Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English

  

(Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English) जब भी आपके द्वारा गाड़ी, बाइक या मकान इत्यादि का insurance करवाया जाता है। तो आपको यह आशा रहती है, कि कोई भी दुर्घटना होने पर आप insurance कंपनी से अपने claim की राशि प्राप्त कर लेंगे। इंश्योरेंस कंपनी इसीलिए insurance करती भी है।

आइए आज की पोस्ट में हम आपको insurance लेने के लिए किस प्रकार आप application लिख सकते हैं, उसके बारे में बताएंगे। चलिए देर न करते हुए, पोस्ट की शुरुआत करते हैं।


Sample 1: Insurance Claim For Minor Damage in Hindi

दिनांक: 21 अगस्त 2021

श्री अभिषेक सिंह

बजाज इंस्युरेन्स कंपनी
रिठानी, मेरठ

घटना की तारीख : 10 जुलाई 2021

आपका फ़ाइल नंबर : XXXXXXX

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि 10 जुलाई 2021 को मेरी गाड़ी का एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। इसके बारे में मैंने आपको जानकारी 12 जुलाई 2021 को आपके ईमेल पर दी थी। जिसके बाद  कंपनी मेरी कार को जैक से उठाकर अपने सर्विस सेंटर पर ले गई थी। लेकिन एक महीना बीत चुका है, अभी तक कंपनी द्वारा इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।

अतः आपसे निवेदन है, कि मेरी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम से संबंधित कार्रवाई करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
मनोज सिंह


Sample 2: Insurance Claim For Minor Damage in English

Date: 21 August 2021

Mr. Abhishek Singh

Bajaj Insurance Company
Rithani, Meerut

Event Date : 10 July 2021

Your file number: XXXXXXX

Subject: Regarding taking an insurance claim.

Sir,
The humble request is as follows, that on July 10, 2021, my vehicle had a minor accident. I had informed you about this on your email on 12 July 2021. After which the company lifted my car from the jack and took it to its service center. But a month has passed, yet the insurance claim process has not been initiated by the company.

Therefore, I requested you to please take action related to the insurance claim of my car. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Manoj Singh


Also read :-


Sample 3: Insurance Claim For Minor Damage in Hindi

दिनांक: 12/10/2022

सेवा में,
श्रीमान सहदेव सिंह जी
डायरेक्टर, एलआईसी

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने आपकी कंपनी से अपने घर का इंश्योरेंस 10/05/2022 से 09/05/2023 तक करवाया हुआ है। जिसका फाइल नंबर XXXXX है। लेकिन परसों रात अचानक से तूफान आने की वजह से मेरे घर का बाहरी हिस्सा टूट गया है। जिस वजह से मुझे अपने घर की मरम्मत कराने के लिए इंश्योरेंस क्लेम की आवश्यकता है।

इसलिए आपसे निवेदन है, कि आप मेरी इंश्योरेंस क्लेम लेने के आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
महेश कुमार


Sample 4: Insurance claim for minor damage in English

Date: 12/10/2022

To,
Mr. Sahdev Singh
Director, LIC

Subject: Regarding taking Insurance Claim.

Sir,
It is a humble request that I have got my house insured from your company from 10/05/2022 to 09/05/2023, Whose file number is XXXXX. But due to a sudden storm the night before yesterday, the outer part of my house is broken. Because of this I need an insurance claim to get my house repaired.

So you are requested to kindly accept my application for the insurance claim. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Mahesh Kumar


Sample 5: Insurance Claim for Car Damage in Hindi

दिनांक: 05/07/2020

सेवा मे,
श्रीमान महेश्वर सिंह
डायरेक्टर पंजाब नेशनल बैंक
हरिद्वार

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरे द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से कार इंश्योरेंस करवाया गया है। जिसकी अवधि 07/09/2019 से 08/09/2020 तक है। यानी कार इंश्योरेंस अभी वैलिड अवधि में है। जिसका फाइल नंबर XXXXX है। लेकिन 10  दिन पहले मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिस वजह से आगे से मेरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इसलिए मुझे इंश्योरेंस क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
निशिथ मलिक
फाइल नंबर


Image :- Insurance Claim for Car Damage in Hindi

Insurance Claim for Car Damage in Hindi
 Insurance Claim for Car Damage in Hindi

Sample 6: Insurance Claim for Car Damage in English 

Date: 05/07/2020

Mr. Maheshwar Singh
Director Punjab National Bank
Haridwar

Subject: Regarding taking Insurance Claim.

Sir,
My humble request is that I have got car insurance done from Punjab National Bank. Whose period is from 07/09/2019 to 08/09/2020. That is, the car insurance is still in the valid period. Whose file number is XXXXX. But 10 days ago my car met with an accident. Because of which my car is completely damaged from the front.

So please give me insurance claim. It will be so kind of you.
Thank you

Sincerely
Nishith Malik
file number: XXX


Image:- Insurance Claim for Car Damage in English 

Insurance Claim for Car Damage in English
 Insurance Claim for Car Damage in English



Sample 7:  Health Insurance Claim in Hindi

दिनांक : 20/07/2019

सेवा में,
श्रीमान डायरेक्टर
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
मेरठ

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम जगदीश मिश्रा है। मैंने अपना हेल्थ इंश्योरेंस आपकी कंपनी से 28/09/2018 से 29/09/2019 तक करवाया हुआ है। एक हफ्ते पहले अचानक से मेरी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। डॉक्टर द्वारा मेरे गुर्दे में पथरी बताई गई थी। जिसका ऑपरेशन सकुशल हो चुका है। हालांकि जिस हॉस्पिटल में मेरा इलाज चला है, वह हेल्थ इंश्योरेंस के पैनल में है। मेरे द्वारा आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म में लगा दिए गए हैं।

अतः आप मुझे मेरा हेल्थ इंश्योरेंस क्लीन देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
जगदीश मिश्रा
पॉलिसी नंबर
मोबाइल नंबर


Image : Health Insurance Claim in Hindi

Health Insurance Claim in Hindi
Health Insurance Claim in Hindi


Sample 8: Health Insurance Claim in English

Date: 20/07/2019

To,
Mr director
Bharti AXA Life Insurance Company
Meerut

Subject: Regarding taking Insurance Claim.

Sir,
It is a humble request that my name is Jagdish Mishra. I got my health insurance done from your company from 28/09/2018 to 29/09/2019. A week ago, suddenly my health had deteriorated a lot. After which I was admitted to the hospital. My kidney stone was told by the doctor, whose operation has been successful. However, the hospital where I am being treated is on the panel of health insurance. All the necessary documents have been attached by me to the application form.

So please give me my health insurance clean. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Jagdish Mishra
policy number
mobile number


Image : Health Insurance Claim in English

Health Insurance Claim in English
Health Insurance Claim in English


तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये।

यह भी जाने :-

धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon