अगर आप किसी संस्था में नौकरी कर रहे है या फिर आप student है, तो कभी न कभी आपको medical leave application की जरूरत जरूर पड़ती होगी। ऐसा उस समय हो सकता है, जब या तो आपके साथ आकस्मिक दुर्घटना हो जाती है,या फिर किसी बीमारी के चलते आपको operation करवाना पड़ता है। ऐसे समय में आप जहां पर भी job करते हैं या student है, तो अपने प्राधिकारी को जरूर सूचित करें। जिसके लिए आज का ये post है :- (Medical Leave Application In Hindi English)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आपके साथ कुछ आकस्मिक दुर्घटना हो जाती है या आपको कोई बीमारी होती है, जिसके इलाज के लिए आपको छुट्टी चाहिए होती है। ऐसी छुट्टी आप अपनी संस्था के boss या school के Principal से आवेदन पत्र के जरिए निवेदन के रूप में करते हैं। इसलिए इस छुट्टी मांगने के लिए दिए गए आवेदन पत्र को ही Medical leave application कहते हैं।
Samples of medical Leave application
आइए हम आपको medical leave application से संबंधित sample दे रहे हैं। ताकि अगर आपको medical leave लेनी हो, तो आप इस sample के द्वारा आसानी से medical leave ले सकें।
Medical Leave Application In Hindi
श्रीमान,
श्री गोविंद सक्सेना,
प्रबंधक, दिल्ली मेट्रो
दिल्ली- 110001
दिनांक : xx-xx-xxxx
विषय : चोट लगने के कारण मेडिकल लीव का अनुरोध।
प्रिय महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं यह पत्र आपको इसलिए लिख रहा हूं, ताकि आपको अपनी स्थिति से अवगत करा सकूं। मैं पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना मे लगी चोट से कार्यालय नहीं आ रहा हूँ। क्योंकि मुझे सड़क दुर्घटना में काफी चोट लगी हुई है। इसलिए डॉक्टर द्वारा मुझे अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा गया है। डॉक्टर द्वारा मुझे (xx-xx-xxxx) दिनांक तक एडमिट होने की सलाह दी गई है।
इसलिए मै लगभग 1 महीने तक ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। डॉक्टर द्वारा यह भी कहा गया है, कि कम से कम 1 महीने का अवकाश आपको सही होने के लिए जरूरी है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मुझे दिनांक (xx-xx-xxxx) से लेकर दिनांक (xx-xx-xxxx) तक चिकित्सकीय अवकाश देने की कृपा करें।
श्री मनोज सिंह मेरी अनुपस्थिति में, मेरा कार्यभार संभाल सकते हैं। क्योंकि हम एक टीम के रूप में कार्यालय में काम करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस 1 महीने में मेरा कार्यभार अच्छी तरह संभाल सकते हैं।
इस 1 महीने में मेडिकल लीव मे यदि विभाग को कोई भी जानकारी मुझसे चाहिए होगी, तो विभाग मेरे मोबाइल नंबर से कभी भी संपर्क कर सकता है। मैंने अपने प्रार्थना पत्र के साथ, डॉक्टर द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट लगा दिया है।
कृपया मेरे मेडिकल लीव एप्लीकेशन को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय,
सूरज कुमार
Medical Leave Application In English
Mr,
Shri Govind Saxena,
Manager, Delhi Metro
Delhi- 110001
Date : xx-xx-xxxx
Subject: Request for medical leave due to injury.
Dear Sir,
It is my humble request that I am writing this letter to you so that I can make you aware of my position. I have not been coming to the office for the past several days due to a road accident injury.
Because I got hurt a lot in a road accident. So the doctor has asked me to get admitted in the hospital. I have been advised by the doctor to be admitted by the date (xx-xx-xxxx)
So I will not be able to come to office for almost 1 month. It has also been said by the doctor that at least 1 month's leave is very important for you to recover. Therefore, I request you to kindly grant me medical leave from (xx-xx-xxxx) to (xx-xx-xxxx).
In this 1 month, if the department needs any information from me in medical leave, then the department can contact me at any time by mobile number. I have attached the medical certificate by the doctor, along with my application.
Please kindly accept my medical leave application. It will be so kind of you.
Sincerely,
Suraj Kumar
माता-पिता द्वारा स्कूल को मेडिकल लीव एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
विद्यालयका नाम, पता
दिनांक: XX-XX-XXX
विषय: चिकित्सीय अवकाश हेतु ।
सर/मैडम,
आपको यह बताना है कि मेरा बेटा/बेटी [आपके बच्चे का नाम] आपकी कक्षा में [कक्षा] का छात्र है। कई दिनों से तेज बुखार के कारण वह विद्यालय जाने की स्थिति में नहीं है। डॉक्टर ने भी उसको घर पर आराम करने की सलाह दी है। इसलिए, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक मेरे पुत्र को [दिनों की संख्या] दिनों के लिए छुट्टी देने के लिए अनुरोध करता हूँ । कृपया करके आप मेरे अनुरोध को स्वीकार कीजिए। मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
पुत्र का नाम-
कक्षा -
हस्ताक्षर-
ये भी जाने :-
Medical Leave Application In English By Father
To
Mr. Principal
Name of school, address
Date: XX-XX-XXX
Subject: Application for medical leave
Sir/Madam,
I have to state that my son/daughter [your child's name] is a student of [class] in your class. He is not in a position to go to school due to high fever for several days. The doctor has also advised him to take rest at home. Therefore, I humbly request you to grant [number of days] leave to my son. Please accept my request. I will always be grateful to you.
