जब भी आप किसी कंपनी में काम करते हैं या फिर किसी स्कूल में पढ़ते हैं।तो आप को अपने व्यक्तिगत काम के लिए लंबी छुट्टी की जरूरत होती है। जैसे कि घर में शादी हो, आप की तबीयत ज्यादा खराब हो,operation केलि एइत्यादि वजह से आपको लंबी छुट्टी की आवश्यकता हो सकती है। जब आप किसी कंपनी में काम करते हैं, तो आप बिना बताए छुट्टी नहीं ले सकते हैं। क्योंकि कंपनी आपको काम के बदले ही वेतन देती है। इसलिए छुट्टी लेने से पहले कंपनी को application देना बहुत जरूरी होता है। और इन्ही application को हमने आज के post में लिखा है , जिसका नाम है :- ( Long Leave Application in English Hindi )
आज की पोस्ट में हम आपको लंबी छुट्टी लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। जिसमें आपको विभिन्न तरह के sample भी दिए जाएंगे, जिनको देखकर आप भी इन sample के जरिए लंबी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Samples for Long Leave Application in English Hindi ( निवेदन पत्र का प्रारूप)
आइए अब जानते हैं, कि आप किस तरह से लंबी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि लंबी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए। जिसके बारे में हम आपको विभिन्न samples के जरिए जानकारी दे रहे हैं।
Long Leave Application in Hindi
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
(स्कूल का नाम), पता
दिनांक –
विषय :- लंबे समय से बुखार होने पर अवकाश हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7 ( अपनी क्लास का नाम) की/का छात्रा/छात्र हूँ। और मैं पिछले 2 दिनों से तेज़ बुखार से पीड़ित हूँ। डॉ द्वारा सलाह लेने पर उन्होंने आराम करने को कहा है और मैं भी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ| जिस वजह से मैं दिनांक xx/xx/xxxx से xx/xx/xxxx तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी 20 दिनों की छुट्टी स्वीकार करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
नाम – आपका नाम
कक्षा –
अनुक्रमांक –
Image :- Long Leave Application in Hindi
Long Leave Application in Hindi |
Long Leave Application in English
To
The Principal
(name of school), (address)
Date –
Subject :- Application for leave in case of fever for a long time
Sir ,
I humbly request that I am a student of class 7th (name of your class) of your school. And I am suffering from high fever for 2 days. On taking advice from Dr. He has asked to take rest and I am also feeling more unwell. Due to which I am unable to come to school from date xx/xx/xxxx to xx/xx/xxxx. So I kindly request you to accept my leave of 20 days. It will be so kind of you.
your obedient disciple
name - your name
Class -
Roll No -
Image :- Long Leave Application in English
Long Leave Application in English |
Long Leave Application in Hindi #2
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
कम्पनी का नाम , पता
विषय: 20 दिनों की छुट्टी हेतु।
तिथि: XX-XX-XXXX
मान्यवर ,
मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ , कि मैं इस महीने की (XX-XX-XXXX ) की तारीख से (XX-XX-XXXX ) तारीख तक अनुपस्थित रहूँगा। इसके पीछे का कारण यह है; कि मुझे अपने कान के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर के पास जाना है। उसके बाद मैं ठीक होकर Office में उपस्थित रहूँगा।
यदि आपको Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान मेरे कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो उसके लिए आप मेरे मोबाइल नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
अतः कृपया मुझे 20 दिन का अवकाश प्रदान करें। मुझे आशा है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे और मुझे कम से कम 20 दिन की छुट्टी अवश्य देंगे। इसके लिए मैं आपकाहमेशाआभारी रहूंगा। मै अपने आवेदन पत्र के साथ डॉक्टर द्वारा लिखा हुआ ऑपरेशन लेटर भी लगा रहा हूँ।
भवदीय,
(आपका नाम)
यह भी जाने :-
Long Leave Application in English #2
To
The Manager
Company Name, Address
Date: XX-XX-XXXX
Subject: Application for leave of 20 days
Sir,
I am writing this letter to inform you that I will be absent from (XX-XX-XXXX) of this month till (XX-XX-XXXX). The reason behind this is; That I have to go to the doctor for my ear operation. After that I will be present in the office right after that.
If you need any kind of information related to my work during my absence in Office then you can contact on my mobile number or email for that.
So please grant me leave of 20 days. I hope you will understand my situation and give me at least 20 days leave. For this I will always be grateful to you. I am also enclosing the operation letter written by the doctor along with my application form.
