नमस्कार दोस्तों anekroop में आपका स्वागत है, यदि आप अपने कम्पनी से Promotion के लिए Application चाहते हैं तो ये post सिर्फ आपके लिए हैं , इस पोस्ट में हमने Promotion के लिए application लिखा है जो की हिंदी और English दोनों भाषाओं में है। जब लोगों को promotion की जरूरत पड़ती है तो अक्सर लोगों को Promotion की Application के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है , इसी परेसानी को दूर करने और आपकी मदद करने के लिए आज का ये पोस्ट है जिसका नाम है :- ( Application For Promotion in Hindi English )
Application For Promotion In English
To,
[Designation of your boss]
[Name of your company]
[Address]
Date
Subject - For Promotion
Sir,
With due respect, I would like to tell you that my name is Prakash Raj . I have been working in your company for the last 6 years. My grade is going up year by year along with my experience. But seniors are not paying attention to promoting me to a higher post.
So, I kindly request to you that by seeing my experience and high grade please promote me to the manager post. And also increase my salary by looking at the inflation. For this, I will be always obliged to you.
Yours faithfully
Prakash Raj
Image : Application For Promotion In English
application for promotion in English |
Application For Promotion In Hindi
सेवा में
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
( कार्यालय का नाम , पता )
दिनांक
विषय :- पद्नोत्ती हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे ) आपके कम्पनी में पिछले 3 सालों से काम कर रहा हूँ और इस दौरान मैंने कई सारे अनुभव प्राप्त किये है और कम्पनी को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान दिया है। मेरे कार्य की सराहना सभी करते हैं किन्तु पिछले 3 सालों में मेरा पद नहीं बढ़ाया गया है और ना ही वेतन बढ़ाया गया है , जिससे मैं काफी निरास हूँ।
अतः आपसे निवेदन करता हूँ कि मेरे कार्य क्षमता को देखते हुवे मेरे पद की उन्नति की जाये , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका सहकर्मी
नाम :
पद :
Application For Promotion In School By Student
To,
The Principal
Guru Nanak Public School,
Gomia
Date- 1st November 2022
Subject - Application for promotion to next class
Respected Sir,
My name is Prakash Singh. I am a student of class 9th of your school . I could not give my 9th final exam because I was ill.
So, my request to you is that please take my examination for class 9th separately because I am fully prepared for the examination. Or directly promote me in the next class. For this, I will always be obliged to you.
Yours faithfully student
Name - Prakash Singh
Roll no. -6
Sign :-
ये भी जाने :-
अगले कक्षा में प्रमोशन हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
दिल्ली पब्लिक स्कूल , ( नई दिल्ली )
दिनांक
विषय - अगले कक्षा में स्थान्तरण हेतू
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश कुमार आपके ही विद्यालय के कक्षा 7वीं का छात्र हूँ। इस वर्ष मैं अपने ख़राब तबियत की वजह से अपने 7वीं के अंतिम परीक्षा को नही दे पाया। जिसके कारण मुझे अगले कक्षा में प्रमोट नहीं किया जा रहा है।
मैंने अपने कक्षा के जितने भी परीक्षा दिए हैं उन सभी में मैं उत्तीर्ण रहा। और अंतिम परीक्षा के लिए भी मैंने बोहोत तैयारी की थी किन्तु ख़राब तबियत की वजह से में अनुपस्थित रहा।
अतः आपसे यह विनम्र निवेदन है की मुझे मेरे 7 वीं के रिजल्ट के आधार पर या पुनः परीक्षा लेकर अगले कक्षा में प्रमोट करने की कृपा करे, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम- आकाश कुमार
कक्षा : 7वीं
अनुक्रमांक - 42
Application For Promotion From Assistant Lecturer To Lecturer
To,
The Principal
[Name of your university]
[Address]
Date- 22 November 2022
Subject - for promotion to lecturer
Sir,
With due respect, I kindly request that my name is Abhishek Vishwas. At present, I am working as an assistant lecturer for the last 4 years. At the start of this year, we had a meeting and it was decided in the meeting that if my students will perform well in this examination then I will be promoted to Lecturer.
So, as a meeting decision, I fulfilled the criteria for the promotion. My students did well in this examination. Almost all students scored more than 75% in this examination. So, Now I would like to get the promotion according to your decision. Please take a look at this matter and promote me. For this, I will always be obliged to you.
Yours faithfully
Abhishek Vishwas
Assistant Lecturer
शिक्षक पद की उन्नति हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
होली चाइल्ड स्कूल (भंडेरा)
दिनांक
विषय - पद की उन्नति हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं सुनीता गौंड आपके विद्यालय के कक्षा 6वीं तक की अस्थायी शिक्षिका हूँ। मैं पिछले 3 वर्षो से इस कक्षा के बच्चो को पढ़ा रही हूँ । और जिन भी बच्चो को मैंने पढ़ाया है उनका रिजल्ट काफी अच्छा रहा है और उनमें अच्छी खासी सुधार देखने को मिली है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मुझे स्थायी शिक्षिका के तौर पर प्रमोट करने का प्रयास करे, इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
सुनीता गौंड
वेतन की वृद्धि के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
कार्यालय का नाम , पता
दिनांक
विषय - वेतन की वृद्धि हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं समताप मंडल आपके कम्पनी में हॉलेज ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हूँ । मैं पिछले 7 वर्षो से आपके कम्पनी के कार्य कर रहा हूँ लेकिन अभी तक मेरा वेतन नहीं बढ़ाया गया है। बढ़ती महंगाई की वजह से इतने कम वेतन में घर चलाना मुश्किल होते जा रहा है। ओर ऊपर से बच्चों की पढ़ाई भी दिन प्रतिदिन मेहंगी होती जा रही है , ऐसे में इतने कम वेतन में मेरा काम करना व्यर्थ नजर आ रहा है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी कठिनाइयों को देखते हुवे मेरा वेतन बढ़ाया जाये और हो सके तो मेरे पद की भी उन्नति की जाये । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
समताप मंडल
ये भी जाने :-
- स्कूल में नाम बदलने के लिए Application
- Half Day Leave Application in Hindi English
- वीडियो को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
- प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे – PMO Ko Letter
तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Applicaton for promotion in Hindi English ). उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon