ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम जानेंगे कि ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ? यदि आप ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है , इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े , इसमें हमने कई विषयों पर ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र  लिखा है .

thandhi ke karan avedan patra
thandhi ke karan avedan patra


1. ठंढ के कारण स्वास्थ्य ख़राब होने पर 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
स्कूल का नाम , पता 

विषय :- ठंढ के कारण अवकाश हेतु 

मान्यवर ,

             सविनय निवेदन है कि अत्यधिक ठंढ के कारण मेरी तबियत ठीक नहीं है |  सर्दी -जुकान और बुखार होने के कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ | अतः  मुझे (दिनांक) से (दिनांक) तक छुट्टी देने की कृपा करें .

इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा .

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम - 
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -


आप इस application को download भी कर सकते हैं :-

ठंढ के कारण आवेदन पत्र लिखे
ठंढ के कारण आवेदन पत्र लिखे 


2 . अत्यधिक ठंढ के कारण छुट्टी हेतु 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
स्कूल का नाम , पता 

विषय :- अत्यधिक ठंढ के कारण छुट्टी हेतु 

मान्यवर ,

               सविनय निवेदन है कि वर्तमान में ठंढ बोहोत बढ़ गया है , जिससे की विद्यालय आना कठिन हो रहा है |  मेरे क्षेत्र में कोहरे के कारण दुर्घटना भी हो रही है , इसलिए  मैं  (दिनांक) से (दिनांक)  तक विद्यालय नहीं आ पाऊंगा |

               कृपया मेरी स्थिति को समझते हुवे मुझे छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा |

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम - 
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -


3. ठंढ के कारण दादी की तबियत ख़राब होने पर 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
स्कूल का नाम , पता 

विषय :- ठंढ के कारण दादी की तबियत ख़राब होने पर 

मान्यवर ,

               सविनय निवेदन है कि ठंढ के कारण  मेरी दादी की तबियत ख़राब हो गई है | उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना आवश्यक हो गया है और  इस समय परिवार के साथ रेहना भी जरूरी है | दादी की देख - भाल के लिए मुझे  ( दिनांक )   से  ( दिनांक )  तक छुट्टी देने की कृपा करें | इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा |

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम - 
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -



4 . अत्यधिक ठंढ के कारण कार्य करने में असमर्थ 

सेवा में ,
कार्यालय प्रमुख / मेनेजर साहब 
कार्यालय का नाम , पता 

विषय :- ठंढ के कारण अवकाश हेतु 

मान्यवर , 

               सविनय निवेदन है कि अत्यधिक ठंढ के कारण मेरी तबियत ठीक नहीं है | लगातार ठंढ में आने -जाने से और कार्य करने से सिरदर्द और शरीर में दर्द की समस्या शुरू हो गई है | डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है , इसीलिए मैं (दिनांक) से (दिनांक) तक कार्यालय आने में असमर्थ हूँ | 

कृपया मेरे अवकाश की मंजूरी दे , इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा |

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 

नाम -
पद का नाम -
कार्यालय का नाम -
दिनांक 


आप इस application को download भी कर सकते हैं :-

ठंढ के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
ठंढ के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र 


तो दोस्तों यह थी जानकारी  ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में . मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी . यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये .

धन्यवाद .

ये भी पढ़े :-


Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon