सुभम सिंह

कक्षा - आठवीं

अनुक्रमांक - 04


ये भी जाने :-


आधे दिन की छुट्टी हेतु ऑफिस में आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब

अग्रवाल कम्प्यूटर्स , ( सूरत )

दिनांक

विषय - आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके कम्पनी में सेल्समेन के रूप में कार्यरत हूँ। किसी आवश्यक कार्य हेतु मुझे परिवार के साथ शहर से बाहर जाना होगा , इसीलिए आज के कार्य को मैं पूरा नहीं कर पाऊंगा। कृप्या करके मुझे आधे दिन की छुट्टी दी जाये , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

अभिषेक शर्मा

( सेल्समेन )


Half Day Leave Application To School / College

To

The Principal

School/College Name, ( Address )

Date

Sub- for half day leave

Sir,

Most humbly and respectfully that I am student of class (.... ) of your school/college. My health is not very good , I am feeling ill. I cannot continue rest of the classes. Kindly grant me leave as soon as possible. I shall be highly thankful to you for this.

Your obedient student

Name-

Class-

Roll no-


Half Day Leave Application To Office

To

The Manager

Freedom Company, ( Jaipur )

Date

Sub - for half day leave

Sir,

With due respect I beg to state that I am a junior engineer of your company. I shall not be able to continue rest of today's work as I have to go outstation with my family.

I, therefore request you to please grant me leave for half day. I shall be highly thankful to you for this kindness.

Thanking You

Yours truly

Shiva Nayak

( Junior Engineer )


Also read :-


बीमार होने पर आधे दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

कार्मेल पब्लिक स्कूल , ( देवघर )

05 अक्टूबर 2022

विषय - आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का सातवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। मैं सुबह से बीमार मेहसूस कर रहा हूँ।  मुझे अत्यधिक ( थकान , पेट दर्द , सर दर्द , बुखार , कमजोरी ) हो रहा है , मुझे नहीं लगता है कि ऐसी हालत में , मैं आगे की कक्षाओं को पूरा कर पाऊंगा।

इसीलिए आपसे निवेदन है कि मुझे आधे दिन की छुट्टी दी जाये , ताकि मैं अपना इलाज करा सकूं और आराम कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र

शिवम कुमार

कक्षा - सातवीं

अनुक्रमांक - 05


तो दोस्तों यह था पोस्ट (  Half Day Leave Application in Hindi English   ) के बारे में।  मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहिए तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।


ये भी जाने :-

बोहोत बोहोत धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon