एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी। आसान शब्दों में।

एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी। आसान शब्दों में।

  नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम SBI कैशबैक कार्ड के बारे में जानेंगे । यदि आप SBI कार्ड लेना चाहते हैं या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इस पोस्ट में हम SBI कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे ताकि आप अच्छे से इस कार्ड के बारे में समझ सके और फिर इसे लेना है या फिर नहीं लेना है, निर्णय कर सकें।

Sbi cashback card



एसबीआई कैशबैक कार्ड इस नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इस कार्ड के द्वारा आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं यानी पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड से जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको 5% ऑनलाइन शॉपिंग पर और 1% ऑफलाइन शॉपिंग पर कैशबैक मिलेगा।


उदाहरण यदि आप ऑनलाइन 500 का सामान खरीदते हैं तो आपको ₹25 कैशबैक के रूप में मिलेंगे यानी आपको ₹25 छूट दे दी जाएगी या आपके कार्ड में ऐड कर दी जाएगी।


इस तरह यदि आप ऑफलाइन किसी मार्केट से एसबीआई कैशबैक कार्ड का उपयोग करके सामान खरीदेंगे तो आपको एक परसेंट का छूट मिलेगा यानी आप ₹1000 का सामान खरीदेंगे तो आपको ₹10 छूट मिलेंगे।


तो इस तरह आप एसबीआई कैशबैक कार्ड का प्रयोग कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं।


कौन एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं?


यदि आप महीने के 20000 या उससे अधिक कमाते हैं तो आप एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चाहे आप सरकारी नौकरी करते हैं या फिर आपका बिजनेस है, आपकी मंथली इनकम ₹20000 से अधिक होनी चाहिए।


एसबीआई कैशबैक कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिक से अधिक 60 वर्ष की होनी चाहिए।


एसबीआई कैशबैक कार्ड की फी कितनी लगती है?


एसबीआई कैशबैक का कार्ड की जॉइनिंग फी 999 रुपए प्लस जीएसटी है। और इसका सालाना फी पहले साल में नहीं लगेगी और फिर अगले साल से वही 999 प्लस जीएसटी रुपए लगेगी।


यदि आप सालाना ₹200000 से अधिक का शॉपिंग करते हैं तो फिर आपको सालाना फी नहीं लगेगी।


किसके लिए है एसबीआई कैशबैक कार्ड


एसबीआई कैशबैक कार्ड उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट से बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं। यदि आप इंटरनेट के द्वारा बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपको एसबीआई कैशबैक कार्ड जरूर लेना चाहिए क्योंकि इसको लेने से आपको 5% की छूट हर एक वस्तु खरीदने में मिलेगी और यदि आप सालाना 2 लाख से ज्यादा रुपयों का ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह कार्ड आपको जरूर लेनी चाहिए, इसे लेने से आपके बहुत सारे पैसे बच जाएंगे।


और यदि आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि यह कार्ड आप बिल्कुल भी ना लें और बल्कि यह कहूंगा कि आप किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड ना ले।


एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें


यदि आप अत्यधिक शॉपिंग करते हैं और आप एसबीआई कैशबैक कार्ड को लेना चाहते हैं तो उसके लिए मैंने नीचे एक लिंक दे दिया है जिस पर क्लिक करके आप तुरंत एसबीआई कैशबैक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।


SBI Cashback Card Apply Now


एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट


यदि आप एसबीआई का कैशबैक कार्ड लेना चाहते हैं तो आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए एड्रेस प्रूफ होना चाहिए इनकम प्रूफ होना चाहिए और पैन कार्ड होना चाहिए यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फिर फॉर्म 60 भर के देना होगा।


आईडी प्रूफ एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड दे सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं या फिर वोटर आईडी वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं।


तो इस तरह आप एसबीआई कैशबैक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।



एसबीआई कैशबैक कार्ड के अन्य फायदे


एसबीआई कैशबैक कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं यदि आप ऑनलाइन कुछ भी खाने का सामान मंगाते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी कोई शॉपिंग करते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी कोई कपड़ा या फिर कोई भी वस्तु मंगवाते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी और साथ ही साथ मूवी टिकट या अन्य सो आप देखना चाहते हैं तो उस पर भी छूट आपको दी जाएगी।


इस प्रकार एसबीआई कैशबैक कार्ड के फायदे बहुत सारे हैं । वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही अपनी वस्तुएं खरीदते हैं इसलिए इस जनरेशन के लिए एक कैशबैक कार्ड होना बहुत जरूरी है इसलिए यदि आप चाहते हैं हम कैशबैक कार्ड ले तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप एसबीआई का ही कैशबैक कार्ड ले क्योंकि एसबीआई एक भरोसेमंद बैंक है जो आपको बेहतर कस्टमर सपोर्ट भी देती है और साथ ही साथ आपको नए-नए फीचर्स प्रदान करते रहते हैं।



तो दोस्तों यह थी जानकारी एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में, मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। मैंने आसान शब्दों में इसे समझाने की कोशिश की है । यदि एसबीआई कैशबैक कार्ड से संबंधित आपका कोई भी सवाल है या फिर कोई सुझाव है तो आप हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताएं। धन्यवाद ।


Yah bhi jane-


SBI Credit Card बंद कैसे करें ?

ऑनलाइन लोन कैसे ले सबसे कम ब्याज पर टाटा कैपिटल से





ऑनलाइन लोन कैसे लें सबसे कम ब्याज पर

ऑनलाइन लोन कैसे लें सबसे कम ब्याज पर

    नमस्कार दोस्तों आपका अनेक रूप में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की ऑनलाइन के द्वारा हम कैसे सबसे कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं वह भी भरोसेमंद बैंक या कंपनी के द्वारा।

Online loan kaise le
Online loan kaise le


आजकल ऑनलाइन लोन तो ढेर सारी कंपनियां दे रही है, किंतु उन कंपनियों के द्वारा बहुत से लोगों को ऑनलाइन लोन के द्वारा ठगा जा रहा है, उनसे सारे डाक्यूमेंट्स ले लिए जाते हैं और फिर बाद में उन्हें लोन नहीं दिया जाता है , 


और कई बार यह भी देखा गया है कि ऐसी कंपनियां लोन देने के बाद जब अगला व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है तो उन पर कई तरह के दबाव डाला जाता है। इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि ऐसी कंपनियों से बचें जो आपको लोन देने के नाम पर ठगते हो।


कैसे पता करें कि कौन सा कंपनी रजिस्टर्ड है और कौन सा कंपनी रजिस्टर्ड नहीं है?


चेक करने के लिए की लोन देने वाला कंपनी रजिस्टर्ड है या नहीं आप आरबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसे चेक कर सकते हैं। या गूगल में सर्च करें companies registered for giving loan in rbi (rbi.org.in) site aayegi.


तो फिर एक पीडीएफ फाइल आपको दिख जाएगा आरबीआई के वेबसाइट पर जिसमें सभी कंपनियों का नाम लिखा हुआ होगा।

ऑनलाइन लोन देने वाली दो भरोसेमंद कंपनियां

आज मैं आपको दो सबसे भरोसेमंद कंपनियों का नाम बताने जा रहा हूं , जो ऑनलाइन लोन देती है, जहां से आप आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं जिसमें आपको कॉलेटरल (गिरवी) भी नहीं देना होगा और जिसमें पेपर वर्क भी बहुत कम होगा। वह दो कंपनियों का नाम है टाटा कैपिटल और दूसरा इंडसइंड बैंक.


