ONLINE JOB लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ONLINE JOB लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रोमो ऐप रियल है या फेक है ? क्या ग्रोमो ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

ग्रोमो ऐप रियल है या फेक है ? क्या ग्रोमो ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है. आज हम ग्रोमो ऐप के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ( क्या ग्रोमो ऐप रियल है या फेक है ?  क्या ग्रोमो से पैसे कमा सकते हैं?) लेकिन उससे पहले हम ग्रोमो ऐप के बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं।


Gromo app is real or fake



ग्रोमो ऐप क्या है?


ग्रोमो ऐप एक फाइनेंशियल ऐप है जो की प्रोडक्ट को रेफर करने पर पैसे देती है और उनके सभी प्रोडक्ट बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े होते हैं. 


जैसे यदि किसी को एक्सिस बैंक में अपना अकाउंट खोलना है और आपने ग्रोमो के द्वारा उनका बैंक अकाउंट खुलवा दिया तो उसके लिए आपको पैसे दिए जाएंगे।


ग्रोमो ऐप इसी मॉडल पर काम करती है, जब आप किसी को बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस रेफर करके खुलवाते हैं तो उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।


ग्रोमो ऐप में रेफर आप व्हाट्सएप के द्वारा, मैसेंजर के द्वारा या फिर लिंक को शेयर करके भी कर सकते हैं।


ग्रोमो ऐप रियल है या फेक है ?


कई लोगों के मन में यह प्रश्न होगा कि क्या ग्रोमो ऐप सच में पैसे देती है या कोई फेक ऐप है। लेकिन मैं आपको कहना चाहता हूं की ग्रोमो ऐप सच में पैसे देती है , जब आप किसी दूसरे को रेफर करते हो तो आपको यहां पर पैसे मिलते हैं।


और यदि आपको टेस्ट करना है कि क्या ग्रोमो ऐप सच में पैसे देती है तो इसके लिए आप अपने किसी घर के सदस्य को व्हाट्सएप के द्वारा रेफर करके उनका बैंक अकाउंट खुला करके देख सकते हैं या फिर कोई क्रेडिट कार्ड दिलवा करके देख सकते हैं जिससे आप संतुष्ट हो जाएंगे कि सच में ग्रोमो ऐप आपको पैसे देती है।


क्या ग्रोमो ऐप से पैसे कमा सकते हैं?


ग्रोमो ऐप से आप पैसे जरुर कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में दिए गए प्रोडक्ट्स को रेफर करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके प्रोडक्ट को पहुंचा करके बेचना है। जब आप प्रोडक्ट को बेचने में सफल हो जाते हैं तो आपको फिर उसके पैसे दिए जाते हैं।


किंतु यहां पर आपको समझना होगा की ग्रोमो में सभी प्रोडक्ट फाइनेंस से जुड़े हैं इसीलिए आप ऐसे लोगों को रेफर करें जो फाइनेंस से जुड़े प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं या फिर जिनकी फाइनेंशियल जरूरत है।


जैसे किसी को पर्सनल लोन लेना हो, किसी को बैंक अकाउंट खुलवाना हो, किसी को क्रेडिट कार्ड लेना हो किसी को इंश्योरेंस लेना हो इत्यादि.


ग्रोमो में आपको ऐसे ही प्रोडक्ट मिलेंगे जिसे आपको दूसरों तक पहुंचाना है और बेचना है या आप ग्रोमो ऐप को भी किसी दूसरे को शेयर करके पैसे कमा सकते हो। यदि आप ग्रोमो ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक मैंने नीचे दे दिया है।


( Download ग्रोमो ऐप )


ग्रोमो ऐप में रेफर करने का कितना पैसा मिलता है?


ग्रोमो में अलग-अलग प्रोडक्ट्स के अलग-अलग पैसे मिलते हैं।


जैसे यदि आप किसी को क्रेडिट कार्ड सेल करते हैं तो आपको लगभग ₹3500 मिलते हैं,

 यदि आप किसी को पर्सनल लोन दिलाते हैं तो आपको उसे लोन का 4 से 5% मिलता है ,

और यदि आप किसी का सेविंग अकाउंट खुलवा देते हैं तो आपको लगभग ₹1300 मिलते हैं,

 और यदि आप किसी का डिमैट अकाउंट खुलवा देते हैं तो आपको लगभग 1750 रुपए मिलते हैं,

 और यदि कोई इंवेस्टमेंट आप कर देते हैं तो लगभग ₹1200 मिलते हैं,

  यदि आप यूपीआई रेफर करते हैं जैसे पेटीएम तो आपको ₹100 तक मिलते हैं ,

और ग्रोमो ऐप को रेफर करते हैं किसी दूसरे व्यक्ति को तो आपको लगभग ₹1100 मिलते हैं।


इसके अलावा आपको और भी पैसे मिलते हैं। ग्रोमो में प्रोडक्ट्स को कैसे बेचना है उसके लिए भी ट्रेनिंग दिया गया है जिसे देखकर भी आप पैसे कमा सकते हैं ।

जितना ज्यादा आप ट्रेनिंग करेंगे उसके अनुसार आपको पैसे दिए जाएंगे लेकिन ट्रेनिंग के लिए आपको बहुत कम पैसे दिए जाएंगे वह सिर्फ सीखने के लिए आपको प्रेरित करने के लिए दिए जाएंगे।


ग्रोमो में कई तरह का क्रेडिट कार्ड है, कई कंपनियों का क्रेडिट कार्ड आप सेल करके पैसे कमा सकते हैं जैसे एसबीआई का भी है और भी बहुत सारे बैंकों का है ।


पर्सनल लोन भी लगभग सभी बैंकों का है। जिस बैंक का पर्सनल लोन देना हो,  तो आप उसे उस बैंक के द्वारा भी दिलवा सकते हैं।


 सेविंग अकाउंट भी बहुत सारे बैंकों का आप खुलवा सकते हैं,  डिमैट अकाउंट भी बहुत सारे डीमैट बैंकों द्वारा खुलवा सकते हैं । जैसे अप स्टॉक और एंजेल वन इत्यादि यूपीआई पेटीएम के द्वारा भी आप इन्वेस्टमेंट करवा सकते हैं । और ग्रोमो ऐप को भी आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।


कहने का अर्थ है कि यहां पर पैसे कमाने का साधन बहुत सारे हैं,  बहुत सारे ऑप्शंस हैं। आप यदि  दिल से चाहे तो आप महीने का लगभग 50000 से ₹100000 तक इसमें कमा सकते हैं।  इसमें थोड़ा समय लग सकता है आपको आगे बढ़ने में किंतु एक बार जब आप अपना क्लाइंट बना लेंगे , एक बार आप मार्केट में आ जाएंगे उतर जाएंगे तो फिर आपके लिए आसान हो जाएगा।


 शुरुआत में हो सकता है कि आप किसी को रेफर करें और वह अकाउंट नहीं खुलवाए,  लेकिन जैसे जितना जितना आप रेफर करेंगे जितना जितना दोस्तों के पास आप रेफर करेंगे और उसके अनुसार ही आपको उतना ज्यादा पैसा मिलते जाएगा।


कहां कहां रेफर कर सकते हैं इसके प्रोडक्ट को?


ग्रोमो के प्रोडक्ट को आप किसी भी सोशल मीडिया साइट पर रेफर कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप हो गया फेसबुक हो गया ट्विटर हो गया इंस्टाग्राम हो गया और यदि आप अपना वेबसाइट चलाते हैं, ब्लॉगिंग करते हैं, तो आप वहां पर भी इनको रेफर कर सकते हैं या चाहे तो आप यूट्यूब पर भी इनका वीडियो बना करके नीचे डिस्क्रिप्शन में लिंक डाल करके रेफर कर सकते हैं।


और आप चाहे तो लिंक शेयर करके भी रेफर और earn कर सकते हैं।


ग्रोमो का कस्टमर सपोर्ट कैसा है?


किसी भी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कस्टमर सपोर्ट बेहतर होना बहुत जरूरी है और जब आप ग्रोमो के कस्टमर से बात करेंगे तो वह आपको जरुर मदद करेंगे आपको जरूर आगे बढ़ाने में प्रोत्साहन करेंगे ।

इसका कस्टमर सपोर्ट सोमवार से शनिवार सुबह से शाम तक होता है। मैं आपको इसका नंबर दे दे रहा हूं आप चाहे तो इनसे बात करके भी हेल्प ले सकते हैं।


ग्रोमो कस्टमर सपोर्ट नंबर -  +911246933315 or 1246933315


क्या ग्रोमो विदेशी कंपनी है या भारतीय कंपनी है?


ब्रोमो एक भारतीय कंपनी है जिसे अंकित खंडेलवाल ने स्थापित किया है और यह कंपनी (IRDAI) से प्रमाणित है यानी यह एक  रजिस्टर्ड कंपनी है।


इस ऐप के प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग है। और काफी अच्छा रिव्यू इस ऐप को दिया गया है.


ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे निकाले?


यदि आपके ग्रोमो ऐप पर पैसे हैं तो आप उसे डायरेक्ट अपने बैंक खाता के द्वारा निकाल सकते हैं । जिसके लिए आपको अपने बैंक खाते का डिटेल्स देना होगा । डीटेल्स को पूरा करने पर ग्रोमो की टीम आपके बैंक खाते में छोटा अमाउंट भेजेगा जांच करने के लिए, कि बैंक अकाउंट आप ही का है या किसी और का है और फिर वह बैंक अकाउंट ग्रोमो में लिंक हो जाएगा फिर जब भी आपके पास काम से कम ₹100 होंगे तो आप उन पैसों को ग्रोमो के द्वारा अपने बैंक खाते में  ले पाएंगे।


जब भी आप कोई प्रोडक्ट सेल करते हैं तो उसके पैसे आपको तुरंत नहीं मिलते हैं उसके पैसे आने में लगभग 10 दोनों का टाइम लग जाता है,  इसीलिए जब आप कोई प्रोडक्ट सेल करें तो तुरंत यह फैसला ना ले लें की ग्रोमो ऐप ने मुझे पैसा नहीं दिया बल्कि 10 दिनों तक इंतजार करें क्योंकि ग्रोमो ऐप को प्रोसेसिंग के लिए 10 दोनों का टाइम लगता है और फिर 10 दोनों के बाद पैसे को आपके ग्रोमो में अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता  है।  इसीलिए 10 दोनों का आप वेट करें.


