नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। यदि आप अपने कम्पनी से advance salary लेना चाहते हैं और उसके लिए आपको application लिखना है तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने advance salary से सम्बन्धित सभी application लिखा है। application हिंदी और English दोनों भाषाओं में है जिससे आपको अधिक मदद मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं आज के पोस्ट को जो है :-( Application for advance salary in Hindi English )
Application For Advance Salary In Hindi
सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
कम्पनी का नाम , (पता )
दिनांक
विषय - एडवांस सैलरी हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके कम्पनी का एक कर्मचारी हूँ और मेरा नाम रवि विश्वकर्मा है। कुछ आपातकालीन परिस्थितियों की वजह से मुझे कुछ पैसों की सख्त जरूरत है। मेरे सेविंग में इतने पैसे नहीं है जिससे की मैं अपना समस्या दूर कर सकूं।
अतः श्रीमान से यह नम्र निवेदन है की कृपया मुझे एक महीने की सैलरी एडवांस में देने का कष्ट करे इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
रवि विश्वकर्मा
( कर्मचारी )
Image :- Application for advance salary in Hindi
application for advance salary in Hindi |
Application For Advance Salary In English
To,
The Manager
[Company name], [Address]
Date
Subject - Application for advance salary
Dear Sir,
My name is Anuj Kumar. I have been working in your company for 7 years. In this long tenure, I have never asked for my salary in advance. But at this time I have to do it because my financial situation is not very good. And urgently I need some amount of money to get my work done.
So, therefore I request you to please give me one month salary in advance. For this I will always be obliged to you.
Your faithful employee
Anuj Kumar
Image :- Application for advance salary in English
Application for advance salary in English |
एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
कम्पनी का नाम , ( पता )
दिनांक
विषय - एडवांस सैलरी हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं अखिलेश सिंह आपके कम्पनी में क्लर्क के रूप में कार्यरत हूँ । घर में एक स्वास्थ्य सम्बन्धी आपत्कालिम स्थिति की वजह से मुझे कुछ अधिक पैसों की जरूरत पड़ रही है। और मेरे सेविंग में भी इतने पैसे नही है की मैं उसे पूरा कर सकूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे 1 महीने की एडवांस सैलरी देने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अखिलेश सिंह
(क्लर्क )
यह भी जाने :-
Application for Advance Salary
To,
The Manager
Company Name, ( Address )
Date
Subject - for advance salary
Sir,
Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Shankar Sharma and I am a clerk in your company. Due to a health emergency, I need much more money to give doctor for an operation.
Therefore I request you to give me 2 months salary in advance. For this I will always be thankful to you.
Yours truly
Shankar Sharma
बहन की शादी के लिए एडवांस सैलरी हेतु पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
डी ए वी पब्लिक स्कूल , (महुदा)
14 मार्च 2023
विषय - एडवांस सैलरी हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश रवि आपके विद्यालय में गणित का शिक्षक हूँ। मेरे बहन की शादी हेतु मुझे अत्यधिक रुपयों की जरूरत है। इसके लिए मैं आपसे एडवांस सैलरी के रूप में 2 महीनों का वेतन देने की प्रार्थना कर रहा हूँ। बहन की शादी की पूरी जिम्मेवारी मेरे ऊपर है। आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी समझेंगे और मुझे 2 महीनों का एडवांस सैलरी वेतन के रूप में प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
आकाश रवि
(गणित अध्यापक )
Application For Advance Salary To Principal
To,
The Principal
Modern School (Patna )
Date
Subject - Application for advance salary
Sir,
With due respect, I would like to say that My name is Amit Singh and I am a Hindi teacher at your school. Due to my sister's marriage, I need some more money for the arrangement of wedding.
And therefore I request you to give me 2 months salary in advance. For this I will always be thankful to you.
Yours truly
Amit Singh
एडवांस सैलरी के लिए अपने बॉस को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
कम्पनी का नाम , पता
दिनांक
विषय - एडवांस सैलरी हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है की मैं अखिलेश यादव आपके संस्था का एक सुदृढ़ कर्मचारी हूँ। मेरे माताजी की स्वास्थ्य संबंधी समस्यों के कारण उनका ऑपरेशन करने की सलाह डॉक्टर के द्वारा दी गई है। और इसमें मेरे बजट से ज्यादा ही खर्च हो रहा है जो की मैं करने में असमर्थ हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मुझे जल्द से जल्द मेरे एक महीने की सैलरी एडवांस में देने का कष्ट करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।
आपका विश्वासी
अखिलेश
यह भी जाने :-
- कम वेतन के कारण इस्तीफा पत्र : Resignation Letter Due To Low Salary
- Company Office Me Huyi Galti Ke Liye Application
- Half Day Leave Application in Hindi English
- Leave Application For Fever- All Application
तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Application For Advance Salary In Hindi English) मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर comment करके बताये। यदि कोई अन्य आवेदन पत्र चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
बोहोत बोहोत धन्यवाद।
EmoticonEmoticon