चलिए अब जानते हैं कि इन दो कंपनियों के द्वारा हम कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं और इसके नियम व शर्तें क्या-क्या है।

टाटा कैपिटल से ऑनलाइन लोन ले

यदि आप टाटा कैपिटल से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं आप यहां पर 30 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसमें आपको 10.49% ब्याज के रूप में देना होगा।


आप इसमें 5 सालों तक के लिए लोन ले सकते हैं ,इसके नियम है कि यदि आप सैलेरी पर्सन है यानी आपको सरकार के द्वारा सैलरी दिया जाता है या फिर आप सेल्फ एंप्लॉयड है यानी आपका खुद का बिजनेस है तो भी आप टाटा कैपिटल से लोन ले सकते हैं।


टाटा जो की एक भरोसेमंद कंपनी है भारत का, यह आपके लोन को जल्द से जल्द प्रक्रिया करती है और 2 से 3 दिनों के अंदर आपको लोन दे देती है लोन देने की प्रक्रिया सारी ऑनलाइन होती है और इसमें पेपर वर्क भी कम होता है, इसमें आपको ऑनलाइन केवाईसी करना होता है और जरूरी डॉक्यूमेंट देने होते हैं।


यदि आप टाटा कैपिटल के द्वारा ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके लोन ले सकते हैं।

टाटा कैपिटल से ऑनलाइन लोन लेना है तो क्लिक करें।

इंडसइंड बैंक से ऑनलाइन लोन ले

इंडसइंड बैंक यह भी भारत का एक भरोसेमंद बैंक है जो कि आपको ऑनलाइन लोन देती है। यह आपको लगभग ₹500000 तक के लोन देती है जिसमें सालाना ब्याज आपको 10.49 परसेंट तक देना पड़ सकता है।


यदि समय सीमा की बात करें तो यह आपको चार सालों तक के लिए लोन देती है, लोन देने की प्रक्रिया पेपर लेस होती है और फूली डिजिटल होती है इसमें आपको किसी भी तरह का कॉलेटरल नहीं देना होता है यानी लोन लेने के लिए आपको कुछ भी गिरवी नहीं देना पड़ता है।


इंडसइंड बैंक से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी नियम है और वह यह है कि आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष तक की होनी चाहिए और आपकी इनकम लगभग महीने का 20 से 25000 तक की होनी चाहिए यदि आप कोई सरकारी नौकरी करते हैं या फिर आपका कोई प्राइवेट काम है तो भी आपकी कमाई 20000 के आसपास होनी चाहिए।


यदि आपकी कमाई 20000 से कम है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको भरोसा दिलाना होगा कि आप लोन की रकम वापस कर देंगे। जिसके लिए आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं जो की मैं आपको बता दूंगा नीचे की कैसे आप उनसे निवेदन कर सकते हैं।


इंडसइंड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको केवाईसी करना होता है और कमाई की रसीद जो है या बैंक स्टेटमेंट देने होते हैं यदि आपका बैंक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो भी आप इंडसइंड से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। और यदि आपके बैंक क्रेडिट स्कोर खराब है तो भी रिक्वेस्ट करने पर आपको ऑनलाइन लोन दे दिया जाता है।


यदि आप इंडसइंड बैंक से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.

 इंडसइंड  बैंक से ऑनलाइन लोन ले।

ऑनलाइन लोन आपको कब लेना चाहिए?

जब आपको पैसे की अति आवश्यक हो तभी आप ऑनलाइन लोन ले या फिर आप कहीं दूर दराज इलाके में फंस गए हो और आपके पास पैसे नहीं है तब आप ऑनलाइन लोन ले.


यदि आप बैंक जाना पसंद नहीं करते हैं तो भी आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं किंतु बैंक जाकर लोन लेने में और ऑनलाइन लोन लेने में प्रक्रिया का बहुत ज्यादा अंतर है। 


यदि आप बैंक में जाकर लोन लेते हैं तो आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसे आपको फील करके देना होता है और साथ में कॉलेटरल भी मांगा जा सकता है वहीं पर यदि आप ऑनलाइन लोन लेते हैं तो आपको सारी फॉर्म डिजिटल रूप में देना होता है और डिजिटल रूप में ही आपको पेपर वर्क करना होता है।


यदि आप इंटरेस्ट रेट की बात करें तो मैं सभी बैंकों का रिसर्च करने के बाद यह दो बैंक आपको सजेस्ट किया हूं जिसमें पहले है टाटा कैपिटल और दूसरा इंडसइंड बैंक इन दोनों कंपनियों का इंटरेस्ट रेट ऑनलाइन लोन देने में सबसे कम है।


 तो यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो इन दो कंपनियों से ले सकते हैं और यदि आप ज्यादा इंटरेस्ट पे करना चाहते हैं तो कई सारी कंपनियां है जहां से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। और अंत में मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप जहां से भी ऑनलाइन लोन ले रहे हैं जिस भी कंपनी से ऑनलाइन लोन ले रहे हैं सबसे पहले आप उस कंपनी का नाम आरबीआई में रजिस्टर है या नहीं है यह जरूर चेक कर ले और उसके बाद ही ऑनलाइन लोन ले मैंने इन दो कंपनियों का नाम इसलिए भी सजेस्ट किया है क्योंकि यह दोनों कंपनियां भरोसेमंद है और आरबीआई में रजिस्टर्ड है।


तो मैं उम्मीद करुंगा कि आज का यह पोस्ट (ऑनलाइन लोन कैसे ले सबसे कम इंटरेस्ट पर) आपको पसंद आया होगा यदि इससे संबंधित आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे जरूर कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को जरूरतमंद लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी ऑनलाइन लोन ले सकें और ऑनलाइन लोन का फायदा उठा सके।


धन्यवाद।

Yah bhi jane- 

Loan Kya Hota Hai, Aasani se samjhe.




Sabse Acha Trading App - Zerodha Kite

Sabse Acha Trading App - Zerodha Kite

"Best" trading app aapke specific needs aur preferences par depend karta hai. Bharat me prachalit options me Zerodha, Upstox, aur ICICI Direct shaamil hain. Aap Inhe khojkar aur tulna karke aapke liye behtar wala chun sakte hain.




Lakin Aaj me apne anubhav se aapko bata hoon ki sabse acha trading app Zerodha Kite App hai. Aisa isliye kyunki main pichle 01 saalon se Zerodha me hi trading kar raha hoon. Aur mujhe abhi tak isme koi bhi tarah ka pareshani nahi huyi.

Zerodha Kite App chalane me bohot hi user friendly hai. Aap bohot jald hi iss app ko samajh sakte hai. 

Zerodha Ki Brokerage Rate

Zerodha ki brokerage rate bhi bohot Kam hai. Zerodha ke brokerage rates stock trading me flat fee based par kaam karti hai. Equity Delivery trading me brokerage-free hai.

 Equity Intraday, Futures, and Options trading ke liye, brokerage fee 0.03% of the trade value, ya Rs. 20 per trade, jo bhi lower hota hai. 

Yani 20 rupaye yaa usse kam.

, aap jis bhi trade ke liye kam brokerage pay karenge, woh rate apply hoga. Lekin yeh rates market mein badal sakte hain, isliye updated information Zerodha ki official website par mil sakti hai.


Zerodha Ka Customer Support


Zerodha ka customer support bohot acha , shuruwat ke dino me jab mujhe intraday trading ke bare me nhi janta tha, tab zerodha ke customer support ne meri bohot madad ki thi.

Zerodha ka customer support generally phone, email, aur support ticket ke through available hota hai. Aap unse trading hours ke dauraan phone par contact kar sakte hain. Email par bhi support milta hai. Zerodha ke official website par aapko customer support ke liye phone numbers aur email addresses milenge, jo aapke queries aur concerns ke liye istemal kar sakte hain.


Zerodha Kite App Me Statistics


Jab bhi aap kisi company ka share buy karte hai to usme aap iss company ke performance ko statistics se check karte hai.

Zerodha ka jo stats ka feature hai wo bohot hi easy to use hai, aur samajhne me bhi aasani hai. Aap use jitna chahe utna zoom karke yaa phir long karke dekh sakte hai.

Zerodha App Ke Kuch Aur Fayde


1. Kam Brokerage: Zerodha me brokerage charges kam hote hain, jisse trading karne ke liye kam paise lagte hain.


2. Use Karne Me Aasan: Zerodha ke apps aasan interface offer karte hain, jisse trading ko samajhna aur karna simple hota hai.


3. Real-Time Data: Zerodha app me real-time market data aur live stock prices milti hain, jisse aap market ke trends ko real-time me dekh sakte hain.


4. Tools: Zerodha ke apps me technical analysis tools aur charts hote hain, jo aapko informed trading decisions lene me help karte hain.


5. Equity Delivery Brokerage-Free: Zerodha me equity delivery trading me brokerage nahi lagti, jisse long-term investors ke liye ye ek cost-effective option hai.


6. Multiple Exchanges: Zerodha par aap multiple exchanges jaise NSE, BSE, MCX, aur NCDEX par trading kar sakte hain.


7. Margin Trading: Zerodha margin trading services bhi offer karta hai, jisse aap leverage ka istemal kar sakte hain.


8. Support Aur Education: Zerodha educational resources aur support services bhi provide karta hai, jisse naye traders apne skills ko improve kar sakte hain.


Dhyan rahe ki har trader ki needs alag hoti hain, isliye aapko apni trading requirements ke hisab se Zerodha app ka istemal karke dekhna chahiye.


Zerodha Ki History Bhi Janiye


Zerodha Bharat ki sabse purani trading app hai..Yah ek Bharatiya stock brokerage firm hai, jo 2010 me Kailash Nadhvar ke dwara Bengaluru, India me sthapit ki gayi thi. Yeh ek discount brokerage firm hai, jiska mukhya uddeshya traders ko low-cost trading aur investment opportunities provide karna hai. Zerodha ne India ke stock market me online trading ko sudharne me mahatvapurn bhumika nibhai hai.

Kuch mahatvapurn tithiyan aur ghatnayein Zerodha ki history me shamil hain:


1. 2010: Zerodha ka janm hua, aur woh apne brokerage services provide karna shuru kiya, jisme unhone low brokerage rates aur innovative trading platforms ko promote kiya.

2. 2013: Zerodha ne "Pi" trading platform ko launch kiya, jise traders ke liye advanced charting aur analytics provide karne ke liye design kiya gaya tha.

3. 2015: Zerodha ne "Kite" trading platform ko launch kiya, jo user-friendly aur feature-rich trading experience provide karta hai.

4. 2016: Is saal me, Zerodha ne "Coin" launch kiya, ek platform jise mutual funds investment ke liye use kiya ja sakta hai.

5. 2019: Zerodha ne "Varsity" launch kiya, ek online educational platform jahan traders aur investors apne knowledge ko improve kar sakte hain.

6. 2020: Zerodha became the largest retail brokerage firm in India by the number of active clients.

Zerodha ki history me in tithiyo aur ghatnao ke baad, yeh ek pramukh stock brokerage firm ban gayi hai aur aaj bhi Bharatiya traders ke beech me prasiddh hai.


To doston yah thi jankari Sabse acha trading app Zerodha Ke bare me .Mujhe ummid hai ki aapko yah jankari jaroor pasand aayi hogi. Yadi aapka koi sawal ya koi sujhaw hai to hame comment karke jaroor bataye.

 

Dhanyawaad.


4 Days Absence Leave Application in English

4 Days Absence Leave Application in English

 

 Hi, friends welcome to Anek roop. If you want to write a leave application and don't know how to do it, then you are at the right place. Because today we are going to write Application for 4 days leave in English. We will see many examples of three-day leave applications



To,

The Principal

D.A.V Public School, Bhopal

Today's date

Sub - application for 4 days absence

Sir,

I am writing to inform you of my recent absence from (date to date ). I apologize for my unplanned absence during this time.

The reason for my absence was [ illness or write your reason]. I understand the importance of regular attendance and am committed to catching up on any missed work promptly. I will make arrangements with my teachers to ensure that I complete any missed assignments or assessments.

I apologize for any inconvenience my absence may have caused, and I appreciate your understanding in this matter.

Sincerely,

Abhay Singh

Class -7th

Roll no - 23


4 Days Absence Leave Application To Principal

To,

The Principal

D.A.V Public School, Ranchi

Today's date

Sub - application for 4 days absence

Sir,

I want to let you know that I was absent from (date to date). I'm sorry for missing school without telling anyone in advance.

I was absent because [ of sickness or other reason]. I know it's important to come to school, and I promise to make up for the work I missed. I'll talk to my teachers to make sure I catch up on everything.

I'm sorry if my absence caused any trouble, and I hope you understand.

Your obedient student

Abhay Singh

Class -7th

Roll no - 23


Image :- 4 Days leave application


 
4 days leave application
4 days leave application



4 Days Absence Leave Application To Office

To,

The Manager

BHEL Company, Jaipur

Today's date

Subject - application for 4 days absence

Sir,

I wanted to inform you about my recent absence from (date to date). I apologize for not being able to come to the office during this time.

The reason for my absence was [ illness or a personal matter ( other reason]. I understand the importance of being present at work, and I assure you that I will catch up on any missed tasks and ensure a smooth transition during my absence.

I apologize for any inconvenience my absence may have caused, and I appreciate your understanding in this matter.

Sincerely,

Abhay Singh

( Junior Engineer )


4 Days Leave Application in English

To,

The The Manager

Tata Steel Ltd. ( Jamshedpur )

24 September 2024

Subject - request for 4 days leave.

Sir,

Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Abhay Singh. And I am working as engineer in your company. Due to some personal reason I need 4 days leave.

Therefore I kindly request you to please grant me four days leave from (date) to (date), for this I shall always be grateful to you.

Yours truly

Abhay Singh

(Engineer )


4 Days Leave Application To Principal

To,

The Principal

D.A.V Public School, New Delhi

Today's date

Sub - request for 4 days leave

Sir,

I hope you are well. I am writing to request a 4-day leave from school from ( date) to (date ).

The reason for my leave is [  family event /marriage of my uncle/other reason]. I will do my best to catch up on any missed lessons and homework during this time.

I understand the importance of attending school regularly, and I apologize for any inconvenience my absence may cause. Thank you for considering my request.

Yours obediently

Abhay Singh

Class -7th

Roll no - 23


4 Days Leave Application To Office

To,

The The Manager

Tata Steel Ltd. ( Jamshedpur )

24 September 2024

Subject - request for 4 days leave.

Sir,

I hope you are well. I am writing to request a leave of absence from work due to a family issue. It's important that I am there to support my family during this time.

I will need to be away from work from [start date] to [end date]. I will make arrangements to delegate my responsibilities to a colleague and will be available for any urgent matters that may arise.

I apologize for any inconvenience this may cause and appreciate your understanding.

Sincerely,

Abhay Singh

( Operator )


4 Days Leave Application Due To Fever

To,

The Principal

D.A.V Public School, New Delhi

Today's date

Sub - request for 4 days leave

Sir,

I hope this message finds you well. I am writing to request a 4-day leave from school starting from [ date] to [ date] due to a fever. I have been advised by my doctor to take this time to recover.

I am aware of the importance of regular school attendance and will make every effort to catch up on my studies once I have recovered. I apologize for any disruption my absence may cause and kindly request your understanding and approval of my leave.

Yours truly

Name -Abhay Singh

Class - 7th

Roll no - 23


I hope, now you will not get any problems while starting or ending the application. If you still have any problem writing (4 Days Leave Application In English) then please don't forget to comment.

Also read :-

DIG Ko Application Kaise Likhe

DIG Ko Application Kaise Likhe

 

Namaskar doston aapka anekroop me swagat hai. Aaj hm ( DIG Ko Application Kaise Likhe ) iske sambandh me  application lekar aaye hai. Yadi aapko DIG ko application likhna hai to ye application sirf aapke liye hai. Isme maine harek tarike ka application likha hai jo DIG ko diye jaate hai. Phir bhi yadi aapko apne jaroorat ke anusar application nahi milta hai to hame comment kare, hum aapke liye jaroor likhenge.

Usse pahle aapko jankari ke liye bata de, ki DIG ka kaam hota hai ( Crime ko rokna, Kanoon Ki Raksha karna, aur Janta ki suraksha karna. ) iske alawe bhi kayi kaam hota hai, lakin yah mukhya kaam hota hai , aur isi par hum aaj ka application likhne wale hai.

dig ko application
 DIG KO APPLICATION


 DIG Ko Application सार्वजनिक सुरक्षा के सम्बन्ध में

सेवा में ,

श्रीमान उप-निरीक्षक महानिदेशक, ( धनबाद )

विषय: सार्वजनिक सुरक्षा के सम्बन्ध में

दिनांक :

महोदय,

मैं सुमित महतो आपके जिले धनबाद  का एक नागरिक हूँ और मैं इस आवेदन के माध्यम से कुछ समस्याओं और सुझावों को लेकर आपका  ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूँ। आपके विभाग के प्रयासों से, मैं विश्वास करता हूँ कि हमारे शहर में सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा को सुधारने में कदम उठाया जा सकता है।

1. यातायात सुरक्षा :- हमारे शहर में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा की समस्याएँ बढ़ रही हैं। कुछ प्रकार के रोड एक्सीडेंट्स, रैश ड्राइविंग और यातायात सिग्नल्स की अव्यवस्था के कारण हमारे लोगों की जान को खतरा हो रहा है। इस पर विचार कर और यातायात सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अनुरोध है। पिछले 1 साल की रिपोर्ट देखें तो 50 लोगों की मृत्यु और 500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं .

2. चोरी और अपराधिक गतिविधियों की जगह :-  हमारे शहर में चोरी और अपराधिक गतिविधियों के कुछ क्षेत्रों में वृद्धि दिखाई देती है। विभाग द्वारा सख्त निगरानी और पैट्रोलिंग की आवश्यकता है, खासकर संवेदनशील स्थानों में। जैसे बैंकों के सामने और शौपिंग मॉल के सामने .

3. सामाजिक सुरक्षा अभियान:-  सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से, हमें नशामुक्ति और बेरोजगारी के क्षेत्रों में व्यवस्थित प्रमुख व्यवस्था की आवश्यकता है। यह व्यक्तियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक समझदार समाज की ओर एक कदम हो सकता है। क्योंकि बेरोजगारी की वजह से ही लोग आजकल क्राइम कर रहे हैं .

4. साइबर क्राइम नियंत्रण:- आज के समय में साइबर क्राइम भी एक महत्वपूर्ण समस्या बन गई है। हमें साइबर क्राइम के खिलाफ अधिक जागरूक होना चाहिए और इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।

मैं आपके विभाग के प्रशासनिक कदमों और सुरक्षा योजनाओं के प्रति उत्साहित हूँ। मैं आपसे यह प्रार्थना करता हूँ कि आप उपरोक्त सुझावों पर विचार करें और हमारे शहर को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

धन्यवाद और आशा है कि आप हमारी सुरक्षा को सुधारने में सहायक होंगे।

नमस्ते,

सुमित महतो

सामाजिक सुधारक ( धनबाद )


DIG Ko Application कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में

सेवा में ,

श्रीमान उप-निरीक्षक महानिदेशक, ( धनबाद )

विषय: कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में

दिनांक :

महोदय,

मैं सुमित महतो धनबाद शहर का निवासी हूं और इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपके समक्ष कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को रखने का प्रयास कर रहा हूं। मैं आपके सशक्त प्रशासन के माध्यम से कानून व्यवस्था को सुधारने के बारे में अपने सुझाव और विचार साझा करना चाहता हूं।

1. कानून व्यवस्था :- हमारे क्षेत्र में कानून और आदर्श व्यवस्था के मामले में सुधार की आवश्यकता है। बढ़ती अपराधिकता और नियमों का उल्लंघन हमारे समाज को क्षति पहुंचा रहा है। इसके लिए नए निति और ससक्तिकरण की आवस्यकता है .

2. अपराध नियंत्रण:- अपराधों को रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए और अधिक सख्त कदम चुनने की आवश्यकता है। हमें सुरक्षित और सुरक्षित जीवन जीने का अधिक से अधिक समर्थन करना होगा। और हमें अपराधियों के लिए कठोर सजाएँ बनानी चाहिए .

3. न्यायिक प्रक्रिया:-  न्यायिक प्रक्रिया में वृद्धि करने के लिए और समय पर न्याय मिलने की सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। न्याय प्रक्रिया को ज्यादे लम्बे समय तक ना चलाने के लिए हमें अपने प्रणाली को बदलना चाहिए .

4. समाज सेवा:-  नागरिकों को शिक्षित करने, समर्पित करने और समाज में भागीदारी करने के लिए समाज सेवा प्रोग्राम आयोजित करने की आवश्यकता है।

5. असुरक्षित स्थानों का सुरक्षा:-  असुरक्षित स्थानों को सुरक्षित बनाने और अपराधों से बचाने के लिए उपायों की आवश्यकता है, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए।

मैं आपके प्रशासन के उद्देश्यों और समाज की सुरक्षा को सुधारने के प्रयासों के साथ हूं। मुझे पूरा यकीन है कि आपके माध्यम से हमारे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और  सामाजिक सुरक्षा की दिशा को मोड़ा जायेगा।

धन्यवाद और मुझे गर्व है कि मैं इस बदलाव में आपके साथ जुड़ सकता हूं।

सधन्यवाद

सुमित महतो

सामाजिक सुधारक , ( धनबाद )


DIG को Application क्राइम को रोकने के सम्बन्ध में 

सेवा में ,

श्रीमान उप-निरीक्षक महानिदेशक, ( धनबाद )

विषय: क्राइम को रोकने के सम्बन्ध में

दिनांक :

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुमित महतो धनबाद शहर का निवासी हूँ , दिन -प्रतिदिन शहर में गुनाह बढ़ते ही जा रही है लेकिन इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है , इसके लिए मुझे आपसे खेद है .

DIG एक बहुत ही जिम्मेदार और महत्वपूर्ण पद होता है, और उसके द्वारा क्राइम को रोकने के लिए उपायों की जरूरत होती है। DIG का काम अपने जिले या क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की स्थानीय निगरानी करना और अपराधों के खिलाफ कार्रवाई को संचालित करना होता है।

जिसके लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप क्राइम को रोकने के लिए  अपने क्षेत्र में  एक एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं जिसमें निम्नलिखित फ़ंक्शन हो सकते हैं:

1. प्राथमिक सूचना एलर्ट्स:-  एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप को प्राथमिक सूचनाएं प्राप्त करने की अनुमति होती है, जैसे कि अपराध की श्रेणी, स्थान, और समय।

2. रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग:-  एप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों की रिपोर्टिंग करने की सुविधा होती है, और DIG इन रिपोर्ट्स को ट्रैक कर सकते हैं ताकि कार्रवाई की जा सके।

3. संदेशना:-  डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप को संदेशना भेजने की अनुमति होती है, ताकि वे आवश्यक जानकारी या संदेश दें जो क्राइम को रोकने में मदद कर सकता है।

4. डेटा एक्सेस:-  डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप को अपने क्षेत्र के सभी अपराध से संबंधित डेटा और जानकारी तक पहुंचने की सुविधा होती है।

5. ट्रेनिंग :- अपराधों के बारे में नवाचार और समाचार के बारे में ताजगी से जानकारी देने के लिए वीडियो, आर्टिकल्स, और ट्रेनिंग सत्र आयोजित करने की सुविधा होती है।

6. सुरक्षा समस्याओं की रिपोर्टिंग:- लोग एप्लिकेशन के माध्यम से सुरक्षा समस्याओं की रिपोर्टिंग कर सकते हैं, जैसे कि अवैध गतिविधियों की सूचना देना।

7. जनसंवाद:- डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप और स्थानीय पुलिस के बीच जनसंवाद को बढ़ावा देन

8.हेल्प लाइन नंबर :- जिसपर कॉल करके कोई भी नजदीकी क्राइम की जानकारी दे सके .

मुझे आशा है की मेरे दिए गए सुझावों पर अमल किया जायेगा , और शहर को सुरक्षित बनाया जायेगा .

सधन्यवाद

सुमित महतो

सामाजिक सुधारक , ( धनबाद )


To doston yah thi jankari ki  ( DIG Ko Application Kaise Likhe ) mujhe ummid hai ki aapko yah jankari jaroor pasand aayi hogi . yadi aapka koi sawal ya koi sujhaw hai to hame jaroor bataye .

dhanyawad.



SBI Account Verification Kaise Kare

SBI Account Verification Kaise Kare

 SBI Account Verification Kaise Kare ..........नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है।  आज हम जानेंगे कि SBI Account Verification क्या होता है। आप घर बैठे account की जानकारी कैसे जान सकते है। और यदि आपके पास अपना पासबुक नहीं है और अपना account verification करवाना चाहते है तो आप कैसे कराएँगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।

bank account verification kaise kare
bank account verification kaise kare
 
 

SBI Account Verification क्या होता है।

SBI के द्वारा बनाई गई नयी सुविधा है या कहे एक ऐसी service है जो आपको घर बैठे अपने बैंक account की जानकारी देती है। इसके लिए आपको netbanking की जरूरत नहीं होती।  सिर्फ mobile नंबर की जरूरत होती है।


मैंने इसे इस्तेमाल किया है और 5  महीनो से इस service का इस्तेमाल कर रहा हूँ। ये अब तक काफी मददगार साबित हुई  है ।  इससे आप जब चाहे तब अपनी बैंक account का balance check कर सकते है।
महीने में कितनी भी बार कर सकते है , इसके लिए कोई पैसे नहीं काटे जाते हैं।

SBI Account Verification का इस्तेमाल कैसे करे। 

यदि आप इस service को शुरू  करना चाहते है , तो आपको सबसे पहले अपने बैंक account से mobile नंबर registered करना होगा। यदि पहले से ही आपका मोबाइल नंबर registered है तो फिर कोई परेशानी नहीं है। simple आपको 2 steps को follow करना है।

और यदि आप अपने बैंक account में नया number add करना चाहते है तो यह post पढ़े।

Step -1  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को इस service के लिए registered करना होगा। उसके लिए आपको अपने registered mobile नंबर से एक message भेजना है। जो है -

REG <space > Account Number और इसे भेजना है 09223488888 पर।
Example आप देख सकते है - REG 622548759635

Step -2  अब आपको अपने registered मोबाइल से missed call करना है। जिसका नंबर है-
09223766666

तो ये थे 2 steps काफी आसान है , missed call करने के बाद आपके mobile में एक message आएगा , जिसमे आपके account balance की जानकारी होगी।

बैंक से Account Verification कैसे करे। 

वैसे तो आप अपने पासबुक को update करके अपने account के बारे में पता कर सकते है। लेकिन किसी कारन आपके पास पासबुक नहीं है और अपना अकाउंट की जाँच करवाना चाहते है - तो उसके लिए आपको एक application देना होगा। जो की इस प्रकार है।

सेवा में ,                                                                                        दिनांक (              )

                 श्रीमान शाखा प्रबंधक
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - खाते की जाँच हेतु ।
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।

मेरा बैंक पासबुक (फट /गल गया है / पूरा भर गया है/गुम हो गया है।  )  और अब मुझे अपने खाते की जाँच करानी है , इसमें कितने पैसे है ? कितने पैसे आये है ? कितने गए है ? इन सभी चीजों की जानकारी चाहता हूँ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते की जानकारी जल्द से जल्द दे।   इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

 आपका विश्वासी

 
  नाम           - (अपना नाम लिखे )
  A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
दिनांक         -
     (Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
bank account verification ke liye application.
 



SBI Account Verification के फायदे। 
missed call सेवा अभी तक काफी सफल साबित हुवा है। धीरे -धीरे दूसरे बैंक वाले भी इस service को शुरू कर रहे है।

  • इससे आप जब चाहे तब अपनी बैंक account के  पैसे के बारे में जान सकते है।
  • इससे आप देख पाएंगे कि कितना पैसा आपके account में है।  आपको यदि payment का इंतेज़ार है तो आप जब चाहे तब missed call करके देख सकते है।
  • Shopping करने जा रहे है , और देखना है मेरे पास कितना पैसा है - तो आप अपने account balance को check कर ले और फिर उसके अनुसार shopping कर सकते है।
  • इससे आपको बार -बार पासबुक update करने की जरूरत नहीं रहती है।
  • आपका बोहोत समय बचता है। और पैसे भी नहीं लगते।

तो दोस्तों यह थी जानकारी sbi account balance pata kare। आप missed call से अपना अकाउंट balance कैसे check करते है। और यदि आपका पासबुक आपके पास नहीं है और आप अपने account के बारे में जानना चाहते है तो आप कैसे जानेंगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।

मैं उम्मीद करता हूँ , कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर  comment करके बताये।

और इस post को अपने दोस्तों तक watsapp , facebook में share करे , ताकी वे भी इस service का फायदा ले सके। धन्यवाद। और हमारे website को free में Subscribe करे।

DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application

DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम एक application लिखने वाले हैं Deputy Commissioner को . जिसका टाइटल है - ( DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application )

application to deputy commissioner


यदि आप भी deputy commissioner को application लिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े , इसमें deputy commissioner को application लिखने का तरीका और उदाहरण बताया गया है .

APPLICATION TO DEPUTY COMMISSIONER

Deputy Commissioner Application 1 : Offline EWS Annexure format बनाने के सम्बन्ध में .

सेवा में ,

श्रीमान उपआयुक्त पदाधिकारी महोदय

धनबाद , ( झारखण्ड )

विषय :-  Offline EWS Annexure format बनाने के सम्बन्ध में .

महाशय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन कुमार , पता - गोमोह , पोस्ट - हेरना , थाना -हेरना , जिला -धनबाद का निवासी हूँ . मैं SSC GD 2022 का एक अभ्यार्थी हूँ  जिसकी परीक्षा तथा फिजिकल मैंने पास कर लिया है तथा अगला चरण ( DV/DME) DOCUMENT VERIFICATION तथा MEDICAL EXAMINATION है , जिसके लिए मुझे SSC के निर्देनुसार जारी EWS ANNEXURE FORMAT को OFFLINE कराने की आवश्यकता है .

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरा OFFLINE EWS ANNEXURE FORMAT बनाने की कृपा करें . इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा .

आपका विश्वासी

नाम - सोहन कुमार

पिता - रमेश कुमार

पता - गोमोह , धनबाद  (झारखण्ड ) 266325

दिनांक   -

हस्ताक्षर -

Deputy Commissioner Application 2 : भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र बनाने हेतु

सेवा में ,

श्रीमान उपआयुक्त पदाधिकारी महोदय

धनबाद , ( झारखण्ड )

विषय :- भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र बनाने हेतु

महाशय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन कुमार , पता - गोमोह , पोस्ट - हेरना , थाना -हेरना , जिला -धनबाद का निवासी हूँ . मेरा भारतीय रेलवे में दस्तावेज सत्यापन हेतु भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी है .

अतः श्रीमान से निवेदन है कि भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र जल्द से जल्द देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा .

आपका विश्वासी

नाम - सोहन कुमार

पिता - रमेश कुमार

पता - गोमोह , धनबाद  (झारखण्ड ) 266325

दिनांक   -

हस्ताक्षर -

Deputy Commissioner Application 3  : प्रशाशनिक सुधार हेतु

सेवा में ,

श्रीमान उपआयुक्त पदाधिकारी महोदय

धनबाद , ( झारखण्ड )

विषय :- प्रशाशनिक सुधार हेतु

महाशय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन कुमार , पता - गोमोह , पोस्ट - हेरना , थाना -हेरना , जिला -धनबाद का निवासी हूँ .

मुझे पके  क्षेत्र में सहयोग करने का अवसर प्राप्त करने की उम्मीद दे।

मैं विस्तार से अनुभव रखता हूँ और [विस्तार से बताएं कि आप किस प्रकार के प्रसासनिक सुविधाओं को खोज रहे हैं और किस तरह से यह आपकी कार्य प्रवृत्ति, सुविधा और प्रशासनिक को सुधार करेगा]।

मैंने [अपने पिछले कार्य/अनुभव/योग्यता] से समाज में बोहोत मदद किये हैं और अनेक अनुभव प्राप्त किये हैं । मैं [विवरण संलग्न करें, यदि आवश्यक हो, जैसे अधिकारिक दस्तावेज़, सर्टिफिकेट, संदर्भ, आदि]।

मुझे आपके संगठन में कार्य करने का मौका मिलने पर गर्व होगा और मैं विश्वसनीयता, सत्यनिष्ठा, और पुरे लगन से  मानकों का पालन करने का वादा करता हूँ।

कृपया मेरी आवेदन को समीक्षा करें और मुझे अपने संगठन में संचालनिक सुविधा के लिए चयनित करें। मैं अपने क्षेत्र के लिए नवीनतम प्रगति के साथ आपके संगठन के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर हूँ।

आपका विश्वासी

नाम - सोहन कुमार

पिता - रमेश कुमार

पता - गोमोह , धनबाद  (झारखण्ड ) 266325

दिनांक   -

हस्ताक्षर -


यह भी जाने :-

 

Applicaton To Deputy Commissioner In English : For Offline EWS Annexure Format

To,

The Deputy Commissioner

[Address] [City, State, PIN]

Subject: Request for Offline EWS Annexure Format

Respected sir,

I hope this letter finds you in good health and high spirits. I am writing to bring to your attention my request for an offline EWS annexure format.

I am aware that the EWS annexure format is typically available online for applicants to fill out and submit electronically. However, due to certain constraints, I am unable to access the online platform at the moment. Therefore, I kindly request your assistance in providing me with an offline EWS annexure format that I can fill out manually and submit as per the required procedure.

As an eligible candidate belonging to the EWS category, I am keen to apply for the benefits and opportunities provided by the government. The offline annexure format would greatly facilitate my application process and ensure that I can avail the benefits I am entitled to.

Thank you for considering my request, and I express my gratitude for your support and cooperation in this matter. If there are any further instructions or documents required from my end, please let me know, and I will comply promptly.

I look forward to a positive response and the opportunity to complete the application process using the offline EWS annexure format.

Thank you for your attention.

Sincerely,

Name - Sohan Singh

Address - At- Gomoh, P.O -  Herna , P.S - Gomoh

Dist - Dhanbad ( Jharkhand )

Date -

Sign -

 

तो दोस्तों यह थी जानकारी ( DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application ) लिखने के बारे में . मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी , यदि आप किसी अन्य विषय पर deputy commissioner को आवेदन लिखना चाहते हैं तो हमें जरूर बताये . हम आपके लिए आवेदन जरूर लिखेंगे .

धन्यवाद .

यह भी जाने :-

 

 

बहन को पत्र लिखे - बहन के लिए सभी पत्र

बहन को पत्र लिखे - बहन के लिए सभी पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज का पोस्ट है ( बहन को पत्र लिखे - बहन के लिए सभी पत्र ) इसमें हम जानेंगे कि बहन को पत्र कैसे लिखते हैं , बहन को पत्र लिखने का format क्या होता है ? और साथ में हम (बहन के लिए सभी पत्र) लिखेंगे जो ज्यादातर काम में आते हैं . तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आपको सभी पत्र मिल जायेंगे .

bahan ko patra likhe


बहन को पत्र लिखने का format

[आपका नाम]
[आपका पता]
[दिनांक]

[आपकी बहन का नाम]
[उनका पता]

प्रिय [आपकी बहन का नाम],

[शुरुवाती लाइन या शुभकामना]

[पैराग्राफ 1: अपने भावनाओं को अपनी बहन की ओर व्यक्त करें और बताएं कि वह आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है।]

[पैराग्राफ 2: अपनी कुशलता के बारे में बताये और यादों के बारे में बात करें  जिसे आप दोनों ने साझा किया है या फिर उनकी हालिया उपलब्धियों की सराहना करें।]

[पैराग्राफ 3: उनके वर्तमान स्थिति या संघर्ष के लिए अपने समर्थन और प्रोत्साहना दें।]

[पैराग्राफ 4: आप दोनों में कितना लगाव /प्यार है उसके बारे में बताये और बताएं कि आप दोनों के रिश्ते को कितना मूल्य देते हैं।]

[क्लोजिंग लाइन या विदाई]

तुम्हारा प्रिय,
[आपका नाम]


बहन को पत्र लिखे

प्रिय बहन ,

मुझे उम्मीद है कि जब आप इस पत्र को पढ़ रहे होंगे तो आपको बोहोत खुशी महसूस हो रही होगी। मैं आपको बताना चाहता था कि आप मेरे लिए बहुत खास हैं। आप सिर्फ मेरी बहन ही नहीं, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं, जिस पर मैं भरोसा कर सकता हूं और किसी भी चीज के बारे में बात कर सकता हूं।

जैसे-जैसे हम बड़े हुए हैं, हमने साथ में बहुत मस्ती की है। आप हमेशा  मुझे प्यार देते हैं और ज़रूरत पड़ने पर मेरी मदद करते हैं। जब मैंने अच्छा किया तो आपने मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे साथ जश्न भी मनाया!

आपने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं वास्तव में आपसे बहुत खुश और प्रभावित हूं, भले ही चीजें कठिन थीं। आपने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे, जिससे मुझे आप पर वाकई गर्व है। आप मजबूत हैं और आपने मुझे बहुत प्रेरित किया है।

जैसे-जैसे हम जीवन से गुजरते हैं, मैं हमेशा आपके लिए खड़ा रहूंगा। मैं आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं और आपको कभी नहीं छोड़ूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, इसे शब्दों में बयां भी नहीं किया जा सकता।

अपना ध्यान रखें और संपर्क में रहना न भूलें।

आपका प्यारा,
[अप का नाम]


IMAGE -बहन को पत्र लिखे

letter to sister in Hindi

 

यह भी जाने :-


बहन को बधाई पत्र लिखे

प्रिय [आपकी बहन का नाम],

मुझे आप पर गर्व है! आपने वास्तव में कड़ी मेहनत की और इसका फल आपको मिला है। आपने बहुत अच्छा काम किया है और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आपने कितना सुधार किया है। शाबाश, छोटी बहन!

आपने अपनी कड़ी मेहनत से upsc की परीक्षा पास कर ली है . हम सभी परिवार वाले आपको बधाई दे रहे हैं .

आपने बहुत अच्छा काम किया है और वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यदि आप सकारात्मक बने रहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं, तो आप जीवन में जरूर अच्छा करेंगे, और सबका नाम रोशन करेंगे .

अच्छा काम! आपने एक काम पूरा किया, अब समय आ गया है कि आप अगले लक्ष्य पर ध्यान दें और सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें।

आपका भाई

(अपना नाम लिखे )


Letter to elder sister in Hindi language

प्रिय [आपकी बड़ी बहन का नाम],

मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं ताकि आप जान सकें कि मैं आपको  कितना प्यार करता हूं और आपके लिए कितना आभारी हूँ । आप मेरी जिंदगी में एक बड़ा सहारा हो जो हमेशा मेरे साथ होते हो।

मैं आपके साथ अपनी जिंदगी के सभी पलों को साझा करना चाहूंगा। आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरी हो जाएगी। आप हमेशा मेरे साथ होते हैं जब मुझे आपकी जरूरत होती हूं और मुझे आपके साथ होने पर बहुत खुशी होती है।

मैं जानता हूं कि आपने हमेशा मेरे लिए सही राह चुनी है और मुझे अच्छे संस्कार दिए हैं। मैं आपके सभी उपहारों, प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।

मुझे उम्मीद है कि मैं आपको मेरे जीवन में एक बड़ी बहन के रूप में गर्व होगा।

धन्यवाद और प्रेम,
[आपका नाम]


Letter to sister for Raksha Bandhan in Hindi language

प्रिय बहन शालिनी ,

आज रक्षाबंधन के अवसर पर मैं आपको शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। रक्षाबंधन हमारे रिश्ते का त्योहार है जो हमें एक दूसरे के प्रति अपने बंधन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

आप मेरी एकलव्या बहन हैं जो हमेशा मेरे साथ होती हैं जब मुझे आपकी जरूरत होती हूं। मैं आपके सभी उपहारों, प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। आपने हमेशा मेरे साथ सुख और दुःख में साथ निभाया है।

आज मैं अपने हाथों में राखी बंधवाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह राखी न केवल हमारे बंधन को मजबूत बनाएगी बल्कि मेरी आपकी रक्षा के लिए एक प्रतीक भी होगी। मैं आपकी हमेशा रक्षा करूंगा और आपके समस्त सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा सहायता करूंगा।

आप एक ऐसी बहन हो जिसे हर भाई की चाहत होती है। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं और आपके साथ अपनी जिंदगी के हर पल को साझा करना चाहता हूं। रक्षाबंधन के अवसर पर मैं आपके लिए शुभकामनाएं भेजता हूं और आपके समस्त सपनों को पूरा करने के लिए आपके साथ हमेशा सहायता करने के लिए तैयार रहूंगा।

आपका प्रिय भाई ,
रमेश


Letter to sister for birthday in Hindi language

प्रिय बहन,

आपका जन्मदिन हम सभी के लिए बहुत खास होता है। आज आपके जन्मदिन पर मैं आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूँ।

आप मेरी जिंदगी के सबसे खास लोग हैं और मेरे लिए आपकी उपस्थिति बहुत मायने रखती है। आप हमेशा मेरे साथ खुशियों और दुखों में साझा हुए हैं और मुझे हमेशा सही राह दिखाती हैं।

आप एक बहुत ही मेहनती, उत्साही और साहसी इंसान हैं। आपकी सफलता और उत्तेजना हम सभी के लिए एक मिसाल है। मैं आशा करता हूँ कि आप दीर्घायु होंगी और खुशियों से भरी जिंदगी बिताएंगी।

आज आपके जन्मदिन पर मैं आपसे एक विशेष अनुरोध करना चाहूँगा। कृपया हमेशा मुस्कुराते रहें और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहें। आपकी सफलता के लिए मैं हमेशा प्रार्थना करता हूँ।

आपका भाई,

[अपना नाम]


Letter to sister for wedding in Hindi language

प्रिय बहन,

आज तुम्हारी शादी होने जा रही है और मैं अत्यंत खुश हूँ कि मेरी प्यारी बहन अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है। यह एक बहुत ही खुशनुमा पल है जो हम सब भाई-बहन के लिए अविस्मरणीय होता है।

तुम एक बहुत ही दिलकश, समझदार और समर्पित इंसान हो। तुम्हारी खुशियों में हमेशा हमारा हिस्सा बना रहेगा और हम हमेशा तुम्हारे साथ होंगे।

मैं आशा करता हूँ कि तुम एक सुखी और समृद्ध जीवन बिताओगी। तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे सफलता के लिए हमेशा प्रार्थना करता हूँ और तुम अपने नए जीवन में खुश रहोगी। तुम्हारा पति और तुम एक दूसरे के साथ हमेशा प्यार और सम्मान के साथ रहो।

आज तुम्हारी शादी का दिन है और मेरी प्यारी बहन, मैं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। तुम एक खुशनुमा और सफल जीवन की शुरुआत करने जा रही हो। मैं तुम्हारे सफल जीवन के लिए हमेशा प्रार्थना करूंगा।

तुम्हारा भाई,

[अपना नाम]

तो दोस्तों यह थी पोस्ट ( बहन को पत्र लिखे - बहन के लिए सभी पत्र ) . मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी . यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताये . धन्यवाद .

यह भी जाने :-

Consent Form कैसे भरें - How To Fill Consent Form

Consent Form कैसे भरें - How To Fill Consent Form

  

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आपके   सामने एक बार फिर से लेकर आये है नया पोस्ट जिसका नाम है (SBI) Consent Form कैसे भरें? How To Fill Consent Form। इस पोस्ट में हम आपको SBI की Consent Form को कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर अपने Form को फील कर सकते हैं।

अब मैं आपको बता दूं कि Consent का मतलब होता है कि सहमति करना। कोई ऐसा काम जिससे कोई अपनी बात  बैंक के सामने रख रहा हो  या फिर सहमति ले रहा हो वह  Consent कहलाता है।

Consent के अंतर्गत बहुत से Form आते हैं जिसमें हम आपको  कुछ ही फॉर्म के बारे में बताने वाले हैं। Consent के अंतर्गत आने वाले फॉर्म जैसे KYC Form, Aadhaar Card से लिंक Form, Joint Account Form, ETC Form आते हैं।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको केवल KYC Form, Aadhaar Card से लिंक Form, इन दोनों Form के बारे में संपूर्ण जानकारी  देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़ें।

तो हम आपको सबसे पहले SBI KYC फॉर्म ,कैसे भरा जाता है उसके बारे में बताने वाले हैं।

 
sbi consent form kaise bhare


ये भी जाने :-


SBI KYC Consent फॉर्म कैसे भरें

SBI KYC फॉर्म या फिर किसी भी बैंक के KYC फॉर्म को क्यों भरना पड़ता है? मैं आपको पहले उसके बारे में बता दूं।

SBI या फिर कोई अन्य बैंक अपने ग्राहक के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहता है इसलिए उसको KYC फॉर्म भरना पड़ता है या फिर इसका एक कारण और है कि यदि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, अब उसे फिर से चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको  KYC Form भरना पड़ता है।

sbi kyc form

 

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि आपको अब जो भी फील करना होगा आपको एक छोटे-छोटे बॉक्स में करके फील करना होगा और एक बॉक्स में मात्र 1 वर्ड ही लिखना होगा और सारे वर्ड आपको कैपिटल लेटर में ही लिखना है।

PERSONAL DETAILS

पर्सनल डिटेल्स में सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना होगा और आपको अपना नाम छोटे-छोटे बॉक्स करके आपको तीन बॉक्स मिलेंगे एक रैक्टेंगल शेप में जिसमें पहला होगा का फर्स्ट नेम फर्स्ट नेम का मतलब है कि उसमें अपना पहला नाम लिखेंगे।

फिर उसका बीच में आपका मिडिल नेम होगा और थर्ड में लास्ट नाम होगा। जिसमें आपको एग्जांपल के तौर पर बता दूं कि अगर आपका नाम सुमित कुमार है तो आपका फर्स्ट नेम इज सुमित लिखा जाएगा मिडिल नाम में कुछ नहीं लिखा  जाएगा और लास्ट में  कुमार लिखा जाएगा।

उसके बाद आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है , फिर आपकी marital status यानि आपकी शादी हुयी है की नहीं , उसमे tick करना है , फिर अपना जन्म तिथि यानि date of birth लिखना है . फिर आपको Nationality चुनना है की आप भारत से है या विदेश से हैं .

फिर आपको अपना PAN और आधार कार्ड नंबर देना है .

ADDRESS DETAILS

1 . इसमें आपको current address देना है . यानि वर्तमान समय में आप जहां रह रहे हैं

२.  आप जहां रह रहे हैं उसका proof ज़ेरोक्स करके देना है , जैसे बिजली का बिल , हाउस बिल इत्यादि .

3.  इसमें आपको अपना contact details देना है , मोबाइल नंबर , ईमेल id  इत्यादि .

4. इसमें आपको अपना permanent address लिखना है , जहां आप हमेशा से रहते हैं , या जहां आपका गांव है .

5. इसमें permanent address का proof देना है , इसके लिए भी आप बिजली का बिल , हाउस बिल , आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं .

OTHER DETAILS

इसमें आपको ज्यादा नहीं , आपको अपनी कमाई के बारे में बताना है ,1 . आपकी सालाना कमाई कितनी है ? २ . या  आपकी कुल कमाई कितनी है .

फिर आपको अपने रोजगार के बारे में बताना है .

 

CONTACT DETAILS

कांटेक्ट डिटेल्स में आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसमें पहला होगा टेलीफोन फोन ब्रैकेट में ऑफ, टेलीफोन रेस, और तीसरे में मोबाइल नंबर और चौथे वाले में ईमेल आईडी एड्रेस आपको देना होता है।

तो आप ही जानते हैं इस जमाने में कौन टेलीफोन यूज कर रहा है तो हम उसको छोड़ देना है और मोबाइल नंबर लिख देना है और साथ ही में ईमेल आईडी तो सबका होता है यह तो जरूर आपका भी होगा तो उसको भी यहां पर हम लोग फील कर देंगे।

 DECLARATION

अब इसी के जस्ट नीचे आपको एप्लीकेशन डिक्लेरेशन देखने को मिलता है जो कि इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला डेट और दूसरा प्लेस तो आप जिस दिन इस फॉर्म को जमा करने जाएंगे उस दिन का डेट इसमें आपको फिल अप कर देना है।

और आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम प्लेस वाली स्थान में लिख देंगे। और अपना sign कर देना है .

