नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका anekroop में। तो आज हम application लिखने वाले है एक अहम मुद्दे पर। जिसकी जरूरत लगभग सभी को पड़ती है। कई लोग अपने आवेदन पत्र को इतना आकर्षक नही बना पाते है जिसकी वजह से वे अपने सैलरी को बढ़ाने में असमर्थ हो जाते है।
तो चलिए आज हम जानते है कि (Application for salary increment in Hindi English) कैसे लिखते है ? जिससे की आप अपनी salary को बढ़ा सके। Application हिंदी और English दोनों भाषाओं में है ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार application प्राप्त कर सकें।
Application For Salary Increment In Hindi
सेवा में,
श्रीमान / श्रीमती कार्यालय प्रमुख
[कम्पनी का नाम ], [पता]
दिनांक
विषय - वेतन बढ़ाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं संजीव आपके कम्पनी में पिछले 2 वर्षो से लगनपूर्वक कार्य कर रहा हूँ। अभी तक मैंने कम्पनी से किसी भी चीज की इच्छा जाहिर नही की है परंतु अब मुझे मजबूरन आपसे अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए अर्जी करनी पड़ रही है। क्योंकी महंगाई ने हमारा हाल बेहाल कर रखा है। बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ अब घर चलाना भी मुश्किल होते जा रहा है और इसकी वजह से मैं कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मेरी सैलरी बढ़ाने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदेव कृतज्ञ रहूँगा।
आपका विश्वासी
संजीव आनंद
( मजदूर )
Image : Application for salary increment in Hindi
Application for salary increment in Hindi |
Application For Salary Increment In English
To,
The Manager
[Company / Organization's name]
[Address]
Date
Subject - for salary increment
Sir,
With due respect, I would like to say that My name is Pankaj Kumar and I am working as an assistant Manager in your company. My financial situation has gone very worst in this year. Because, after the pandemic inflation has drastically increased. And in this inflation age, I am having a very hard time surviving.
Therefore I request you to kindly increase my salary. So that I could be friends with this inflation. For this, I will always be obliged to you.
Your faithful employee
Pankaj Kumar
Image : Application for salary increment in English
Application for salary increment in English |
Salary बढ़ाने के लिए ऑफिस को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा स्टील लिमिटेड , (जमशेदपुर )
11 जनवरी 2023
विषय - वेतन बढ़ाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं आकाश कुमार आपके कम्पनी में पिछले पांच वर्षो से मजदूर के पद पर कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने अपनी पूरी भाव भंगिमा से कम्पनी के लिए कार्य किया है। किन्तु इस वक्त मुझे अपनी वेतन बढ़ाने के लिए अर्जी करनी पड़ रही है। क्योंकि महंगाई ने तो हमारी कमर ही तोड़ दी है। सैलरी न बढने के कारण मुझे अपनी जीवन के निर्वाह के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरी सैलरी बढ़ाने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
आकाश कुमार
ये भी जाने :-
- कम वेतन के कारण इस्तीफा पत्र : Resignation Letter Due To Low Salary
- Atal Pension Yojana-APY-Band Kare-Application
वेतन बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
कार्मेल स्कूल ,( नागपुर )
5 जनवरी 2022
विषय - वेतन बढ़ाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं गणेश श्रीवास्तव आपके विद्यालय में गणित का शिक्षक हूँ । पिछले दस वर्षो से निस्वार्थ भाव से मैं अपनी सेवा प्रदान कर रहा हूँ। परंतु इस वक्त मुझे थोड़ा स्वार्थी बनने की जरूरत आन पड़ी है। महंगाई ने हमारा यह हाल कर दिया है की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं बच पा रहे है। ऊपर से अगले साल मुझे मेरी बहन की भी शादी करनी है। मैं पैसों को लेकर बोहोत चिंतित हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मेरी वेतन बढ़ाने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
गणेश श्रीवास्तव
(गणित शिक्षक )
Application For Salary Increment In Office
To,
The [Designation]
[Company Name], [Address]
Date
Subject - for salary increment.
Sir,
Most humbly and respectfully I would like to say that My name is Solanki Singh. I am working as a Salesman in your company. After the promotion, my salary was increased before the pandemic. But when the pandemic is in the last phase I am having a lot of trouble. Because of the increase in the cost of living.
Therefore I request to you, please increase my salary. For this, I will always be obliged to you.
Yours faithfully
Solanki Singh
Application For Salary Increment in School/ College
To,
The Principal
[School /College's name], [Address]
Date
Subject - for salary increment.
Sir,
With due respect, I would like to say that My name is Ankur Thakur. I am working as a librarian at your School / College. I am having many issues managing my cost of living budget because my salary is too low. And this inflation age is becoming day by day headache for me.
Therefore I request you to kindly increase my salary. For this I will always be obliged to you.
Your faithfully
Ankur Thakur
यह भी जाने :-
- Resignation Letter To Company : कम्पनी को इस्तीफा पत्र
- Company Office Me Huyi Galti Ke Liye Application
- बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- Block Development Officer (BDO) Ko Letter Application Likhe
तो दोस्तों यह थी जानकारी (Application For Salary Increment In Hindi English ) के बारे में। मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon