Job Rejoining Letter in Hindi English

  

(Job Rejoining Letter in Hindi English), यह एक ऐसा लेटर होता है, जो कि एचआर मैनेजर, मैनेजिंग डायरेक्टर या कम्पनी सी ई ओ को लिखा जाता है। जिसमे आपके द्वारा दुबारा काम करने के लिए बताया जाता है। अगर कम्पनी से आपके द्वारा resignation बिना किसी गलत वज़ह से दिया है, तो कम्पनी आपको वापस बुला लेती है।

क्योंकि पुराना कर्मचारी कंपनी के माहौल को अच्छी तरह समझता है। इसलिए कंपनी पुरानी कर्मचारी को वापस आने देती है। लेकिन यदि आपको किसी वजह से कंपनी ने बाहर निकाला है, तो आप दोबारा  कंपनी में Re joining letter नहीं दे सकते हैं। आइए आज की पोस्ट में हम आपको Re joining letter sample के बारे में बताएंगे। जिससे आप आसानी से rejoining letter लिख पायेंगे।


Sample 1: Job Rejoining letter in Hindi

कार्यालय प्रमुख ,
सन राइज कंपनी, धनबाद

दिनांक: 07/05/2024

विषय : जॉब के लिए री-जॉइनिंग लेटर

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने आपकी कंपनी में जूनियर असिस्टेंट के पद पर जनवरी 2022 से अप्रैल 2023 तक काम किया है। अब मैं दोबारा आपकी कंपनी ज्वाइन करना चाहती हूँ, क्योंकि मैंने मेटरनिटी लीव पिछले 9 महीनों से ली थी। लेकिन अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ और दोबारा काम पर लौटना चाहती हूँ।

अतः आपसे निवेदन है, कि मेरी री जॉइनिंग लेटर को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

भवदीय
आकांक्षा सिंह


Sample 2: Job Rejoining Letter in English

To Manager ,
Sun Rise Company, Dhanbad

Date: 07/05/2024

Subject: Rejoining letter for job

Sir,
I humbly state that I have worked in your company from January 2022 to April 2023 as a Junior Assistant. Now I want to join your company again, because I had taken maternity leave from last 9 months. But now I am completely healthy and want to return to work again.

So you are requested to kindly accept my rejoining letter. It will be so kind of you.

Thank you.

Sincerely
Akanksha Singh


Also read :-


Sample 3: Job Rejoining Letter in Hindi

मैनेजर ,मीनाक्षी सिंह
एमजे मार्केटिंग, दिल्ली

दिनांक: 29/08/2024

विषय: जॉब के लिए री-जॉइनिंग लेटर

महोदया,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं आपकी कंपनी में कंटेंट राइटर के पद पर अप्रैल 2022 से अप्रैल 2023 तक तैनात था। लेकिन उसके बाद मैंने 4 महीने की छुट्टी अपनी शादी के लिए ली थी। आप मेरे पुराने कार्यानुभव को जानते ही हैं, इसलिए आप मुझे दोबारा उसी पद पर काम करने का मौका दे सकते हैं।

अतः आपसे निवेदन है, कि आप मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
सुमिता जैन


Sample 4: Job Rejoining Letter in English

Manager , Meenakshi Singh
MJ Marketing, Delhi

Date: 29/08/2024

Subject: Rejoining letter for job

Madam,

It is a humble request that I was posted in your company as a content writer from April 2022 to April 2023. But after that, I took 4 months leave for my marriage. You know my past work experience, so you can give me a chance to work in the same position again.

So , I requested you to kindly accept my application. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Sumita Jain


Sample 5: Job Rejoining Letter in Hindi

सेवा में ,

कार्यालय प्रमुख

वीएलसी सर्विस, हरयाणा

दिनांक: 25/10/2024

विषय: जॉब के लिए री-जॉइनिंग लेटर

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपकी कंपनी में पिछले 10 सालों से काम कर रहा था। लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से मुझे कंपनी से अपनी जॉब छोड़नी पड़ी थी। अब मेरी स्थिति बिल्कुल सही है। इसलिए मैं कंपनी में दोबारा उसी पद पर ज्वाइन करना चाहता हूँ।

अतः आप मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद
भवदीय
निशांत कुमार


Image :- Job Rejoining Letter in Hindi


Job Rejoining Letter in Hindi
Job Rejoining Letter in Hindi


Sample 6: Job Rejoining Letter in English

To

The Manager

VLC Service, Mumbai

Date: 25/10/2024

Subject: Rejoining letter for job

Sir,
This is my humble request that I have been working in your company for the last 10 years. But due to some personal reasons, I had to leave my job with the company. Now my position is perfect. So I want to join the company again in the same capacity.

So please accept my application. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Nishant Kumar


Image :- Job Rejoining Letter in English

Job Rejoining Letter in English
Job Rejoining Letter in English

Sample 7: Job Rejoining Letter in Hindi

श्री मैनेजर साहब
एलपीएस एकेडमी, गुजरात

दिनांक: 12/09/2024

विषय: जॉब के लिए री-जॉइनिंग लेटर

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने आपकी कम्पनी मे पिछले 4 साल से एच आर मैनेजर के रूप में काम किया है। लेकिन पिछले 4 महीनों से मैंने आगे की पढ़ाई करने के लिए कंपनी से छुट्टी ले ली थी। मैं दोबारा कंपनी ज्वाइन करना चाहता हूँ। मुझे आशा है आप मेरे पिछले 4 साल के रिकॉर्ड के कारण मुझे दोबारा कंपनी में काम करने का अवसर देंगे।

अतः आपसे निवेदन है, कि आप मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

भवदीय
तरुण सक्सेना


Sample 8: Job Rejoining letter in English

To Manager ,
LPS Academy, Gujarat

Date: 12/09/2024

Subject: Rejoining letter for job

Sir,
This is a humble request that I have worked in your company as HR Manager for the last 4 years. But since the last 4 months, I had taken leave from the company to pursue further studies. I want to join the company again. I hope you will give me an opportunity to work in your company again because of my record over the last 4 years.

So I requested you to accept my application. It will be so kind of you.

Thank you!

Sincerely
Tarun Saxena


तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Job Rejoining Letter in Hindi English) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये।

यह भी जाने :-

Share this


EmoticonEmoticon