 FOR OFFICE ONLY

एप्लीकेशन डिक्लेरेशन के नीचे आपको अटेस्टेशन / फॉर ऑफिस यूज़ ओनली देखने को मिलता है तो इसका मतलब यह होता है कि अब इसके नीचे आपको कुछ फिल अप करना नहीं होता है यह सब काम अब बैंक वाले करेंगे.

आपको एक बात का ध्यान रहे कि आपने अभी तक जितना भी फील किया हो आधार कार्ड से या फिर जिस से भी हो आप उससे मैच जरूर कर लें ताकि आपको बैंक में जाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।


CONSENT FORM FOR NRI CUSTOMERS

sbi consent form page 1




 
sbi consent form page 2


निष्कर्ष : Consent Form कैसे भरें

हमें उम्मीद की आज की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने आपको SBI कंसेंट फॉर्म कैसे भरें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी हैं। जिसमें हमने आपको SBI केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दिया है।

जिसके अंतर्गत पर्सनल डिटेल, एडिफिकेशन इंफॉर्मेशन, करंट या फिर परमानेंट ऐड्रेस, इत्यादि के बारे में हमने आपको बताया है। यदि इस पोस्ट में आपको किसी प्रकार की कहीं भी त्रुटि नजर आती है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!


यह भी जाने :-

 

Letter For Insurance Recovery in Hindi English

Letter For Insurance Recovery in Hindi English

  

(Letter For Insurance Recovery in Hindi English ) जब भी आप कभी किसी चीज या सामान ( जैसे कार, बाइक, घर, मोबाइल फोन इत्यादि) का insurance करवाते हैं, तो आप आने वाले समय में अगर यह चीजें आपकी खो जाएं या ख़राब हो जाए तो आप इनकी इंश्योरेंस राशि प्राप्त कर सकते हैं। यानी जितनी कीमत की वह चीज आपको प्राप्त हुई है , इतनी ही कीमत आपको insurance कंपनी उस चीज की दे देगी।

आइए आज की पोस्ट में हम आपको ऐसी सैंपल देंगे जिससे अगर आपका फोन या फिर कोई भी सामान चोरी होता है या खराब हो जाता है, तो आप इंश्योरेंस कंपनी को, इंश्योरेंस लेने के लिए कैसे ऑफिशियल रूप में एप्लीकेशन लिखेंगे। हमें नीचे आपको कुछ सैंपल दे रहे हैं, जिसको देखकर आपको हूबहू ऐसे ही अपनी application लिख सकते हैं।


Sample 1: Letter for Insurance Recovery in Hindi

सेवा में,
श्रीमान योगेश प्रताप
डायरेक्टर
एलआईसी कंपनी, हैदराबाद

दिनांक: 23/08/2024

विषय: सामान चोरी के लिए इंश्योरेंस प्राप्त करने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मेरी किराना दुकान है जिसका मैंने इंश्योरेंस आने वाले 5 साल के लिए करा रखा है। इसका पॉलिसी नंबर XXXXX है। कल रात मेरी दुकान से काफी सामान चोरी हो गया है। जिसकी रिपोर्ट मैंने नजदीकी थाने में भी लिखवा दी है। साथ ही इसकी एक कॉपी मैं अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ, क्योंकि कंपनी के नियमों में चोरी होने पर भी इंश्योरेंस खबर दिया जाता है।

इसलिए आपसे निवेदन है, कि मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

भवदीय
मनमोहन सिंह
पता: सरदार पटेल रोड, बेगमपेट, हैदराबाद, तेलंगाना 500034
पॉलिसी नंबर: XXXXX
नंबर: 7852XXXX7542


Sample 2: Letter For Insurance Recovery in English

To,
Mr. Yogesh Pratap
Director
LIC Company, Hyderabad

Date: 23/08/2024

Subject: For obtaining insurance for stolen goods.

Sir,
It is a humble request that I have a grocery shop which I have got insured for the coming 5 years. Its policy number is XXXXX. Lots of stuff was stolen from my shop last night. Whose report I have also written in the nearest police station. Also, I am enclosing a copy of this with my application form, because in the rules of the company, insurance is reported even if there is a theft.

So I requested you to kindly accept my application. It will be so kind of you.

Thank you!

Sincerely
Manmohan Singh
Address: Sardar Patel Road, Begumpet, Hyderabad, Telangana 500034
Policy Number: XXXXX
Number: 7852XXXX7542


Also read :-


Sample 3: Letter for insurance recovery in Hindi

सेवा में,
श्रीमान नरेंद्र त्यागी
मैनेजर
भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
गाजियाबाद

दिनांक: 12/08/2024

विषय: आई-फ़ोन चोरी होने की वजह से इंश्योरेंस क्लेम प्राप्ति के लिए।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम अंकित सिंह है। मैंने आपकी कंपनी से आईफोन का इंश्योरेंस करवाया है। जो कि अगले 2 साल तक के लिए वैलिड है। इसका पॉलिसी नंबर CCCCCC है। परसों रात ट्रेन से आते वक्त मेरा आईफोन चोरी हो गया है। मैंने अपना आईफोन बहुत ढूंढा, लेकिन मुझे कहीं भी नहीं मिला है। मैंने आईफोन चोरी होने के संबंध में नजदीकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। जिसकी एक प्रति आपको मैं एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दे रहा हूँ।

अतः आपसे निवेदन है, कि मेरी दी गई एप्लीकेशन पर विचार कीजिए और मुझे मेरा आईफोन का क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

पता: कवि नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 201001
पॉलिसी नंबर: CCCCCC


Sample 4: Letter for insurance recovery in English

To,
Mr. Narendra Tyagi
manager
AXA Life Insurance of India
Ghaziabad

Date: 12/08/2024

Subject: For getting insurance claim due to theft of iPhone.

Sir,
This is a humble request that my name is Ankit Singh. I have got my iPhone insured by your company. Which is valid for the next 2 years. Its policy number is CCCCCC. My iPhone was stolen while coming from the train the night before. I looked for my iPhone a lot, but I can’t find it anywhere. I have also lodged a report at the nearest police station regarding the theft of the iPhone. A copy of which I am giving you along with the application form.

So you are requested to consider my given application and please give me the claim of my iPhone. It will be so kind of you.

Thank you!

Address: Kavi Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201001
Policy Number: CCCCCC


Sample 5: Letter for Insurance Recovery in Hindi

सेवा में,
श्रीमान अनुज मल्होत्रा
डायरेक्टर
मारुति सुजुकी
दिल्ली

दिनांक: 30/12/2024

विषय: इंश्योरेंस रिकवरी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम अश्वनी सिंह है। मैंने आपके शोरूम से 10 जनवरी 2024  को मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी ली थी। हालांकि इस गाड़ी का इंश्योरेंस अगले 2 साल तक वैलिड है। जिसकी रिसिप्ट भी मैं आपको अपनी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न कर रहा हूँ। मैं पिछले हफ्ते देहरादून जा रहा था। तभी रास्ते में मेरी गाड़ी को ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसने मेरी तो जान बच गई। लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इस संबंध में मैंने नजदीकी पुलिस थाने में ट्रक वाले के खिलाफ एप्लीकेशन भी दी है।

अतः आपसे निवेदन है, कि आप घटनास्थल पर अपने अधिकारियों को भेज कर मेरी गाड़ी की स्थिति को देखकर इंश्योरेंस क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
अश्वनी सिंह

पता: सेल प्वाइंट, डी 48/118 मिसिर पोखरा, गिरजाघर क्रॉसिंग, गोदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221001
पॉलिसी नंबर: ABCD12234
गाड़ी नंबर: UP65ATXXXX


Image :- Letter for Insurance Recovery in Hindi