नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे मैया सम्मान योजना के बारे में , यदि आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिल रहा है ,तो आज के इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े , इसमें सभी जानकारियां दे दी गई है .
![]() |
maiya samman yojana ke liye avedan patra |
क्या आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ?
यदि आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसके कई कारण हो सकते हैं :-
- हो सकता है कि आपके दस्तावेज सही नहीं बने हो
- हो सकता है कि आपका form सही से नहीं भरा गया हो .
- हो सकता है कि आपके नाम से किसी अन्य व्यक्ति ने form भर दिया हो , और उसमे अपना bank account no डाल दिया हो .
- हो सकता है कि आपने जॉइंट bank खाता डाला हो .
- हो सकता है कि server issue के चलते आपका form जमा ही नहीं हुवा हो .
- हो सकता है कि अत्यधिक लाभुकों की वजह से सरकार आपको पैसे देने में देरी कर रही है
ऐसे कई कारण हो सकते हैं , जिसके चलते आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है .
form भर दिए लेकिन अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है
यदि आपने form भर दिया है ओर अभी तक आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसका मतलब है कि form भरते समय आपसे कोई गड़बड़ी हुई है , या सरकार आपके form को वेटिंग में रखी है .
अब क्या करे ?
यदि आपने form जमा कर दिया है , तो मैं आपसे कहूँगा कि आप एक बार और form भरे , और उसमें check करें की सभी जानकारियां सही - सही हो .
और यदि आपको लगता है कि आपके form में कोई गलती नहीं थी , फिर भी आपके form को waiting में रखा गया है , और आपको पैसे नहीं दिए जा रहे हैं तो आप उसके लिए झारखण्ड सरकार को जाँच हेतु पत्र लिख सकते हैं , जिसके लिए मैंने एक पत्र लिख दिया है .
मैया सम्मान योजना हेतु आवेदन पत्र
दिनांक :
सेवा में ,
अधिकारी
मैया सम्मान योजना
रांची , (झारखण्ड )
विषय :- मैया सम्मान योजना नहीं प्राप्त होने पर
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( उषा देवी ) है , और मैं ( बोकारो सेक्टर -11 ) की निवासी हूँ . इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैंने मैया सम्मान योजना के लिए 2 महीने पहले ही फॉर्म जमा कर दिया था , लेकिन अभी तक मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है , जबकि मेरे गाव के सभी महिलाओं को लाभ मिल चूका है .
जरूर महोदय से कोई गलती हुई है , मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे सभी दस्तावेजों का जाँच करके मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ देने की कृपा करें , मुझे इसकी बोहोत जरूरत है .
मैं इस पत्र में सभी मैया सम्मान योजना से सम्बंधित दस्तावेज भी संलग्न कर दी हूँ .
सधन्यवाद
नाम - उषा देवी
पता - (पूरा पता लिखें )
मोबाइल नंबर :-
नोट :- मैया सम्मान योजना में यदि आपका form रिजेक्ट हो गया है , तो उसके सुधार के लिए आप प्रखंड कार्यालय में आप इस आवेदन को दे . ( प्रखंड कार्यालय में सभी सुधार के कार्य होते हैं . )
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं :-
![]() |
maiya samman yojana hetu avedan patra |
मैया सम्मान योजना के लिए जरूर दस्तावेज :-
यदि आप मैया सम्मान योजना के लिए form भरना चाह रहे हैं तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत :-
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- pan कार्ड ( optional )
- राशन कार्ड
- आयु 18 से 50 वर्ष
- bank खाता ( सिंगल , जॉइंट नहीं होना चाहिए )
नोट :- इस योजना का लाभ लेने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा , कि ये योजना केवल उन महिलाओं के लिए है , जिसके घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी वाला व्यक्ति नहीं है , या सरकारी pension लेने वाला व्यक्ति नहीं है .
और आपका आधार कार्ड , मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए .
form आपको प्रज्ञा केंद्र में मिल जायेगा , यदि आप ऑनलाइन भरना चाहते हैं , तो ऑनलाइन भी भर सकते हैं .
website लिंक :- https://mmmsy.jharkhand.gov.in/
मैं तो कहूँगा आपसे कि आप एक form प्रज्ञा केंद्र से लेकर अपने पंचायत या प्रज्ञा केंद्र को दें , वहाँ से भी आपका form जमा हो जायेगा .
मैया सम्मान योजना का लाभ :-
मैया सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को ( जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष ) के बिच की है , उनको प्रत्येक महीने 2500 रुपये देने के लिए बनाया गया है . झारखण्ड सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप में मदद मिलेगी , वे अपनी जरूरत के अनुसार इन रुपयों का इस्तेमाल कर पाएंगी .
यदि आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा की है , और आप झारखण्ड में रहते है , तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए , जो गाँव में रहते हैं उनके लिए 2500 रुपये बोहोत होते हैं , वे अपनी पढाई का खर्च इससे निकाल सकती है , और माताएं , इन पैसों से सब्जी / कपडे / या अन्य खर्च निकाल सकते हैं .
मुझे लगता है कि 2500 रुपये देना , एक उत्साह का काम करेगी महिलाओं के लिए , क्योंकि 2500 रुपये में किसी का घर तो नहीं चलता लेकिन एक रिलीफ मिल जाती है , कि 2500 रुपये आयेंगे , तो मैं उन पैसों ये करुँगी , वो करुँगी . और कहीं ना कहीं उनके अंदर एक खुशी आएगी .
तो दोस्तों यह थी जानकारी मैया सम्मान योजना के बारे में , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपने अभी तक मैया सम्मान योजना के लिए apply नहीं किया है , तो जरूर करें . यदि यदि आपका form reject हो गया तो उसके लिए मैंने application लिख दिया है , वो ऊपर के पोस्ट में आपको मिल जाएगी .
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है - मैया सम्मान योजना से सम्बंधित तो हमें जरूर कमेंट करके बताये .
धन्यवाद .
यह भी जाने :-
EmoticonEmoticon