Leave Application For Office In Hindi English

  

जब भी किसी कर्मचारी द्वारा अपने किसी निजी काम की वजह से छुट्टी पर जाना होता है, तो उसको ऑफिशियल पत्र लिखकर कार्यालय के अधिकारी से अनुरोध करना पड़ता है। इसीको Leave application बोला जाता है। क्योंकि कभी भी कर्मचारी को अचानक से कोई काम पड़ सकता है। जिसके लिए उसको छुट्टी की सख्त जरूरत होती है।इसमें बीमार होने पर, घर में शादी होने पर, परिवार के किसी सदस्य का देहांत होने पर तथा अन्य कारण भी शामिल हो सकते हैं।                                                                                                       इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको (Leave application for office in Hindi English ) के बारे में जानकारी देंगे जिससे की आप आसानी से हिंदी और English में छुट्टी के लिए आवेदन लिख पाएंगे।

LEAVE APPLICATION FOR OFFICE
LEAVE APPLICATION FOR OFFICE

Sample for Leave application for office in Hindi English

आइए अब हम आपको कार्यालय के लिए कर्मचारी किस प्रकार अपनी leave application लिख सकता है। इस संबंध में sample application  दे रहे हैं। आप चाहे तो अपने leave application मे इसी तरह छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते हैं।


Leave Application For Office In Hindi

सेवा में

प्रबंधक महोदय ,

कंपनी का नाम , पता

दिनांक:

विषय : एक दिन की छुट्टी हेतु।

आदरणीय सर/मैडम,

मैं आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा हूँ कि मैं ____ (तारीख) को छुट्टी ले रहा हूँ  क्योंकि मुझे _____ (शादी में शामिल होने, किसी मित्र से मिलने, सेमिनार या कार्यक्रम में भाग लेने आदि जैसे कारणों का उल्लेख करना है)। मैंने दिन के लिए अपने सभी कार्य पूरे कर लिए हैं और यदि कभी भी मेरी सहायता की आवश्यकता होती है तो मैं अपनी टीम के सदस्यों के संपर्क में रहूँगा।आप मेरी अनुपस्थिति मे मनोज को मेरा काम सौंप सकते है।क्योंकि हम दोनों एक साथ एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।

कृपया करके आप मुझे 1 दिन की छुट्टी प्रदान करें । आपकी अति कृपा होगी।

शुक्रिया।

भवदीय,

नाम


Leave Application For Office In English

To

The Manager

Name of the company, Address

Date :

Subject: Application for one day leave

Respected Sir/Madam,

I am writing to inform you that I am taking leave on ____ (date) as I have to _____ (mention reasons like attending a wedding, visiting a friend, attending a seminar or event, etc.). I have completed all my work for the day and will be in touch with my team members if ever my help is required. You can assign my work to Manoj in my absence. Because both of us are working together on the same project.

Please kindly accept my request to take leave. It will be so kind of you.

Thanks.

Sincerely,

Name :


Maternity Leave Application For Office in Hindi #2

सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब

किया कंपनी, मेरठ

दिनांक : xx-xx-xxxx

विषय : मैटरनिटी अवकाश हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है,कि मेरी गर्भावस्था का समय अत्यंत निकट है। डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है।

इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं, किआप मुझे मेरे ऑफिस से ( प्रारंभ तिथि ) लेकर  (अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

भवदीय

नाम :

पद :


यह भी जाने :-


Maternity Leave application for office in English #2 

To

The Manager

Kia Company, Meerut

Date : xx-xx-xxxx

Subject: Application for Maternity Leave

Sir,

My humble request is that the time of my pregnancy is very near. The doctor has advised me bed rest.

So I request you to kindly grant me leave from my office till (start date) till (end date). It will be so kind of you.

Sincerely

Name :

Post :

 Leave Application For Office in Hindi #3

सेवा में ,

श्रीमान डायरेक्टर साहब

एचसीएल कंपनी, नोएडा

दिनांक: xx-xx-xxxx

विषय : बीमारी के लिए छुट्टी हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं पिछले कुछ दिनों से वायरल फ्लू का शिकार हो गया हूँ। जिसकी वजह से मुझे तेज बुखार है। इस वजह से मैं ऑफिस नियमित रूप से नहीं आ पा रहा हूँ।

डॉक्टर ने भी मुझे 2 दिन का रेस्ट करने की सलाह दी है। ताकि मैं अच्छे से ठीक हो सकूं।

इसलिए मुझे  ( आरंभ तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने का अनुरोध है। आपकी अति कृपा होगी।

भवदीय

कर्मचारी का नाम :

पद का नाम :

Leave Application For Office in English #3

To

The Director

HCL Company, Noida

Date: xx-xx-xxxx

Subject: Application for sick leave

Sir,

My humble request is that I have been a victim of viral flu since last few days. Because of which I have high fever. Because of this I am not able to come to office regularly.

The doctor has also advised me to take rest for 2 days. so that I can get well.

Therefore, I request you to grant me leave from (start date) to (end date). It will be so kind of you.

Sincerely

Name :

Designation :

Leave Application For Office in Hindi #4

सेवा में ,

श्रीमान डायरेक्टर साहब

महिंद्रा, मेरठ

दिनांक: xx-xx-xxxx

विषय: आकस्मिक अवकाश के लिए पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरे पिताजी की तबीयत बहुत खराब है।इसी वजह से उनको सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस वजह से पिछले 6 दिन से मैं ऑफिस नहीं आ पा रहा हूँ।

इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ ,कि आप मुझे  ( आरंभ तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

मैंने अपना काम अपने सहयोगी रमेश को दे दिया है। जिससे मेरी छुट्टी का असर कंपनी पर नहीं पड़ेगा।

अगर मेरी अनुपस्थिति मे कंपनी को किसी भी काम की आवश्यकता मुझसे पड़े,तो आप मुझे मेरे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

भवदीय

कर्मचारी का पूरा नाम :

पद का नाम :

Leave Application For Office in English #4 

To

The Director

Mahindra, Meerut

Date: xx-xx-xxxx

Subject: Letter for Casual Leave

Sir,

My humble request is that my father's health is very bad. For this reason, he has been admitted to the city hospital. Because of this I am not able to come to office since last 6 days.

Therefore, I request you to kindly grant me leave from (start date) to (end date). It will be so kind of you.

I have given my work to my colleague Ramesh. Due to which my leave will not affect the company.

If the company needs any work in my absence, then you can contact me on my number.

Sincerely

Name :

Designation :

 

Note :

  • Leave application के जरिए आप अपने विभाग को बता सकते हैं, कि कार्यालय ना आने का कारण क्या है? क्योंकि बिना बताए छुट्टी करने से,कार्यालय के अधिकारी आप के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। अगर आप प्राइवेट नौकरी में है, तब तो आपके लिए यह और भी मुश्किल की बात हो सकती है।क्योंकि सरकारी नौकरी में बिना बताए छुट्टी लेने पर नौकरी से नहीं निकाला जाता है।
  • जब आप अपने विभाग के अधिकारी को छुट्टी लेने का कारण बता देते हैं, तो वे आपकी छुट्टी को लेकर सकारात्मक रवैया रखते हैं। अन्यथा बिना बताए छुट्टी करने पर कर्मचारी का नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।
  • बहुत सारी प्राइवेट कंपनियों में बिना बताए छुट्टी करने पर employees को पैसे नहीं दिए जाते हैं। उनके उस दिन ना काम करने पर, पैसे काट लिए जाते हैं। लेकिन जब आप अपने कंपनी के अधिकारी को छुट्टी का कारण बता देते हैं, तो हो सकता है कि वह आपका वेतन नहीं काटे। ऐसी प्राइवेट कंपनियों में भी आजकल medical benefit दिया जाता है। लेकिन मेडिकल बेनिफिट आपको medical leave लेने पर ही मिलता है।

यह भी जाने :-


तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Leave Application For Office In Hindi English) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।

धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon