Letter For Insurance Recovery in Hindi English

  

(Letter For Insurance Recovery in Hindi English ) जब भी आप कभी किसी चीज या सामान ( जैसे कार, बाइक, घर, मोबाइल फोन इत्यादि) का insurance करवाते हैं, तो आप आने वाले समय में अगर यह चीजें आपकी खो जाएं या ख़राब हो जाए तो आप इनकी इंश्योरेंस राशि प्राप्त कर सकते हैं। यानी जितनी कीमत की वह चीज आपको प्राप्त हुई है , इतनी ही कीमत आपको insurance कंपनी उस चीज की दे देगी।

आइए आज की पोस्ट में हम आपको ऐसी सैंपल देंगे जिससे अगर आपका फोन या फिर कोई भी सामान चोरी होता है या खराब हो जाता है, तो आप इंश्योरेंस कंपनी को, इंश्योरेंस लेने के लिए कैसे ऑफिशियल रूप में एप्लीकेशन लिखेंगे। हमें नीचे आपको कुछ सैंपल दे रहे हैं, जिसको देखकर आपको हूबहू ऐसे ही अपनी application लिख सकते हैं।


Sample 1: Letter for Insurance Recovery in Hindi

सेवा में,
श्रीमान योगेश प्रताप
डायरेक्टर
एलआईसी कंपनी, हैदराबाद

दिनांक: 23/08/2024

विषय: सामान चोरी के लिए इंश्योरेंस प्राप्त करने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मेरी किराना दुकान है जिसका मैंने इंश्योरेंस आने वाले 5 साल के लिए करा रखा है। इसका पॉलिसी नंबर XXXXX है। कल रात मेरी दुकान से काफी सामान चोरी हो गया है। जिसकी रिपोर्ट मैंने नजदीकी थाने में भी लिखवा दी है। साथ ही इसकी एक कॉपी मैं अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ, क्योंकि कंपनी के नियमों में चोरी होने पर भी इंश्योरेंस खबर दिया जाता है।

इसलिए आपसे निवेदन है, कि मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

भवदीय
मनमोहन सिंह
पता: सरदार पटेल रोड, बेगमपेट, हैदराबाद, तेलंगाना 500034
पॉलिसी नंबर: XXXXX
नंबर: 7852XXXX7542


Sample 2: Letter For Insurance Recovery in English

To,
Mr. Yogesh Pratap
Director
LIC Company, Hyderabad

Date: 23/08/2024

Subject: For obtaining insurance for stolen goods.

Sir,
It is a humble request that I have a grocery shop which I have got insured for the coming 5 years. Its policy number is XXXXX. Lots of stuff was stolen from my shop last night. Whose report I have also written in the nearest police station. Also, I am enclosing a copy of this with my application form, because in the rules of the company, insurance is reported even if there is a theft.

So I requested you to kindly accept my application. It will be so kind of you.

Thank you!

Sincerely
Manmohan Singh
Address: Sardar Patel Road, Begumpet, Hyderabad, Telangana 500034
Policy Number: XXXXX
Number: 7852XXXX7542


Also read :-


Sample 3: Letter for insurance recovery in Hindi

सेवा में,
श्रीमान नरेंद्र त्यागी
मैनेजर
भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
गाजियाबाद

दिनांक: 12/08/2024

विषय: आई-फ़ोन चोरी होने की वजह से इंश्योरेंस क्लेम प्राप्ति के लिए।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम अंकित सिंह है। मैंने आपकी कंपनी से आईफोन का इंश्योरेंस करवाया है। जो कि अगले 2 साल तक के लिए वैलिड है। इसका पॉलिसी नंबर CCCCCC है। परसों रात ट्रेन से आते वक्त मेरा आईफोन चोरी हो गया है। मैंने अपना आईफोन बहुत ढूंढा, लेकिन मुझे कहीं भी नहीं मिला है। मैंने आईफोन चोरी होने के संबंध में नजदीकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। जिसकी एक प्रति आपको मैं एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दे रहा हूँ।

अतः आपसे निवेदन है, कि मेरी दी गई एप्लीकेशन पर विचार कीजिए और मुझे मेरा आईफोन का क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

पता: कवि नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 201001
पॉलिसी नंबर: CCCCCC


Sample 4: Letter for insurance recovery in English

To,
Mr. Narendra Tyagi
manager
AXA Life Insurance of India
Ghaziabad

Date: 12/08/2024

Subject: For getting insurance claim due to theft of iPhone.

Sir,
This is a humble request that my name is Ankit Singh. I have got my iPhone insured by your company. Which is valid for the next 2 years. Its policy number is CCCCCC. My iPhone was stolen while coming from the train the night before. I looked for my iPhone a lot, but I can’t find it anywhere. I have also lodged a report at the nearest police station regarding the theft of the iPhone. A copy of which I am giving you along with the application form.

So you are requested to consider my given application and please give me the claim of my iPhone. It will be so kind of you.

Thank you!

Address: Kavi Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201001
Policy Number: CCCCCC


Sample 5: Letter for Insurance Recovery in Hindi

सेवा में,
श्रीमान अनुज मल्होत्रा
डायरेक्टर
मारुति सुजुकी
दिल्ली

दिनांक: 30/12/2024

विषय: इंश्योरेंस रिकवरी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम अश्वनी सिंह है। मैंने आपके शोरूम से 10 जनवरी 2024  को मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी ली थी। हालांकि इस गाड़ी का इंश्योरेंस अगले 2 साल तक वैलिड है। जिसकी रिसिप्ट भी मैं आपको अपनी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न कर रहा हूँ। मैं पिछले हफ्ते देहरादून जा रहा था। तभी रास्ते में मेरी गाड़ी को ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसने मेरी तो जान बच गई। लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इस संबंध में मैंने नजदीकी पुलिस थाने में ट्रक वाले के खिलाफ एप्लीकेशन भी दी है।

अतः आपसे निवेदन है, कि आप घटनास्थल पर अपने अधिकारियों को भेज कर मेरी गाड़ी की स्थिति को देखकर इंश्योरेंस क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
अश्वनी सिंह

पता: सेल प्वाइंट, डी 48/118 मिसिर पोखरा, गिरजाघर क्रॉसिंग, गोदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221001
पॉलिसी नंबर: ABCD12234
गाड़ी नंबर: UP65ATXXXX


Image :- Letter for Insurance Recovery in Hindi

letter for insurance recovery in Hindi
letter for insurance recovery in Hindi


Sample 6: Letter For Insurance Recovery in English

To,
Mr. Anuj Malhotra
Director
Maruti Suzuki, Delhi

Date: 30/12/2024

Subject: Application for Insurance Recovery

Sir,
This is the humble request that my name is Ashwani Singh. I had taken Maruti Suzuki Swift vehicle from your showroom on 10 January 2024. Although the insurance of this vehicle is valid for the next 2 years. Whose receipt I am also attaching with my application form. I was going to Dehradun last week. Then on the way, my car was hit by a truck. The one who saved my life. But my car is completely damaged. However, in this regard, I have also given an application against the truck owner at the nearest police station.

Therefore, you are requested to send your officers to the spot and give the insurance claim after seeing the condition of my vehicle. It will be so kind of you.

Thank you!

Yours faithfully
Ashwani Singh

Address: Sale Point, D 48/118 Misir Pokhara, Church Crossing, Godaulia, Varanasi, Uttar Pradesh 221001
Policy Number: ABCD12234
Car Number: UP65ATXXXX


Image :- Letter For Insurance Recovery in English

letter for insurance recovery in English
letter for insurance recovery in English


तो दोस्तों यह थी जानकारी (Letter For Insurance Recovery in Hindi English) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये।


यह भी जाने :-

Share this


EmoticonEmoticon