क्या ग्रोमो एक सक्सेसफुल करियर साबित हो सकता है?


यदि ग्रोमो को आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो  बना सकते हैं किंतु इसमें मैं यह कहना चाहूंगा कि ग्रोमो में जो ऑफर आते हैं वह दिन प्रतिदिन बदलते जाते हैं इसलिए केवल गोमो के ऊपर सहारा करना यह सही नहीं है किंतु आप गमो को एक पार्ट टाइम जॉब बना सकते हैं जिसे करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


जहां तक करियर का सवाल है तो ग्रोमो के अलावे आप जिस फील्ड में काम कर रहे हैं उसी फील्ड में बने रहें और पार्ट टाइम के रूप में इसे आप कर सकते हैं।


( डाउनलोड ग्रोमो ऐप )


तो दोस्तों यह थी जानकारी ग्रोमो ऐप के बारे में कि ( ग्रोमो ऐप रियल है या फेक है?  और क्या आप ग्रोमो ऐप से पैसे कमा सकते हैं ) मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी.  यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को जरूर अन्य लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी फायदा हो सके और वह भी घर बैठे काम कर सके और पैसे कमा सके।


धन्यवाद।


यह भी जानें --





Kam Paise Me Konsa अच्छा Business Kare

Kam Paise Me Konsa अच्छा Business Kare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे कि कम पैसे में आप कोनसा business कर सकते हैं जिससे की मुनाफा अधिक हो। हम आपके लिए कम से कम लागत की business लेकर के आये हैं जिसमे मेहनत भी कम होगी , पैसे भी कम खर्च होंगे और मुनाफा अधिक होगा।

यदि आपको ऐसी ही business ideas की जरूरत है तो आप इस post को जरूर अंत तक पढ़े हो सकता है ये post आपकी ज़िन्दगी में नया सवेरा बनकर के आये।

kam paison me business kare
kam paison me business kare


Pepsi / Ice Candy Making or  Cutting Machine

कम से कम पैसों में ये ice candy की business सबसे अच्छी मानी जाती है। यदि आपके पास छोटी सी दूकान है या फिर आप नया business करना चाहते हैं तो ये ice candy machine आपको बोहोत मुनाफा देने वाली है।

इस machine से आप pepsi को cut कर पाएंगे , cut करते ही यह अपने आप सील हो जाती है। इसमें कोई दुविधा नहीं होती है , plastic भी आपको दिया जाता है , जिसमे liquid (pepsi की सरबत ) को भरकर , size के अनुसार उसे काट सकते हैं और उसे बेंच सकते हैं।

Pepsi Cutting Machine से कितना फायदा होगा ?

मशीन खरीदने के बाद जो लागत लगेगी वो सिर्फ (pepsi की सरबत ) बनाने में लगेगी।
1 लीटर सरबत बनाने में आपको 2  रुपये लगेंगे जिनसे आप 10 पैकेट बेंच सकते हैं।
1 पैकेट 2 से 5 रुपये में बिकते हैं तो उसके अनुसार 10 पैकेट के कम से कम 20 रुपये बनते हैं।
यानि 10 पैकेट बेचने पर आपको 18  रुपयों का फायदा होता है। और यदि आप दिन भर में 100 पैकेट भी बेचते हैं तो प्रतिदिन आप 180 रुपये कमा सकते हैं।
( यह अनुमान मैंने कम से कम रखा है आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं )

Pepsi Cutting मशीन कहाँ से ख़रीदे ? और इसकी कीमत कितनी है ?

आप Amazon से इसे खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3999 रुपये हैं,। इसको 5 rating मिली है जो की इसकी अच्छीई को दिखती है। और यह कम कीमत की भी आती है 1150 रुपये में भी आप इसे खरीद सकते हैं। दोनों ही अच्छी है। एक 800 रुपये में भी आती है वो 8 inch की होती है उसे आप ना ले नहीं तो बोहोत परेशानी होगी।

3999 के  product के साथ आपको एक pepsi का रोल भी दिया जायेगा , जिससे आप 3000 pieces (6 inch ) के बना पाएंगे। मैंने इस मशीन की लिंक निचे दे दी है आप image में देख सकते हैं और इस business को start कर सकते हैं।

Pepsi Cutting Machine - Rs. 3999
Pepsi Cutting Machine-(12 inches) Rs.1150
Pepsi Roll 3000 Pouches - Rs. 799 में।
Pepsi Roll 6 kg  - Rs. 2399  में।



Note :- Pepsi की सरबत बनाने की विधि आप youtube पर देख सकते हैं। और pepsi की रोल को भरने के लिए आप नल वाली बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इससे खुद का हॉलसेल खोलकर दूसरे -दूसरे दूकान में भी supply कर सकते हैं।

#2  Cotton Sugar Candy की सबसे अच्छी Business 

बचपन में हम सभी ने खूब cotton sugar candy खायी है। लोग इसे बोहोत पसंद करते हैं। आप इसकी business से महीने के 15000 से 20000 तक कमा सकते हैं। इस business में investment तो ना के बराबर है लेकिन आपको time देना पड़ेगा।

एक candy बनाने में चीनी मुठी भर (5 gm ) के आस-पास लगती है। और उसको बेचते हैं 10 से 15 रुपये में।
यानि 1-2 रुपये की candy को 10 रुपये में बेचते हैं।  फायदा ही फायदा है। यदि आप दिन भर में 50 candy भी बेचते है तो 50*8  = 400  रुपये तो आपके यूँ ही बन जायेंगे। और यह candy ऐसी चीज़ है तो बिकती है।
तो इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि कम से कम 12000 -15000 तो ऐसे ही कमा लेंगे।

आप इसे market में , मेले में , cinema घरों में , ऐसे ही चलते-चलते भी बेंच सकते हो।

Cotton Sugar Candy कहाँ से खरीदें और यह कितने में बिकती है ?

आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं - एक 1600 में आती है और एक 13000 रुपये में आती है। 1600 वाली घर के लिए और 13000 वाली business के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप रोजाना 100 candy बनाएंगे तो आप 1600 वाले से भी बना करके business कर सकते हैं। इसकी रैंक amazon sell में काफी अच्छी है आप देख सकते हैं।

Cotton Sugar Candy Making Machine Rs. 1600
Cotton Sugar Candy Making Machine Rs. 6000
Cotton Sugar Candy Making Machine Rs. 13000

Note :- Cotton Sugar Candy business में competition बोहोत कम है इसलिए आप इस business से अच्छी income कर सकते हैं। सुरुवात में candy बनाने में आपको अधिक समय लग सकता है फिर हाथ बैठ जाने पर आपकी speed बढ़ जाएगी और आप फिर कम समय में अधिक candy बनाकर बोहोत ज्यादा income कर पाएंगे।


#3 Ice Cream की Business करें।

Ice Cream कौन खाना पसंद नहीं करता है , ऐसे में आप इसे business के रूप में देखें तो एक ice cream बेचने वाला दिन का 400 से 500 रुपये कमाता है। वहीँ आप ice cream का हॉलसेल खोल ले तो आपकी चांदी ही चांदी होगी।
ice cream की demand हर क्षेत्र में अधिक होती है , गर्मी में तो सबसे ज्यादा , किसी की शादी में , sweets की दुकानों में और आप चाहे तो 4 -5 लोग भी ice cream बेचने के लिए रख सकते हैं।

Ice Cream से कितना Income होता है ?

आप 2 तरह के ice cream से अच्छी income कर सकते हैं जिसमे सबसे ज्यादा income होती है 2 से 5 रुपये वाली ice cream से क्यूंकि वह ज्यादा बिकती है।
आप 500 से 700 खर्च करके 12000 तक कमा सकते हैं।
वहीँ cone वाली ice cream और डब्बे वाली ice cream में खर्च ज्यादा होती है और उसके लिए मशीन की जरूरत होती है तो उसमे 1.5 लीटर के मशीन से आप एक बार में 1 kg ice cream तक बना सकते हैं।

1 डब्बा ice cream 10 रुपये में बिकता है। एक बार में आप 20 डब्बे ice cream बना पाएंगे जिसमे पैकिंग के खर्च अलग से लगेगा। सभी material आपका 50 रुपये में हो जायेगा जिससे आप 200 रुपये कमा लेंगे।

वहीँ cone वाले ice cream की बात करें तो इसका मशीन सबसे महंगा आता है। और इसमें फायदे भी बोहोत ज्यादा है यदि sell हो तो। यदि आपके market में cone वाले ice cream की demand है तो आप इसका भी business कर सकते हैं।
1 cone ice cream 15 से 20 रुपये में बिकता है। लेकिन इसकी लागत 3से 4 रुपये ही हैं।

2 रुपये वाली ice cream कैसे बनाये ?

2 रुपये वाली ice cream बनाने के लिए एक बाल्टी में 1 लीटर पानी डाले। चिन्नी 500 gm डाले।
चिन्नी और पानी का घोल बना लें।
40 gm निम्बू शत डालें। फिर उसको अच्छे से मिलाये।
अब ice cream का flavour डाले 2 ढक्कन। जैसे निम्बू का ,आम का इत्यादि।
vinegar (सिरका ) डाल सकते हैं इससे जल्दी ख़राब नहीं होगी।
sacrine डालें जिससे झाग आएगी।

अब इस घोल को ice cream box में डाल दें और डंटी दे दें। इसे 2 घंटे के लिए freeze में रखे। यदि अधिक मात्रा में बना रहे हैं तो ice box में रखें। 2 घंटे के बाद ice cream बनकर तैयार हो जाएगी।

Note :- जो business करते हैं तो चिन्नी नहीं डालते हैं उसके जगह में वह मीठा porder डालते हैं। जिससे की लागत कम आती है। flavour अच्छी होगी तो ice cream 5 से 10 रुपयों में भी बिकेगी।

Ice Cream बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें और यह कितने पैसों की आती है ?

2 रुपयों वाले ice cream box के लिए  photo पर click करें। आप घर में try करने के लिए ये jar खरीद करके देख सकते हैं business के लिए आपको बड़े की जरूरत पड़ेगी जो आपको ice cream manufacturer store से मिल जाएगी।
इसकी कीमत 280 रुपये है।
Cup वाली Ice Cream बनाने की मशीन। इसकी recipe आपको youtube पर मिल जाएगी। इसकी कीमत 8500 है।

Cone वाली Ice Cream बनाने वाली मशीन। इसकी recipe भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसकी कीमत 19000 रुपये है।

तो दोस्तों यह थी 3 सबसे कम पैसों में अच्छा business करने वाली ideas . आपको कौन सा business अच्छा लगा हमें comment करके जरूर बताये।
Business से related या इन products से related कोई सवाल है तो हमें comment जरूर करें।


और इस post को facebook में watsapp में शेयर करें ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके वे भी जीवन में आगे बढ़ सके। इसी उम्मीद के साथ मैं अलविदा लेता हूँ।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत -बोहोत धन्यवाद।


Ghar Baithe Monthly 20000 Kamaye -छोटे Business से

Ghar Baithe Monthly 20000 Kamaye -छोटे Business से


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कुछ ऐसे business ideas जिससे आप घर बैठे हज़ारों रुपये कमा सकते हैं वो भी low investment में ।
हम आपको 2 ऐसे business ideas के बारे में बताएँगे जिससे आप घर बैठे कम मेहनत करके हज़ारों रुपये कमा सकते हैं। ये business कोई भी कर सकते हैं - आप यदि शादी सुदा हैं या बेरोजगार घर में बैठे हैं तो आपको यह post जरूर अंत तक पढ़नी चाहिए।

ghar baithe business kare
ghar baithe business kare


#1  बिस्कुट Making मशीन से घर बैठे हज़ारों कमाए। 

आज घर में बैठकर लोग बिस्कुट बनाकर हज़ारों कमा रहे हैं , आप भी बिस्कुट making मशीन से घर में काम करके हज़ारों रुपये कमा सकते हैं।
आपको सिर्फ एक बिस्कुट making मशीन खरीदनी है।
उससे बिस्कुट बनानी है , और उसे बेचनी है।
( बिस्कुट को आप online या offline बेच सकते हैं )

यदि आपके लोकल market में बिस्कुट की मांग है तो आप उसे वहां पर बेच सकते हैं या फिर आप online जैसे amazon , flipkart , swiggy में इसे बेंच सकते हैं।

बिस्कुट मेकिंग मशीन के फायदे -कितने की आती है -और इसे कहाँ से खरीदें ?

फायदे :- आप इस मशीन से कई design के biscuits बना सकते हैं , इसकी कीमत भी कम है और यह steel का है जिससे की आपको मेहनत कम होगी , plastic का भी आता है लेकिन आप वो ना ले , उससे आपको अधिक परेशानी होगी।
इससे आप सेव , noodles , snacks भी बना सकते हैं। इसमें आपको 15 blades दिए जाते हैं जो की pure steel की बनी हुयी है।

यह मशीन 500 रुपये से 600 रुपये तक आपको मिल जाएगी , आप इसे amazon से खरीद सकते हैं।
मैं product का लिंक दे दिया हूँ , इस product के सबसे अच्छे reviews हैं  - आप इसे देख सकते हैं :-
 Biscuit Making Machine


आप youtube में बिस्कुट बनाने के recipe देख सकते हैं और फिर आप इस मशीन के द्वारा बिस्कुट बनाकर बेच सकते हैं।


#2  Popcorn बनाकर हज़ारों कमाए 


Popcorn making machine से घर बैठे आप हज़ारों रुपये कमा सकते हैं। इसमें कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। आप रोज का 1000 रुपये कमा सकते हैं।
1 पैकेट पॉपकॉर्न के कम से कम 10 रुपये मिलते हैं - यदि आप दिन में 100 पैकेट पॉपकॉर्न भी बनाकर बेचते हैं तो 1000 रुपये आपकी कमाई हो जाती है वो भी बिना कोई investment के। और इसमें time भी बोहोत बचता है।
5 मिनट में 1 जार पॉपकॉर्न ready हो जाती है यानि 5 से 7 पैकेट।
हिसाब करें तो 100 पैकेट पॉपकॉर्न बनाने में आपको 100 मिनट लगेंगे यानि लगभग 1.5 घंटे। उसमे भी आपको कोई मेहनत नहीं करनी होगी सब मशीन से होगा।

पॉपकॉर्न कहाँ पर बेचें ?

ज्यादातर cinema घरों में लोग पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं तो आप पॉपकॉर्न बनाकर वहाँ पर supply कर सकते हैं। आप इसे स्टोर में भी बेच सकते हैं नजदीकी स्कूल /कॉलेज में भी बेच सकते हैं। या फिर direct हॉल सेल में भी दे सकते हैं और online भी आप इसे बेच सकते हैं।

तो उपाय तो बोहोत है - अब करना आप को है - आप नहीं बेच सकते तो किसी को काम पे रख भी सकते हैं। कहने का अर्थ है आपको थोड़ी business ideas आनी चाहिए।

Popcorn Making Machine कहाँ से ख़रीदे ?

बोहोत search करने के बाद Amazon में एक बढ़िया मशीन मिली है , यह U.S की कंपनी है। यह पूरी तरह electric है। यानि बिजली से चलती है और काफी low voltage में चलती है , इसके लिए आप voltage regulator (stabilizer ) का use कर सकते हैं।  और इसकी कीमत  6 000 रुपये है । इसमें आपको 1 साल की warranty मिलेगी। मैंने इस product का लिंक निचे दे दिया है आप इसे यहां से देख सकते हैं इसका review  2500 लोगों ने अच्छा दिया है।

Popcorn Making Machine



कुछ जरूरी बातें :- यदि आप business करने के लिए लेना चाहते है तो कम कीमत में ये 2 business सबसे अच्छे हैं , इसमें आपको लागत कम और मुनाफा बोहोत है।
आप product की पैकिंग अच्छे से करें और neat and clean होकर business करें यानि अपने product में किसी भी तरह का मिलावट ना करें यदि आप ऐसा करेंगे तो customer फिर दोबारा आपके पास नहीं आएंगे।
और यदि आप घर के लिए लेना चाहते हैं तो भी आप इसे ले सकते हैं। खासकर बच्चों को snacks और पॉपकॉर्न बोहोत अच्छे लगते हैं। तो आप इसे घर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगले post में और किसी business ideas के बारे में बात करेंगे। आप इस post  को अपने दोस्तों तक share जरूर करें क्या पता उन्हें भी इससे मदद मिल सके।
और comment करें यदि आपको किसी भी तरह का सवाल या परेशानी है।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत - बोहोत धन्यवाद। 
America जाने के लिए क्या करे -America की Salary

America जाने के लिए क्या करे -America की Salary


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज मैं अपने topic से अलग कुछ नया बात करने जा रहा हूँ। आज मैं आपसे कुछ America के बारे में बताना चाहता हूँ। आजकल बोहोत ऐसे cases आ रहे है जिसमे लोगों को बेवक़ूफ़ बनाया जा रहा है America जाने के नाम से। आज इसी विषय पर हम बात करेंगे और जानेंगे कि America कौन जा सकते है। और किस परिस्थिति में जा सकते है।वहाँ पर लोगों को कितना salary दिया जाता है?  इत्यादि।  उसके लिए आप इस post को जरूर अंत तक पढ़े।

america jane ke liye kya kare
america jane ke liye kya kare
.

America में लोग कितने पैसे कमाते है।  

मैं आपको बता दूँ कि America में घंटे के हिसाब से पैसे दिए जाते है। यहां पर तो दिन के हिसाब से दिए जाते है। लेकिन America में ऐसा ही कानून है आपको बेटन घंटे के हिसाब से मिलते है।

वहाँ पर छोटे-मोटे काम के जैसे - store में काम करना , airports में काम करना , petrol pump में काम करना। इन सभी कामों के लिए आपको घंटे के हिसाब से Rs 700 से 800 तक मिल जाते है। यानि आप 8 घंटे भी काम करते हो तो 700 *8 = 5600 हो जाते है। जितना वहाँ 1  दिन में कमाते है उतना यहां वही काम के 1 महीने में कमाते है।

उसमे भी वहाँ कोई लफड़ा नहीं होता कि payment कल मिल जायेगा आज कुछ काम है। ऐसा ऑल-झोल वहाँ नहीं होता। जो time fix है उस time में आपको payment मिल जायेगा।
वहाँ payment आपको weekly मिलते है। दिन अलग हो सकता है - कोई सोमवार को payment करता है तो कोई मंगलवार को। लेकिन  time पे आपको payment मिल जाते है।

और ख़ास बात यह है कि labour जो मट्टी कोड़ते है ,सड़क पर काम करते है , घरों में काम करते है इनकी income दूसरे छोटे कामों से अधिक होती है। इनकी per घंटे की income 1000 रुपये तक होती है।
जहां भारत में daily income labour की 300-500 है वही वहाँ daily का 8000 रुपये कमाते है।

और ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि वहाँ पर dollar चलता है। जो की यहां के 70 रुपये के हिसाब से वहाँ के 1 dollar बराबर है। इसलिए उनकी कमाई इतनी ज्यादा हो जाती है। इसीलिए यदि आपको America में काम करने का अवसर मिलता है तो आप उसे बिलकुल ना छोड़े। लेकिन सावधानी बरते कि आप इन दलालों के चक्कर में ना पड़े। यदि आप किसी कंपनी में काम करने जा रहे है और वहाँ की कंपनी आपको visa दे रही है तो जरूर जाये और खूब enjoy करे।


America कौन जा सकते है ?

यदि कोई व्यक्ति वहाँ पर जाकर नौकरी करने की सोच रहा है तो ये ख्वाब छोड़ दे। वहाँ पर नौकरी करने के लिए जाना impossible है। ये मैं आपको डराने के लिए नहीं कह रहा हूँ बल्कि सच्चाई बता रहा हूँ जिससे की आप fraud दलालों से बच सके।

America जाने की पहली शर्त यह है कि आपका कोई family America में हो। यदि आपकी बेटी की शादी America में हुई है तो आप वहाँ जा सकते है। यदि आपका बेटा वहाँ पर काम करता है तो आप वहाँ जा सकते है। यदि आपकी कोई अपनी family वहाँ रहती है तो आप वहाँ जा सकते है , वहाँ नौकरी कर सकते है। इसमें भी visa बनने में एक साल तक का समय लग सकता है।

यदि आप वहाँ नौकरी करने जाना चाहते है , तो वहाँ के company वाले आपके लिए visa बनाएंगे। आपको visa नहीं बनानी होती है। आप किसी के चक्कर में मत पड़ जाना कि कोई कहे कि मैं तेरा visa बना दूंगा तू इतने पैसे दे। तो समझ जाइये कि वह ठग है और आपसे ठगने की कोशिश कर रहा है।

और यदि कहे कि आपको sponser करके हम वहाँ ले जायेंगे। sponser मतलब वही कि आपके कोई रिस्तेदार वहाँ रहते है उनका कोई जाली letter दिखा देंगे , नाम बता देंगे और झूठे रिस्तेदार बना देंगे। लेकिन विश्वास कीजिये ऐसा कुछ नहीं चलता वहाँ। सब पकड़ा जाता है। जैसे यहां आधार कार्ड होता है वैसे ही वहाँ एक कार्ड होता है। जिसको swipe करने पर तुरंत उसकी जन्मकुंडली निकल के आ जाती है। और ऐसे में लोग फँस जाते है।
America जाने के लिए क्या करे 

यदि आप घूमने के लिए America जाना चाहते है तो आप जा सकते है उसमे भी आपसे पूरी पूछताछ की जाएगी। सबसे पहले तो आपको online ds 160 form भरना होगा। form के 10,000 से 12,000 तक लग सकते है। फिर आपको biometric के लिए जाना होगा , फिर आपकी interview होगी। इसमें भी आपके बैंक अकाउंट में 7 से 10 लाख रुपये होना जरूरी है।

क्यूंकि America घूमने में ही आपके 3 से 4 लाख रुपये ख़त्म हो जायेंगे 7 दिन में । इसीलिए इतने पैसे होना जरूरी है। और ticket के सिर्फ 50,000 तक लग जायेंगे तो interview में ये सब देखा जाता है। और आपसे कुछ सवाल -जवाब भी हो सकते है। interview में जाने पर अपने जरूरी कागजात ले जाये - जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड photo इत्यादि। और 6 महीने का बैंक statement निकाल के ले जाये। इसकी जरूरत वहाँ पर पड़ेगी। आप अपने अनुसार interview का date fix कर सकते है और जा सकते है। यह सभी चीजें आपको online पता चल जाती है।

यह भी जरूर पढ़े :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी America की salary के बारे में और वहाँ पर जाने के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर comment करके बताये।

और इस post को जरूर अपने दोस्तों , रिश्तेदारों तक share करे जिन्हे इसकी जरूरत है। आप इसे facebook ,watsapp में भी share कर सकते है।
धन्यवाद।

SBI Me Naukri Kaise Kare

SBI Me Naukri Kaise Kare


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम आपके लिए एक ख़ास जानकारी लाये है। हो सकता है कि ये जानकारी आपके ज़िन्दगी को एक नया मोड़ दे दे। और वो जानकारी है - SBI में नौकरी कैसे करे ?

हाँ दोस्तों यदि आप बैंक में नौकरी करने की सोच रहे है ,तो ये post सिर्फ आपके लिए है।
इस post में हम आपको बताएँगे कि आप

  •  bank में नौकरी कैसे कर पाएंगे। 
  • उसके लिए कितनी qualification चाहिए होती है। 
  • age कितनी चाहिए ?
  • पढ़ाई कैसे करे ?
  • परीक्षा कैसे होती है ?
  • कितने तरीके का पद होता है ?



और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां बैंक में नौकरी करने के सम्बंधित।
तो दोस्तों आप इस post को जरूर अंत तक पढ़े।

Bank में नौकरी कैसे करे 

यदि आप bank में नौकरी करना पसंद करते है तो आपको graduation करना होगा। इसके लिए आपका कोई भी stream हो सकता है। Arts ,कॉमर्स ,Science कोई भी। बोहोत लोग समझते है कि बैंक में नौकरी करने के लिए कॉमर्स जरूरी है , लेकिन ऐसा नहीं है। आपका कोई भी stream हो ,आप बैंक के लिए apply कर सकते है।

Bank में नौकरी के लिए age कितनी चाहिए ?

यह जानना  बेहद जरूरी है कि बैंक में नौकरी के लिए age limit क्या है ?
दरहसल यह age limit caste system पर based है।
जैसे :-
General के लिए  - 20 से 28 साल तक।
OBC के लिए       - 20 से 31  साल तक।
SC /ST  के लिए  -20 से 33 साल तक।


SBI में कितने तरह के पद होते है। 

SBI में कुल 4 तरह के पद होते है।

  1. SBI Clerk -इससे आपको clerk की नौकरी मिलेगी। 
  2. SBI PO   - Manager की नौकरी मिलेगी। 
  3. BANK RO - Revenue Officer की। 
  4. Seniour Officer - Branch Head की नौकरी मिलेगी। 
SBI me naukri kare
SBI me naukri kare
.



SBI के exam का pattern क्या है।

SBI Clerk के exam के लिए - 

यदि आप बैंक में clerk की नौकरी के लिए apply करना चाहते है तो फिर आप ये exam का pattern जरूर जान ले।

इसके लिए आपसे 2 exam लिए जाते है।
1. Preliminary Exam -प्रारंभिक परीक्षा।
2. Main Exam          - मुख्य परीक्षा।

1. Preliminary Exam -प्रारंभिक परीक्षा

इस परीक्षा में आपको 100 question दिए जायेंगे , जो की 100 marks का होगा। यानि हरेक question 1 marks का रहेगा।

इसके लिए आपको 1 घंटा यानि 60 minute का समय दिया जायेगा।
यानि आपको 60 minute में 100 question solve करने है।

अब बात करते है Subjects की।
मुख्य 3 subjects है इसमें -

  1. Numerical Ability - 35 marks 
  2. English                 - 30 marks 
  3. Reasoning Ability -35 marks 

अब यदि आप इस exam में pass हो जाते है ,तो आपसे दुशरा exam लिया जायेगा।
जो है -
2.  Main Exam          - मुख्य परीक्षा

 इस परीक्षा में आपको 200  question दिए जायेंगे , जो की 200  marks का होगा। यानि हरेक question 1 marks का रहेगा।

इसके लिए आपको 160 minute का समय दिया जायेगा।

अब बात करते है Subjects की।
मुख्य 4  subjects है इसमें -

General/Financial Awareness - 50 marks
General English                     - 40 marks
Quantitative Aptitude            - 50 marks
Reasoning & Computer
Aptitude                                - 60 marks

तो यदि आप बैंक में clerk की नौकरी चाहते है तो आपको इन दोनों exam को अच्छे no. से पास करना होगा।

SBI PO की परीक्षा के लिए exam pattern

यहाँ पर आपको 3 exam देना होता है।
1. Preliminary Exam -प्रारंभिक परीक्षा।
2. Mains & Descriptive Test -मुख्य परीक्षा।
3. Interview

Preliminary Exam -प्रारंभिक परीक्षा:- इसमें आपका  वही pattern रहता है ,जो की clerk के exam में है। जिसे मैंने ऊपर बताया है।

Mains  -मुख्य परीक्षा 

                                                         que            marks        time
Reasoning & Comp. Aptitude -       45               60              60m
Data Analysis &Interpretation-       35             60            45m
General/Economy/Banking -           40               40              35m
English Language   -                       35               40              40m
                                                                                                          
Total                                              155               200             3hr


 Descriptive Test- इसमें आपको Letter writing और Essay Writing का exam देना होगा।
यह exam computer based होगी। जिसमे आपको 30 minutes का समय दिया जायेगा। जो की 50 marks का होगा।

Interview Exam:- Mains और Descriptive exam का 75 % marks interview exam में जुड़ेगा।
बाकि का 25 % marks आपके interview के ऊपर dependent होगा।


तो दोस्तों ये थी bank clerk और bank po के exam pattern और बचे हुए:-
  1. BANK RO - Revenue Officer की। 
  2. Senior Officer - Branch Head
की नौकरी के लिए आपको exam के साथ -साथ experience की भी जरूरत होती है। 

अब हम बात करेंगे कि 

बैंक का exam निकालने के लिए तैयारी कैसे करे 
आपका जो syllabus है,उससे related सारी जानकारी आपको मालूम होने चाहिए।
जैसे -Reasoning में कहाँ -कहाँ से question आते है?
जैसे -Sitting Arrangement, Puzzle Test, Coding-Decoding, Input-Output, etc.

Current Affairs के लिए The Hindu newspaper पढ़े।
General Awareness होना बोहोत जरूरी होता है जैसे - इस साल का बजट कितना है ,प्रधानमंत्री किन देशों में क्या कर रहे है ,govt स्कीम क्या लॉन्च हुआ है , sports न्यूज़ ,market news ,Currency news etc .

बैंक PO का exam बोहोत tough होता है ,इसके लिए आपको ऐसी ही तैयारी करनी होती है।
हरेक साल SBI के  1000 vacancy लगभग निकलती है , जिसको apply करने वाले लाखों होते हैं।
तो समझ लीजिये कि आपका तैयारी भी उस level का होना चाहिए।

क्यूंकि exam online होता है तो online question solve करने की आदत डाले , इसके लिए youth4work के website में जाकर तैयारी कर सकते है।

New और Old test series का भी practice जरूर करे। और सुबह में पढ़े क्यूंकि सुबह का वातावरण साफ़ होता है हम जो कुछ भी सुबह में पढ़ते है वह लम्बे समय तक हमें याद रहता है। उसके लिए मैं आपको इन 2 books को खरीदने के लिए suggest करूँगा।
PO के exam के लिए। ये दोनों books Arihant और Disha Publications के है। जो आपको guide और मदद करेगी।


और यदि कोई regular और punctual होकर पढ़े तो वह ये exam आसानी से निकाल सकता है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि बैंक में नौकरी आप कैसे कर पाएंगे और इससे सम्बंधित जानकरी मैंने दे दी है।


मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके जरूर बताये।
धन्यवाद।