Thank you,
your obedient disciple
My son's name-
Class -
Signature.
Medical Leave Application in Hindi By Parents
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
दिल्ली पब्लिक स्कूल
बागपत - 250225
दिनांक xx-xx-xxxx
विषय : बच्चे के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा पुत्र विनय आपके विद्यालय का छात्र है। जो कि कक्षा 4 बी मे पढता है। कल स्कूल से आते वक्त, मेरा पुत्र अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसको हाथ और पैर में बहुत ज्यादा चोटें आई है। उसका इलाज सिटी हॉस्पिटल चंडीगढ़ मे चल रहा है।
डॉक्टरों का यही कहना है, कि उसको ठीक होने में कम से कम 2 हफ्ते का समय लगेगा।
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है, कि आप मेरे पुत्र विनय को विद्यालय से ( आरंभ तिथि ) लेकर ( अंतिम तिथि ) तक लगभग 15 दिन का अवकाश अवश्य दें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका शुभचिंतक
मुनेन्द्र सिंह
पुत्र –विनय कुमार
कक्षा - 4 बी
Medical Leave Application in English By Parents
To
Mr. Principal
Delhi Public School
Baghpat - 250225
date xx-xx-xxxx
Subject: Application for leave in case of accident of child.
Sir,
My humble request is as follows, that my son Vinay is a student of your school. The one who studies in class 4B. Yesterday while coming from school, my son got hit by an unknown vehicle. Due to which her hands and feet have injured . He is being treated at City Hospital Chandigarh.
The doctors say that it will take at least 2 weeks for him to recover.
Therefore, my humble request to you is that you must give my son Vinay a leave of about 15 days from school (start date) to (end date). It will be so kind of you.
Your well-wisher
Munendra Singh
Son - Vinay
class- 4 "B"
Medical Leave Application in Hindi To Company
सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा स्टील कंपनी, (जमशेदपुर )
दिनांक : xx-xx-xxxx
विषय : 12 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मै आपकी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर हूँ। लेकिन कल कंपनी से घर आते वक्त मेरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया, तो डॉक्टर द्वारा तुरंत मेरा इलाज किया गया । जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया है।
डॉक्टर द्वारा मुझे कम से कम 2 हफ्ता आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मुझे ( प्रारम्भ तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका विश्वासी
विकास कुमार
जूनियर इंजीनियर
Image :- Medical Leave Application in Hindi
Medical Leave Application in Hindi |
Medical Leave Application in English To Company
To
The Manager
Tata Steel Company, Jamshedpur
Date : xx-xx-xxxx
Subject: Application for 12 days leave.
Sir,
It is my humble request that I am on the post of Junior Engineer in your company. But yesterday while coming home from the company, my car crashed. When I was taken to the hospital, I was immediately treated by the doctor. After which I have been admitted to the hospital.
I have been advised by the doctor to take rest for at least 2 weeks. Therefore, I have my humble approval from you, that you may kindly grant me leave from (start date) to (end date). It will be so kind of you.
Yours faithfully
Vikas Kumar
Junior Engineer
Image :- Medical Leave Application in English
Medical Leave Application in English |
Medical leave application के क्या-क्या benefit है ?
क्या आप जानते हैं कि medical leave के अपने आप में बहुत सारे benefit है।आइए जानते हैं, medical leave application के क्या क्या लाभ हो सकते हैं।
- Medical leave application ना लेने का मतलब यही है कि आप बिना बताए छुट्टी पर है। ऐसे में आप पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि यह पूरे तौर पर संस्था के कानूनों का उल्लंघन हो सकता है। आप जिस भी संस्थान में नौकरी करते हैं या फिर पढ़ते हैं, उनके rules में साफ लिखा रहता है, किआप बिना बताए छुट्टी नहीं ले सकते। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
- इसके अलावा medical leave application लिखने से आपको medical benefit भी मिलते हैं। क्योंकि आजकल विभिन्न संस्थान द्वारा अपने कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा दिए जाते हैं। लेकिन यह सुविधा उन कर्मचारियों को ही मिलते हैं, जिनके द्वारा medical leave application प्रमाणों के साथ लिखी जाती है। अगर आप बिना एप्लीकेशन लिखे छुट्टी पर चले जाते हैं, तो विभाग से मिलने वाले मेडिकल सुविधा को भी खो देते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Medical leave application in Hindi English ) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
यह भी जाने :-
- लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें
- 1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
- Leave Application For Fever- All Application
- बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
धन्यवाद।
EmoticonEmoticon