Sincerely,
(Your name)
Long Leave Application in Hindi #3
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
कम्पनी का नाम , पता
दिनांक: XX-XX-XXXX
विषय: वार्षिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ, कि मुझे एक लंबी अवधि की छुट्टी चाहिए। चूंकि मेरा वार्षिक अवकाश आवंटन अभी बाकी है, मैं इसका लाभ उठाना चाहता हूँ । मैं पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ बाहर जाने की योजना बना रहा हूँ।
यदि आप मुझसे Office में मेरे अनुपस्थिति के दिनों तक मेरे काम के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होगी, तो आप मेरे मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
मैं तिथि ( XX-XX-XXXX ) को ऑफिस में आऊंगा, अगर मैं जल्दी या बाद में ऑफिस लौटना चाहूंगा, तो मैं आपको पहले ही सूचित कर दूंगा। इसलिए कृपया इन ( 20 ) दिनों की छुट्टी के आवेदन पर विचार करें और मुझे (प्रारंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक की छुट्टियां प्रदान करें।
इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा।
भवदीय,
(आपका नाम)
Long Leave Application in English #3
To
The Manager
Company Name, Address
Date: XX-XX-XXXX
Subject: Application for Annual Leave
Sir,
I am writing this application to inform you that I want a long leave. Since my annual leave allotment is yet to come, I want to take advantage of it. I have been planning to go out with my family for the past few days.
If you would like any information from me regarding my work till the days of my absence in the Office, you can contact me through my mobile number or email.
I will come to office on (date), if I want to return to office sooner or later, I will inform you in advance.
Therefore kindly consider the application of leave for these (required holidays) days and grant me leave from (start date) to (end date).
For this I will always be grateful to you.
Sincerely,
(Your name)
Long Leave Application in Hindi #4
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून
दिनांक: xx-xx-xxxx
विषय :- दुर्घटना के कारण लम्बी छुट्टी हेतु।
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मेरा परिवार शादी से आ रहा था और आते समय मेरे परिवार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे घरवालों को बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मैंने अपने घर के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती किया है। जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की मेरे घर के सदस्यों को15 दिनों तक बेड रेस्ट पर रहना होगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे ( आरंभ तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- मनोज
कक्षा – 10th
अनुक्रमांक - 05
Long Leave Application in English #4
To,
The Principal
DAV Public School, (Dehradun)
Date: xx-xx-xxxx
Subject :- Application for long leave due to accident
Respected sir,
My humble request is that yesterday my family was coming from marriage and my family met with an accident while coming. My family members got hurt a lot in the accident. I have admitted all my family members to the hospital for the treatment of the injury. Due to which I will not be able to attend my class. It has been told by the doctor that my family members will have to be on bed rest for 15 days.
Therefore, I request you to kindly grant me leave from (start date) to (end date). It would be a great favour by you.
Thank you !
your obedient student
Name- Manoj Kumar
Class – 10th
Roll No- 05
Note :-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Long leave application केबहुत सारे लाभ है। इसके बारे में विस्तार से चर्चा नीचे की गई है।
- सबसे बड़ा लाभ तो यही है, कि लंबी छुट्टी लेने के कारण को बताने से आपकी संस्था या स्कूल निश्चिंत हो सकता है, कि व्यक्ति या छात्र इतने दिनों से छुट्टी पर क्यों है? ताकि किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति पैदा ना हो।
- इसके अलावा Long leave application लिखने के बाद आप विभागीय कार्रवाई से बच सकते हैं। मान लो आप बिना छुट्टी लिए छुट्टी पर चले जाते हैं। तो विभाग को तो आपकी वजह का पता ही नहीं चलेगा। ऐसी स्थिति में वह या तो आपका वेतन काट सकता है, या आपको नौकरी से बाहर भी कर सकता है।
- इसके साथ ही अगर आप स्कूल में भी बिना बताए छुट्टी पर चले जाते हैं, तो आपका स्कूल से नाम भी काटा जा सकता है। क्योंकि स्कूल को कोई जानकारी नहीं है कि आप कहां गए हैं। इसलिए बिना बताए छुट्टी करना, आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
तो दोस्तों यह थी जानकारी (Long Leave Application in English Hindi ) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहिए तो वो भी बताइये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
यह भी जाने :-
- Half Day Leave Application in Hindi English
- Leave Application For Fever- All Application
- Application For Sick Leave In Hindi/English
- 1 Day Leave Application In English
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon